सोमवार, 31 अक्तूबर 2016

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत
टोंक।टोंक में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, एक नवजात व ड्राइवर है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो आगे से पूरी पिचक गई। जानिए कैसे हुआ हादसा .....




- टोंक की रहने वाली सोना (25) पत्नी खुशीराम जाट ने धनतेरस पर टोंक के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।

- मेंदवास थाना के संडीला गांव की रहने वाली सोना डिलीवरी के बाद बोलेरो से अपने पीहर आकोड़िया गांव जा रही थी।

- बोलेरो में सोना की मां गडूली (50) पत्नी बद्रीलाल जाट निवासी आकोड़िया व सोना की बुआ दाखिया की पूर्व सरपंच रामप्यारी (43) पत्नी हरहर जाट भी सवार थीं।

- बोलेरो टोंक-देवली एनएच-12 से गुजर रही थी।

- रास्ते में देवड़ा वास मोड़ पर अचानक ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण हट गया।

- इससे बोलेरो वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से पिचक गई।

- हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मदद को आ गए और बोलेरो में फंसे लोगों को गाड़ी से निकाला।

- लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।

- कुछ ही देर में पुलिस व एंबुलेंस भी आ गए।

- उन्हें टोंक के सआदत अस्पताल ले जाया गया।




सोना, मां व बुआ ने तोड़ा दम

- हादसे में सोना, उसकी मां गूडली व बुआ रामप्यारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- वहीं नवजात बच्ची, व ड्राइवर पंकज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया।

- सआदत अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने ड्राइवर व बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

ये पहुंचे अस्पताल

हादसे का पता चलते ही विधायक अजीत मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम विलास चौधरी अस्पताल पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें