सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत - 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत 
- 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल 
- दिपावली बनी काला दिन 
- टिप्पन में फोड़ रहे थे पटाखा 

]दीपावली के पर्व पर टेकरा गांव के पास स्थित भाखरराम मेघवाल की ढाणी में उसके 2 पुत्र पटाखे छोडकर दीपावली की खुशियां मना रहे थे कि वहीं दोनो दोनो भाईयों ने मिलकर  एक स्टील का टिप्पन में बडा फटाका रखकर उसको चिनगारी दे दी जिससे धमाके के साथ ही स्टील का बर्तन फट गया व उसके टुकडे टुकडे हो गये । पटाखे के पास बैठे दोनो भाईयो के शरीर में स्टील के बर्तनो के टुकडे घुस गये जिससे एक भाई 15 वर्षीय महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा भाई 12 वर्षीय जितेन्द्र  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा उसका उपचार जारी किया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें