शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत




बाड़मेर जिले के सनावड़ा ग्राम पंचायत के सियाग पूरा गांव में शुक्रवार देर रात हीरो पत्नी रामराम 25 वर्षीय विवाहित अपने तीन मैडम बच्चो 5 वर्षीय धर्मेंद्र,3 वर्षीय रमेश और दो माह के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के समय घर पर कोई नही था।।विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला।शनिवार सुबह सदर पुलिस मौके पर पहुंची।शवो को टांके से बाहर निकाला गया।।शवो का पोस्टमार्टम कर प्रिंजनो को सुपुर्द किया जाएगा।।पुलिस थाना सदर ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू। कर दी है।।एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें