बाड़मेर पुलिस की होली रही फीकी, एसपी ने किया डांस:जवानों ने लंबित मांगों के चलते किया बहिष्कार, अधिकारियों ने लगाए एक-दूसरे को गुलाल

 

बाड़मेर पुलिस की होली रही फीकी, एसपी ने किया डांस:जवानों ने लंबित मांगों के चलते किया बहिष्कार, अधिकारियों ने लगाए एक-दूसरे को गुलाल




धुलंडी के दूसरे दिन पुलिस के अधिकारियों और जवानों होली खेलने की परंपरा है। लेकिन इस बार बाड़मेर, बालोतरा में पुलिस की होली फीकी रही। जवानों ने इस बार अपनी मांगों को लेकर होली का बहिष्कार किया। इस वजह से पुलिस लाइन में एसपी, एएसपी, डीएसपी और थानाधिकारी की ओर से होली खेली गई। इस दौरान बाड़मेर एसपी ने अधिकारियों के साथ डीजे की धुन पर डांस किया। एसपी ने कहा कि होली और धुलंडी के दिन पुलिस के जवानों लगातार ड्यूटी करते है। इस वजह से धुलंडी के दूसरे दिन पुलिस होली मनाती है।


पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने होली खेली। जवान डीपीसी, वीकली छुट्‌टी, पे ग्रेड बढ़ाने सहित 11 सूत्री मांग लगातार कर रहे है। सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर पुलिस की होली का बहिष्कार किया। एसपी की ओर से पुलिस लाइन में होली खेलने के लिए सारे बंदोबस्त किए हुए थे। लेकिन पुलिस के जवान नहीं पहुंचने से पुलिस की होली का रंग फीका नजर आया। हालांकि बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी, डीएसपी और थानों के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ होली खेली।


पुलिस लाइन में ढोल की धुन पर पुलिस के अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान एसपी व पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।


डीजे की धुन पर लगाए एसपी व अधिकारियों ने ठुमके


पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने फिल्मी गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इसके बाद पुलिस थानाधिकारियों ने जमकर डांस किया। लेकिन इस बार जवानों ने होली में हिस्सा नहीं लेने से पुलिस लाइन में अधिकारी ही नजर आए।

टिप्पणियाँ