शनिवार, 29 अक्तूबर 2016

पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवाली

पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवालीPHOTOS: पाकिस्तान में मंदिर से लेकर सड़कों तक ऐसे मनाई जाती है दिवाली
.इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमाओं पर जमकर गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय जवान भी दोगुनी ताकत से जवाब दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के 15 रेंजर मारे गए हैं। वहीं, भारत का एक सैनिक शहीद हुआ है। पाकिस्तान के सिंध में बाजार सजे हुए हैं...

हालांकि, इसके बावजूद भी दोनों मुल्कों में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के हिंदू बहुल्य इलाके सिंध में बाजार सजे हुए हैं। पीएमएल-एन के हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वांकवान ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी यहां दिवाली का जश्न दिखाई दे रहा है।

वांकवानी और पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू कम्युनिटी के लोगों ने इस मौके पर दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्ते की ख्वाहिश जाहिर की है। वांकवान आगे कहते हैं कि दीपावली का पर्व हमेशा सभी के खुशी का संदेश लेकर आता है। हमेशा विश्वास है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच का तनाव खत्म हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें