चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:दोनों की मौत, दोनों बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:दोनों की मौत, दोनों बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
बाड़मेर काकाई भाई बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके ईटादा-अधरीम तला रोड़ मंगलवार को करीब 12 बजे की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को जब्त कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों के शवों को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार बुरहान का तला निवासी मोहनराम पुत्र सकीराम और उसका काकाई भाई अमेदाराम पुत्र मासिंगाराम दोनों शादी ईटादा से रिश्तेदारों अधरीम का तला जा रहे थे। इस दौरान इसी रोड पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मोहनराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमेदाराम गंभीर घायल होने पर धनाऊ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
धनाऊ थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया- मृतकों के शवों को धनाऊ हास्पिटल की मॉर्च्युरी शिफ्ट करवाया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार दोनों चचेरे भाई अपने रिश्तेदारों के वहां पर बाइक पर जा रहे थे। मृतक दोनों शादीशुदा है। मोहनराम सिलाई और अमेदाराम खेतीबाड़ी का काम करता था। अमेदाराम के चार बच्चे है। वहीं मोहनराम के एक लड़का व एक लड़की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें