शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा
काहिरा.मिस्र में बच्चों की सगाई का मामला सामने आया है। काहिरा में 12 साल के उमर की सगाई उसकी 11 साल की चचेरी बहन घारम से कर दी गई, क्योंकि वो एक दूसरे से प्यार करते थे। मिस्र में 18 साल से पहले शादी कानून के खिलाफ है। ऐसे में बच्चों की इस सगाई को लेकर एक्टिविस्ट में खासी नाराजगी है। वहीं, लड़के के पेरेंट्स इसे सही ठहरा रहे हैं। लोकल मीडिया में आई फोटोज ने मचाया हंगामा...

- काहिरा के रहने वाले नासिर ने बड़े बेटे की शादी के दौरान ही उमर की शादी का एलान किया और सगाई करा दी।

- नासिर के मुताबिक, दोनों बच्चों में एक दूसरे से प्यार करते थे और सगाई करना चाहते थे।

- लोकल मीडिया पर बच्चों की सगाई की फोटो आने के बाद से लोगों में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी है।

- सोशल एक्टिविस्ट्स इसे गैरकानूनी बता रहे हैं और मामले की जांच की डिमांड कर रहे हैं।

- महिलाओं के लिए बने सेंटर फॉर लीगल एड एंड काउंसिलिंग की चीफ ने घटना की रिपोर्ट की दर्ज की है।

- उन्होंने अटॉर्नी जनरल से घटना की जांच के लिए शिकायत की है और पेरेंट्स को अपराध के जिम्मेदार बताने को कहा है।

लड़के के पिता ने दी सफाई

- उमर के पिता नासिर सगाई की रस्म को जायज बताने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि कुछ भी गलत नहीं हुआ।

- उन्होंने मिस्र के अल वतन अखबार से कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ये सिर्फ सगाई थी, शादी नहीं।

- उनके मुताबिक, शादी के लिए कानूनी तौर पर सही उम्र होने के बाद ही इन दोनों की शादी कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें