पंचम पद महोत्सव दीक्षा समारोह 07 मार्च से 09 मार्च तक
मुमुक्षु सेजल बोथरा व मुमुक्षु चित्रा पारख की भागवती दीक्षा 09 मार्च को महावीर वाटिका में होगी
खरतरगच्छाधिपति की निश्रा में होगा दीक्षा महोत्सव
दीक्षा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर
आयोजक पवन बोथरा बताया कि मुमुक्षु सेजल बोथरा व मुमुक्षु चित्रा पारख की भागवती दीक्षा 09 मार्च को खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के हाथो दीक्षा ग्रहण करेगी और परम पूज्य गुरूवर्या श्री हेमप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी कल्पलता श्रीजी म.सा. के साथ दीक्षा ग्रहण कर जीवन समर्पण करेगी व सम्पूर्ण दीक्षा के कार्यक्रम का लाभ पवनकुमार भंवरलाल आदमल बोथरा परिवार द्वारा लिया गया। बोथरा ने बताया कि त्रिदिवसीय दीक्षा महोत्सव के तहत 07 मार्च को प्रातः 06.30 बजे गुरूदेव का सामैया के साथ मंगल प्रवेश, प्रात 09.00 बजे श्री वर्धमान शक्रस्तव महाभिषेक, दोपहर 02.00 बजे विरति वेश का वधामणा, केशर छांटणा, कपड़े रंगना, हल्दी व रात्रि में 08.00 बजे मातृ-पितृ वंदनावली का कार्यक्रम जैन न्याति नोहरा प्रतापजी पोल के पास आयोजित होगा, 08 मार्च को प्रातः 07.00 बजे उपकरणों की छाब भरने की उमंग, प्रातः 08.00 बजे जैन न्याति नोहरे से पंचमपदे प्रस्थान की मुमुक्षुओं की वर्षाीदान यात्रा, दोपहर 02.00 बजे महिलाओं की सांझी, 03.00 बजे मुमुक्षुओं का संसार त्याग से पूर्व अंतिम वायणा, सायं 06.00 बजे बन्दोली, व रात्रि 08.00 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा, 09 मार्च को महावीर वाटिका में प्रातः 06.00 रजोहरण प्राप्त करने के लिए मुमुक्षुओं का मण्डप प्रवेश, प्रातः शुभ मुहुर्त में प्रवज्या विधि प्रारम्भ व रजोहरण प्रदान कर दीक्षा का कार्यक्रम होगा और दोपहर में 12.00 बजे सकल जैन समाज का संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन महावीर वाटिका में होगा। त्रिदिवयीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है और बाड़मेर शहर को तोरणद्वार व होर्ड़िगों से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आस पास के क्षेत्रों सहित अनेक नगरों से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें