कैसिनो सर्विस के लिए गोवा से आईं लड़कियां, लगने वाली थी करोड़ों की बाजी
नई दिल्ली.दिवाली से पहले पुलिस ने हाईप्रोफाइल कैसिनो पर छापा मारकर 8 लोगों को अरेस्ट किया। इनमें 4 लड़कियां भी शामिल हैं। कस्टमर्स को लग्जरी सर्विस देने के लिए गोवा से लड़कियों को दिल्ली लाया गया था। यहां लाखों रुपए के टोकन और विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिस फॉर्म हाउस में गैरकानूनी तरीके से कैसिनो चल रहा था, उसका मालिक एक पूर्व विधायक है। धनतेरस पर लगनी थी बाजियां...
- एडिशनल डीसीपी साउथ नुपूर प्रसाद ने बताया, ''नॉर्थ इंडिया में धनतेरस और दिपावली पर सट्टा खेलने का ट्रेंड है। इसीलिए कैसिनो की तैयारियां की गई थीं।''
- ''वसंतकुंज के कैसिनो में धनतेरस पर बड़ी बाजियां लगनी थीं। छापेमारी के दौरान 3 टेबल और 3000 टोकन बरामद किए गए। एक टोकन की कीमत 5000 रुपए तक है।''
- बता दें कि गोवा, सिक्किम और दमन को छोड़कर पूरे भारत में कैसिनो गैरकानूनी है।
फॉर्म हाउस में लड़कियां और शराब
- पुलिस के मुताबिक, ''कैसिनो मालिक गुलशन ने ढाई लाख रुपए महीने किराए पर फॉर्म हाउस लिया और कैसिनो को लग्जरी बनाया था।''
- ''प्लेयर्स को फैसिलिटी देने और गेम खिलाने के लिए गोवा के एक कैसिनों से 4 नेपाली लड़कियों को लाया गया था।''
- ''इस कैसिनो में ज्यादातर गुरूग्राम के बिजनेसमैन आते थे। विदेशी शराब की 85 बोतल अवैध रूप से लाई गई थीं।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें