शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा


 बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा 


ष्मेहबूब हत्याकाण्डष् का 1 माह व 08 दिन बाद पर्दाफाष, दो हत्यारे गिरफ्तार
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 09.09.2018 व 10.09.2018 की मध्यरात्रि को मानसिक रूप से बीमार शक्स मेहबूब पुत्र मुसेखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर मोमडन ग्राउण्ड में फैंकने की वारदात पर पूरे कस्बा में सनसनी फैल गई। जिस पर प्रार्थी श्री फिरोज पुत्र श्री मूंसेखां जी जाति मुसलमान निवासी वार्ड संख्या 33 गेमनागाजी दरगाह के पीछे बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि मेरा बड़ा भाई मेहबूब पुत्र मुसेखां पिछले 10-15 सालों से स्वभाव से भोला है जो दिनांक 09.09.2018 को सुबह 6.30 ए.एम. पर घर से बाहर चाय पीकर गया था। जो अक्सर रात को 11 से 12 बजे के दौरान वापस घर आता था। दिनांक 09.09.2018 को मैं रात को 8.00 बजे ही दवाई लेकर सो गया था। दिनांक 10.09.2018 को सुबह 7.00 बजे उठा तभी मेरे भाई सलीम ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेहबूब भाई की हत्या कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोमडन ग्राउण्ड में मेहबूब की लाश फैंक दी है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342 दिनांक 10.09.2018 धारा 302,201 भा0द0सं0 पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर आरम्भिक अन्वेषण तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी आर0पी0एस0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
       श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त संगीन वारदात के बाद वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त था तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा ष्जस्टिस फाॅर मेहबूबष् के बैनर तले विरोध-प्रदर्षन कर पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद के नारों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी सहायता से गेमनागाजी दरगाह के आस-पास निवास करने वाले व उसके आस-पास उठ-बैठ रखने वाले संदिग्ध प्रवृति के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी गई। योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक संदिग्ध की दिनचर्या पर विषेष नजर रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध इलियास पुत्र सलीमखां जाति मुसलमान (मौयला) उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रान्सपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा तथा हैदर पुत्र हासमखां जाति मुसलमान (कुरैषी) उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा को दस्तयाब कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि आरोपी इलियास व हैदर पिछले 4-5 वर्षो से मित्र है तथा दोनों को भारी गांजे की लत थी। दिनांक 09.09.2018 की रात्रि करीबन 10 बजे दोनों एक दूसरे से मिले तथा मामाजी के थान मंूगड़ा रोड़ बालोतरा पर जाकर गांजे के 2 से 3 डोज लेकर रात्रि करीब 2.00 बजे रेल्वे स्टेषन के बाहर चाय की थड़ी पर चाय पी। ताबाद वहां से मोटरसाईकिल पर बैठकर प्रथम रेल्वे फाटक होते हुए मूंगड़ा रोड़ पहुंचे जहां मेहबूब के0जी0एन0 होटल के बाहर रोड़ पर घूम रहा था। मृतक मेहबूब इलियास को पहचान के कारण बार-बार बीड़ी मांगकर जिद्द करने लगा। जिस पर इलियास ने मोटरसाईकिल रोककर मेहबूब को पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह रोड़ के मध्य में बने डिवाईडर पर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में भागने लगा। जिस पर हैदर ने होटल के पास पड़ी लकडी की लाठी से उसके सिर पर वार किया तथा मेहबूब मुर्छित होकर गिर गया। जिस पर दोनों ने उसे मोटरसाईकिल पर मूर्छित अवस्था में पकड़कर मोमडन ग्राउण्ड लेकर गये तथा वहां पर उसकी पहचान छुपाने के लिये उसे चेहरे व सिर पर पत्थर से 2-3 बार वार किये तथा उसके बाद इलियास ने ब्लैड से मेहबूब के पेट पर वार कर पेट फाड़ दिया। उसके बाद दोनों ने पत्थरों व ब्लैड को लाष से कुछ दूरी पर फैंककर वहां से अपने-अपने घर चले गये। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपीयान् द्वारा गांजे के तेज नषे तथा गुस्से में उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी इलियास व हैदर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लाठी बरामद की जा रही है। ईलियास व हैदर आपराधिक प्रवृति के है। ईलियास के विरूद्व पांच प्रकरण तथा हैदर के विरूद्व एक प्रकरण दर्ज है।
वारदात के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम सदस्य -
श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा, श्री मोहम्मद अली हैड कानि. 37, श्री गोपीकिषन कानि. 891, श्री चेतनराम कानि. 909, श्री उदयसिंह कानि. 1002, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742, श्री सुखदेव कानि. 339, श्री वीरमखांन कानि0 473, रामनारायण कानि0 701
आरोपी -
1. इलियास पुत्र सलीमखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा
2. हैदर पुत्र हासमखां जाति कुरेषी मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा



                                                                 
                                                           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें