बाड़मेर पुलिस ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की:अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की:अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।


एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशानुसार अवैध खनन माफिया के खिलाफ ऑपरेशन अखरोट चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी जसाराम बोस और डीएसपी रमेश शर्मा के सुपरविजन में सीआई सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की।


टीम ने चौहटन सर्किल से धोरीमन्ना सांचौर मेन हाईवे रोड एनएच 68 पर कुर्जा फांटा के पास उण्डखा के तरफ से आ रहे दो ट्रैक्टरों मय ट्रॉली जो पत्थरों से भरे हुए बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। रुकवाकर कर चेक किए गए। दोनों ट्रैक्टरों में भरे पत्थरों के संबंध में ट्रैक्टर ड्राइवरों के पास कोई वैध ई-रवन्ना, रायल्टी रसीद नहीं पाई गई।


अवैध खनन से उपयोग में लिए गए वाहन होने से दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। पुलिस ने सदर थाने में एमडीडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर किशनाराम पुत्र पुरखाराम निवासी लखवारा चौहटन और जैसाराम पुत्र चिमाराम निवासी कुर्जा थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।


फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई गिरधारीलाल, हेड कॉन्स्टेबल परमवीर, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, मुकेश कुमार शामिल रहे।


टिप्पणियाँ