पेट-दर्द होने पर नाबालिग पहुंची हॉस्पिटल, जांच में निकली गर्भवती:हॉस्पिटल में भर्ती; पड़ोसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पेट-दर्द होने पर नाबालिग पहुंची हॉस्पिटल, जांच में निकली गर्भवती:हॉस्पिटल में भर्ती; पड़ोसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
बाड़मेर राजस्थान बोर्ड की क्लास 12वीं की परीक्षा देने गई एक छात्रा(17) की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी जांच की गई। हालांकि जब मेडिकल चेकअप हुआ तो परिजन और डॉक्टर हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि नाबालिग 3 महीने की गर्भवती है।
मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके का है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महिला थाना इंचार्ज अमृत सोनी ने बताया- नाबालिग के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग ज्यादा पूछताछ करने की स्थिति में नहीं है। पूरे मामले की जांच महिला सैल एएसपी की ओर से की जाएगी। नाबालिग बच्ची फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है।
पुलिस के अनुसार- सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने पेट दर्द होने की शिकायत परिजनों को दी थी। परिजन सोमवार की दोपहर बच्ची को बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया। इसमें नाबालिग के 3 महीने के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सामने आई। हॉस्पिटल स्टाफ से मिली जानकारी पर पुलिस पहुंची और परिजनों से जानकारी जुटाई।
पुलिस ने परिजनों से रिपोर्ट देने के लिए कहा, लेकिन परिजनों की ओर से मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पर्चा बयान के बाद ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि लड़का नाबालिग के पड़ोस का ही रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार- पीड़िता का सोमवार को बोर्ड परीक्षा का पेपर था, इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की जानकारी सामने आई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें