शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल



बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छ अभियान के बाद आम जन मंे सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। खासकर महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। यह बात पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी छगनलाल जाटोल ने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्था तथा पुराना जटिया मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत पुराना जटिया वास मंे महेश पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

इस दौरान जाटोल ने कहा कि इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमंे अपने मौहल्ले की सफाई स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। सभी ऐसा सोच कर कर्म करना आरंभ कर दे तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रांे मंे कचरा पाइंट बढाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्हांेने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैक्सी की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिलाआंे को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महेश पनपालिया ने कहा कि शौच जाने के बाद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लोग अपने हाथ एवं लोटा रेत से साफ करते है जो गलत है। रेत मंे वे बैक्टिरियां होते है जो बीमारियांे को बढावा देते है। उन्हांेने कहा कि ऐसा नहीं करें। साबून से हाथ धोना सही है। उन्होंने कहा कि घरांे मंे महिलाएं छोटी-छोटी बातांे को ध्यान रखकर स्वच्छता मंे अपना योगदान दे सकती है। इस दौरान रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति बाड़मेर शहर मंे जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह महिलाएं काफी तादाद मंे आगे आ रही है। उन्हांेने कहा कि घर का कचरा सड़क या नाली मंे फैंकने से महिलाएं परहेज करें। इस अवसर आदिल खान ने कहा कि पिछले एक माह मंे शहर मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान सफलतापूर्वक गु्रप द्वारा संचालित की जा रही है। लोग इसे सकारात्मक ले रहे है। श्रमदान के लिए वार्डवासी आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक सोच का आगाज है। समारोह को राजाराम, महेन्द्रसिंह तेजमालता, आसाराम, जमाल खान, सुरेश जाटव ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे को रमेशसिंह इंदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया। लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर आमजन को प्रभावित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें