बाड़मेर हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये।उज्जवल
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर बाड़मेर ,किरण सेवा संसथान ,कृष्णा संसथान और इंदिरा नगर मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत इंदिरा नगर में जागरूकता शिविर का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ,समाज सेवी धन सिंह मौसेरी ,आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और पार्षद अमर सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित किया गया ,समारोह में लोक कलाकार जमाल खान एन्ड पार्टी ने स्वच्छता गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर संबक दिल जीत लिया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उज्जवल ने कहा की स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। सभी को ये समझना चाहिये कि खाने और पानी की तरह ही स्वच्छता भी बेहद आवश्यक है। बल्कि, हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये। हम केवल तभी स्वस्थ रह सकते है जब हम सब कुछ बहुत सफाई और स्वास्थ्यकर तरीके से लें। बचपन सभी के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है जिसके दौरान स्वच्छता की आदत में कुशल हो सकते है जैसे चलना, बोलना, दौड़ना, पढ़ना, खाना आदि अभिभावक के नियमित निगरानी और सतर्कता के साये में हो।
उन्होंने कहा की स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतु जानवरों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता, और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये।
येसुरेश कुमार दाधीच ने कहा की स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, समाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ रखता है। सभी के साथ मिलकर लिया गया कदम एक बड़े कदम के रुप में परिवर्तित हो सकता है। जब एक छोटा बच्चा सफलतापूर्वक चलना, बोलना, दौड़ना सीख सकता है, और यदि अभिभावक के द्वारा इसको बढ़ावा दिया जाए तो वो बहुत आसानी से स्वच्छता की आदत को बचपन से ग्रहण कर सकता है। तर्जनी के द्वारा माता-पिता अपने बच्चे को चलना सीखाते है क्योंकि ये पूरे जीवन को जीने के लिये बहुत जरुरी है। उन्हें जरुर समझना चाहिये कि स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिये भी बहुत जरुरी होता है इसलिये उन्हे अपने बच्चों में साफ-सफाई की आदत को डालना चाहिये। अपने बच्चों में स्वच्छता को लाना एक बड़ा कदम होगा। अत: अब पूर्ण स्वच्छता हमसे बहुत दूर नहीं है। ये केवल एक पीड़ी से 4 से 5 साल दूर है क्योंकि आधुनिक काल में हमारे छोटे से बच्चे बहुत समझदार है सभी चीजों को समझने के लिये।
आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा की अपने भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये। हमे साबुन से नहाना, नाखुनों को काटना, साफ और इस्त्री किये हुए कपड़े आदि कार्य रोज करना चाहिये। घर को कैसे स्वच्छ और शुद्ध बनाए ये हमें अपने माता-पिता से सीखना चाहिये। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिये ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैले। कुछ खाने से पहले और खाने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिये। हमें पूरे दिन साफ और शुद्ध पानी पीना चाहिये, हमें बाहर के खाने से बचना चाहिये साथ ही ज्यादा मसालेदार और तैयार पेय पदार्थों से परहेज करना चाहिये।
समाज सेवी धन सिंह मौसेरी ने कहा की हमारे स्वस्थ जीवन शैली और जीवन के स्तर को बनाए रखने के लिये स्वच्छता बहुत जरुरी है। ये व्यक्ति को प्रसिद्ध बनाने में अहम रोल निभाती है। पूरे भारत में आमजन के बीच स्वच्छता को प्रचारित व प्रसारित करने के लिये भारत की सरकार द्वारा कई सारे कार्यक्रम और सामाजिक कानून बनाए गये और लागू किये गये है। हमें बचपन से स्वच्छता की आदत को अपनाना चाहिये और पूरे जीवन भर उनका पालन करना चाहिये। एक व्यक्ति अच्छी आदत के साथ अपने बुरे विचारों और इच्छाओं को खत्म कर सकता है।
कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की घर या अपने आसपास में संक्रमण फैलने से बचाने और गंदगी के पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि गंदगी को केवल कूड़ेदान में ही डाले। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसके महत्व और फायदो को समझना चाहिये। हमें भारत को स्वच्छ रखने की कसम खानी चाहिये कि न तो हम खुद से गंदगी करेंगे और किसी को करने देंगे।कार्यक्रम को महेश पनपालिया ,आदिल खान ,दलपत सिंह राठौड़ ,रमेश सिंह इंदा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मैदान सिंह सिसोदिया ,ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई ,इस अवसर परछगन सिंह चौहान , पुखराज गौड़ ,रावत सिंह सांखला ,जेठानंद खत्री ,जय श्री खत्री ,डॉ हितेश चौधरी ,जय परमार ,किशनदान ,सवाई सिंह जैसिंधर ,बाबु सिंह सांखला ,थानाराम चौधरी ,ओमनाथ ,रुगराज गौड़ ,सेवानंद खत्री ,जेठूदान चरण सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें