महिला के ऊपर से गुजर गई आधी ट्रेन, जिंदा बची:सिर में लगी चोट, जोधपुर रेफर; छोटे बेटे से विवाद के बाद घर से निकली थी

 महिला के ऊपर से गुजर गई आधी ट्रेन, जिंदा बची:सिर में लगी चोट, जोधपुर रेफर; छोटे बेटे से विवाद के बाद घर से निकली थी

बाड़मेर में एक महिला के ऊपर से आधी से ज्यादा ट्रेन गुजरने के बाद भी उसकी जान बच गई। हालांकि महिला के सिर में चोट लगी है। गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया है। छोटे बेटे से विवाद के बाद महिला सुबह ही घर से निकली थी।


जीआरपी पुलिस के अनुसार- सोमवार सुबह बाड़मेर से मुनाबाव को जाने वाली ट्रेन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शास्त्री नगर अंडरब्रिज के पास एक बुजुर्ग महिला पैसेंजर ट्रेन के नीचे आ गई। महिला के ऊपर से ट्रेन आधी गुजर गई। लोको पायलट ने जैसे-तैसे ट्रेन को रोका।

ट्रेन के रुकने के बाद महिला को बाहर निकाला। महिला के सिर में चोट लगी। 20 मिनट बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। महिला को बाड़मेर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


जीआरपी थाने के हेड कॉन्स्टेबल पीरचंद ने बताया- महिला की शिनाख्त आटी गांव की रहने वाली मटका देवी (58) पत्नी चनणाराम है। फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है। जहां घटना हुई, वहां से महिला के गांव की दूरी 12 किलोमीटर है।

बड़ा बेटा बोला- छोटे भाई के पास रहती थी मां
महिला के बड़े बेटे हाकम ने बताया- मां छोटे भाई नानगाराम के साथ रहती है। मैं अलग रहता हूं। बीते कुछ दिनों से छोटा भाई और उसकी पत्नी मां के साथ पिताजी के रुपए को लेकर परेशान कर रहे थे।

आज सुबह परेशान होकर मां गांव से निकल गई। जब मुझे इस बारे में जानकारी लगी तो मैं मां को ढूंढ ही रहा था। कुछ देर पहले हॉस्पिटल से कॉल आया कि वे भर्ती है। अभी मां को जोधपुर रेफर कर दिया है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटे, उनकी पत्नियां और बच्चे हैं।

टिप्पणियाँ