झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 अगस्त 2020

झालावाड़, 2 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार एवं चोरी की 2 मोटरसाईकल बरामद

 झालावाड़, 2 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार एवं चोरी की 2 मोटरसाईकल बरामद

      झालावाड़ ,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में बढती जा रही लगातार चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाने व अपराधियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली झालावाड पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दौराने नाकाबंदी शहर झालावाड से चुरायी गयी 02 मोटर साईकिले अभियुक्त भूरालाल उर्फ भूरा एवं घनश्याम के कब्जे से बरामद करने में सफलता अर्जित की है

घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 11.08.2020 एवं 12.08.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री गोविन्द सिंह बारहठ के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं शहर झालावाड में बढती जा रही चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से टीमों का गठन कर सदिंग्ध व्यक्तियों के शहर झालावाड में अनावश्यक घूमने व निगरानी रखने हेतु रवाना किया। थाना कोतवाली की टीमांे ने अलग-अलग जगह दौराने चैकिंग व नाकाबंदी दिनांक 11.08.2020 एंव आज दिनांक 12.08.2020 को लगातार कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तों के कब्जे से थाना हाजा क्षैत्र से चोरी हुई 02 मोटर साईकिलें बरामद करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार किये दोनों अभियुक्त सक्रिय आदतन शातिर अपराधी है जिनसे अनुसधांन किया जा रहा है और भी चोरी की वारदाते खुलने की उम्मीद है।

-------‘‘----------‘‘-------
 किया।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

झालावाड़ 30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने बताया कि थाना मिश्रोली व थाना सदर झालावाड पुलिस ने दिंनाक 24.07.20 को अभियुक्त (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से कुल 12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद व 12 लाख रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में रामपाल कजंर मध्यप्रदेश पुलिस के थाना खिलचीपुर जिला राजगढ का 5000 रूपये का इनामी वाछिंत अपराधी है ।

घटना का विवरण ः- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिंनाक 17.07.2020 को फरियादी प्रेमचन्द पुत्र अभय कुमार जैन निवासी मिश्रोली थाना मिश्रोली ने थाना मिश्रोली पर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि ’’दिंनाक 16.07.20 को रात्रि के करीबन 1-2 बजे मेरे तीन मंिजंला मकान जिसकी बीच वाली मजिंल में मै रहता हूॅ, गयी रात्रि को अज्ञात चोर मकान में घुसकर कमरे में रखी तिजोरी लोहे की वजनी करीब 1) क्ंिवटल में रखे करीबन 14 लाख रूप्ये तिजोरी को चुरा कर ले गये । मैं सुबह 05 बजे जगा तो और कमरे में जाकर देखा तो कमरे में तिजोरी नही मिली ।मेरे पडौसी खिलाडी लाल जोशी पुत्र नारायणलाल जोशी निवासी मिश्रोली जिनके मकान व मेरे मकान के बीच एक ही दीवार है गत रात्रि को में अज्ञात चोर उनके मकान में घुसकर कमरे में रखी आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने के गहने जेवरात मंगलसूत्र बडा 35 ग्राम, एक छोटा मगंलसूत्र 15 ग्राम, तीन चैन 35 ग्राम, अगंूठिया 08 नग 50 ग्राम, मंगल सूत्र एक नग 15 ग्राम, नथ 6 ग्राम, टीका 5 ग्राम, झुमकियाॅ 25 ग्राम, झाले 15 ग्राम, चूडी दो नग 35 ग्राम, सरे 4 ग्राम, हार 15 ग्राम, कान के एयरिंग व काटें 20 ग्राम, हाथ की माखिया 10 ग्राम, चांदी बट्टिया एक नग 200 ग्राम, 100 ग्राम तीन नग, 50 ग्राम दो नग, 600 ग्राम पायल (पायजेब बडे) पाॅच नग 750 ग्राम, पायजेब छोटे दसनग 500 ग्राम, गोल्ड काइन दो नग 4 ग्राम व नगद राशि 4 लाख रूपये को चुराकर ले गये’’ जिस पर थाना मिश्रोली पर नकबजनी का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम का गठन :- थाना मिश्रोली क्षेत्र में एक ही रात में 30 लाख रूपये की नगदी व जेवरात
चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदया डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व उप अधीक्षक भवानीमंडी गोपीचन्द मीणा के सुपरविजन में सर्किल गंगधार व भवानीमंडी के सभी थानो पर थानाधिकारीयो के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सम्पत्ति संबधी आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त करने के निर्देश दिये गये तथा नकबजनी की घटना का ख्ुालासा कर शीघ्र अति शीघ्र माल मशरूका बरामदगी करने के निर्देश दिये गये साथ ही थाना सदर झालावाड के कजंर डेरो में पतारसी व वारदात के खुलासे हेतु थानाधिकारी थाना सदर झालावाड श्री संजय प्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा इसी टीम के समान्तर सभी टीमो से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये ।विशेष टीम द्वारा किये गये प्रयास व अभियुक्तो की गिरफ्तारी ः- उक्त सभी प्रयासो के साथ स्पेशल टीम सदर थानाधिकारी श्री संजय मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षकडॉ किरण कंग सिद्धू के निर्देशन में ईलाका थाना सदर में वृत्ताधिकारी भवानीमंडी श्री गोपीचन्द मीणा व थानाधिकारी मिश्रोली श्री कोमल प्रसाद से लगातार समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र सदर के जरायम पैशा कौम कजंर जाति के डेरो में निवासरत बदमाशान पर लगातार निगरानी व पूछताछ करने पर सामने आया कि मिश्रोली की चोरी में नारायणपुरा डेरे के (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड व अन्य साथियो द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना पाया जाने पर उक्त सभी की तलाश की जा रही थी । कल दिंनाक 24.07.20 को उक्त लखन कजंर, रूपा कजंर, रामपाल कजंर के नारायणपुरा डेरे से थर्मल की ओर भागने की सूचना थानाधिकारी थाना सदर झालावाड को मिलने पर उक्त बदमाशान को पुलिस टीम द्वारा देवरी तिराहा पर नाकांबदी कर तीनो बदमाशान को राउण्ंड अप कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


माल बरामदगी :-
12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद, सोने के जेवरात करीब 300 ग्राम, 01 किलो 250 ग्राम चांदी कुल जेवरात व नगदी करीब 25 लाख माल मशरूका

झालावाड़ अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की 11 मोटरसाईकलें बरामद



झालावाड़ अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की 11 मोटरसाईकलें बरामद

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरण कंग सिद्वू ने बताया कि जिले में बढती जा रही लगातार चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाने व अपराधियो की धरपकड के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली झालावाड पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दौराने नाकाबंदी आज दिंनाक 25.07.2020 को जिला झालावाड एवं मध्यप्रदेश के जिलो से चुरायी गयी मोटर साईकिलें अभियुक्त जितेन्द्र बैरागी उर्फ जीतू, हेमन्त सैन, विनोद सुथार, प्रकाश नागर के कब्जे से 11 मोटर साईकिले बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 25.07.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री गोविन्द सिंह बारहठ के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं शहर झालावाड में चोरी, नकबजनी की बढ़ती हुई वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से अलग-अलग टीमंे गठित कर सदिंग्ध व अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियो की निगरानी हेतु रवाना किया गया तो थाना कोतवाली की स्पेशल ठीमो ने अलग-अलग स्थानों पर दौराने चैकिंग व नाकाबंदी चार मुलजिमानों के कब्जे से थाना हाजा से चोरी की 03 मोटर साईकिलें व मुलजिमानों की सूचना पर कार्यवाही करते हुये इलाका थाना भवानीमण्डी, सुनेल, झालरापाटन एवं मध्यप्रदेश से चुरायी गयी 08 अन्य मोटरसाईकिले कुल 11 मोटरसाईकिले बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


------------------------

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*झालावाड़ झालावाड़ पुलिस ने गुरुवार को आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और भवानीमंडी उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 2 किलोग्राम 400 ग्राम अफीम और 400 ग्राम स्मैक की खेफ तस्करी करते हुए बरामद करने में सफलता हासिल की।।सिंद्धु ने बताया कि भवानीमंडी में दोपहर को जुल्मी तिराहा पर नाकेबंदी के दौरान गिरिराज मदान पुत्र मनोहरलाल मदान 48 वर्ष और शरीफ खान पुत्र कल्लू खान पठान मुसलमान उम्र 44 को कार में रोक तलाशी के दौरान बरामदगी की गई।बरामद मादक नशीले पदार्थो की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख रुपये आंकी गई।।अभियुक्तों ने अवेफह मादक पदार्थ डिक्की की फाटक के अंदर की साइड में लगे कवर को हटाकर उसमें रखे थे।पुलिस की तत्परता से बरामदगी की गई।।*

बुधवार, 22 जुलाई 2020

झालावाड़ नाबालिग को बालश्रम से कराया मुक्त

झालावाड़   नाबालिग को बालश्रम से कराया मुक्त


झालावाड़ 22 जुलाई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ए.एच.टी. एवं सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष व बालश्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देशों की पालना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के मार्गदर्शन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला झालावाड़ के हैड कानिस्टेबल शाहीद खान, कोडिर्नेटर चाईल्ड लाईन झालावाड़ लोकेश पाटीदार द्वारा थाना क्षेत्र सुनेल में भवानीमण्डी रोड़ पर केजीएन मोटर साईकिल सर्विस की दुकान पर एक बालक को बालश्रम करवाते हुए देखा गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान पूछताछ में दुकान मालिक अकील पुत्र सलीम निवासी सुनेल जिला झालावाड़ का होना बताया गया। बालश्रम की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75,79 में प्रकरण दर्ज किया गया। किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में बच्चों की प्रति क्रुरता के लिये 03 साल की सजा व 01 लाख रूपये जुर्माना व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 में 05 साल की सजा व 01 लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है। बालक को अपने संरक्षण में लिया जाकर वास्ते सुपुर्दगी बाल कल्याण समिति जिला झालावाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा हेतु चाईल्ड लाईन के फोन नं. 1098 पर एवं जिले के पुलिस थानों के फोन नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जिला झालावाड़ मानव तस्करी विरोधी यूनिट के लैण्ड लाईन नम्बर 07432-231230 पर सूचना दी जा सकती है। बच्चों के सम्बंध में सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जाती है।

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

झालावाड़ , नाबालिग बच्चे को बालश्रम से कराया मुक्त

झालावाड़ , नाबालिग बच्चे को बालश्रम से कराया मुक्त


झालावाड़ 21 जुलाई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ए.एच.टी. एवं सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष व बालश्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देशों की पालना में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के मार्गदर्शन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला झालावाड़ के हैड कानिस्टेबल शाहीद खान, कोडिर्नेटर चाईल्ड लाईन झालावाड़ लोकेश पाटीदार द्वारा बगदर तिराहे पर देवनारायण के ढाबे पर एक बालक को बालश्रम करवाते हुए देखा गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान पूछताछ में दुकान मालिक युवराज पुत्र कालूलाल जाति भील निवासी गुवाड़ीकलां थाना मण्डावर जिला झालावाड़ का होना बताया गया। बालश्रम की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75, 79 में प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में बच्चों के प्रति क्रूरता के लिये 3 साल की सजा व एक लाख रूपये जुर्माना व किशोर न्याय अधिनियम धारा 79 में 05 साल की सजा व एक लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि बालक को अपने संरक्षण में लिया जाकर वास्ते सुपुर्दगी बाल कल्याण समिति जिला झालावाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार बच्चों के पुर्नवास के क्षेत्र में कार्यरत है। बच्चों की सुरक्षा हेतु चाईल्ड लाईन के फोन नं. 1098 पर एवं जिले के पुलिस थानों के फोन नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जिला झालावाड़ मानव तस्करी विरोधी यूनिट के लैण्ड लाईन नम्बर 07432-231230 पर सूचना दी जा सकती है। बच्चों के सम्बंध में सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जाती है।

गुरुवार, 4 जून 2020

झालावाड़, विष्व साईकिल दिवस साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने लिया भाग

 झालावाड़, विष्व साईकिल दिवस साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने लिया भाग

झालावाड़ 04  जून। विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर झालावाड़ साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा साईकिल राईड का बुधवार को आयोजन किया गया।

साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि दो शताब्दियों से साधारण, सस्ते, विश्वसनीय, स्वच्छ, पर्यावरण प्रिय, लम्बे समय तक उपयोग में आने वाले वाहन के रूप में मान्य साईकिल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए यूनाईटेड नेशन्स द्वारा अप्रेल 2018 में विश्व साईकिल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ द्वारा विश्व साईकिल दिवस की स्मृति में साईकिल राईड का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि साईक्लिंग करने से व्यक्ति का वजन नियंत्रित रहता है, मधुमेह, हृदयघात व कैंसर आदि जैसे रोगों पर रोकथाम लगती है।

साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने ऑनलाईन पंजीकरण कराकर भाग लिया। राजस्थान से 83, पश्चिम बंगाल से एक, तमिलनाडू से 22, उत्तर प्रदेश से 2, पंजाब से 100, महाराष्ट्र से 30, पुडुचेरी से एक, मध्यप्रदेश से 3, हरियाणा से 3, गुजरात से एक तथा छत्तीसगढ़ से 19 साईक्लिस्ट ने इस साईकिल राईड में अपने-अपने शहरों-कस्बों-गांवों में साईकिल चलाकर ग्रीन एण्ड क्लीन एनवायरमेंट तथा बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर मामा-भांजा से मण्डावर तक आयोजित साईकिल राईड में झालावाड़ साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव उदयभान सिंह, सदस्य हेमन्त सिंह, पुरषोत्तम योगी, कौशल अग्रवाल, डॉ. अतुल विजय, उज्ज्वला कनोडे़, विक्रम टांक, पवन वर्मा, सागर शर्मा, योैद्धेप्रताप सिंह, आर्यन आदि ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भाग लिया।

---00---

रविवार, 22 मार्च 2020

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ 22 मार्च। फेब्रिक व हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की काला बाजारी की रोकथाम के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ हरबिन्दर सिंह ढिल्लन के निर्देशानुसार शनिवार को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ के सामने ओम मेडिकल स्टोर एवं महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक वसूली करने पर इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी कार्यालय झालावाड़ के विनोद कुमार प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा भूल्लाराम कानि0 को बोगस ग्राहक बनाकर ओम मेडिकल स्टोर पर भेजा गया तो उक्त मेडिकल स्टोर ने जीएआई मार्क सेनेटाईजर 100 एमएल की कीमत 150 रूपए वसूल की जिसका बिल भी नहीं दिया गया। इसका पुनः सत्यापन भी कराया गया तो मामला सही पाया गया। दुकानदार दीपक कुमार ने सेनेटाईजर को 150 रूपए में बेचान करना एवं बिल नहीं देना स्वीकार किया।
इसके पश्चात भूल्लाराम ने एसआरजी चिकित्सालय के सामने महिमा मेडिकल स्टोर झालावाड़ से दो प्लाई मास्क खरीदा जिसकी दुकानदार द्वारा 20 रूपए कीमत वसूली की गई। जबकि दो प्लाई के मास्क की कीमत 8 रूपए है। इस दुकानदार ने भी बिल नहीं दिया। इसका भी पुनः सत्यापन कराया गया। मास्क की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने पर महिमा मेडिकल स्टोर ने विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई। दोनों कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
भारत का राजपत्र, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना नई दिल्ली 21 मार्च 2020 के अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रूपए एवं 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रूपए प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी।तथा हैण्ड सेनेटाईजर की कीमत 200 मि.ली. की प्रत्येक बोतल 100 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उक्त दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं का उलंघन करने पर थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं भवानीमंडी के सेवालय मेडिकल स्टोर द्वारा 10 रूपए के मास्क को 20 रूपए में बेचने पर उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी द्वारा पाबन्द किया गया।
--------

बुधवार, 15 जनवरी 2020

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मविष्वास से पूछे सवाल

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने
आत्मविष्वास से पूछे सवाल


झालावाड़ 15 जनवरी। झालावाड़ 15 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग झालावाड़ के सहयोग से जिले की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रही छात्राओं के साथ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभाकक्ष में अनौपचारिक वार्तालाप की अनूठी पहल कॉफी विद कलक्टर के अन्तर्गत विचार साझा किए। इस दौरान बालिकाओं मानवी, लक्षिता, रेणुका, दिव्यांशी, लुब्ना खानम, आफरीन, अपूर्वा और गरिमा पांचाल आदि बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास से खुलकर जिला कलक्टर से सवाल पूछे और जिला कलक्टर ने उन सभी प्रश्नों का जवाब देकर बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।
मानवी: जिला कलक्टर के पद तक पहुंचने के लिए आपने कैसे तैयारी की ? आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: छोटे उद्देश्य बनाएं और उन्हें पूरा कर बड़े लक्ष्य को अर्जित करें। जीवन की मंशा व दिशा तय कर समय प्रबंधन पर ध्यान दें और विषय में जिस पाठ में से अधिक अंक अर्जित किए जा सकें, उसे पहले पढं़े।
दिव्यांषी: मैं प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हूं लेकिन मुझमें आत्मविश्वास की कमी है इससे निजात पाने के लिए क्या करूं ?
जिला कलक्टर: खुद पर विश्वास रखें, तैयारी अच्छी करें, प्रतिभा का सही उपयोग करेंगी तो आत्मविश्वास खुद ब खुद आ जाएगा।
गरिमा पांचाल: अपने विद्यार्थी जीवन में आने किन समस्याओं का सामाना किया और क्या आप उस जीवन में से कुछ बदलना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: मैं अपने स्कूली जीवन में किताबों से हटकर अन्य गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाया लेकिन कॉलेज में मैने खुद को काफी सक्रिय किया। यही एक चीज में बदलना चाहूंगा।
अपूर्वा: समाज में लड़कों को आजादी काफी है, लड़कियों को बहुत कम। क्या इस समस्या का कोई हल नहीं ?
जिला कलक्टर: समाज की सोच शिक्षा से बदली जा सकती है। बालिकाओं की सुरक्षा का सवाल देश में प्रमुखता से उठाया जाने लगा है, इस दिशा में बहुत अच्छे प्रयास हुए हैं और इस दशक के अंत तक स्थिति बहुत बदलेगी।
आफरीन: बाल विवाह की समस्या का हल क्या होना चाहिए ?
जिला कलक्टर: शिक्षा के प्रचार-प्रसार से मानसिकता धीरे-धीरे बदल रही है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है इसकी रोकथाम प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में है। न्याय पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बाल विवाह जैसी कुरूति को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्पित है। अगर किसी बालिका का बाल विवाह उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है तो वे इसकी सूचना अपने शिक्षकों के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि झालावाड़ जिले में आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान निश्चित रूप से करेगा।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उन्हें करियर काउन्सिलिंग देने के लिए आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। जो बालिकाएं 12वीं व 10वीं बोर्ड में टॉपर रहेंगी उन्हें शिक्षा विभाग के माध्यम से करियर काउन्सिलिंग के लिए कलेक्ट्रेट में बुलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। संचालन पूनम रौतेला ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रंगलाल मीणा, सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, रवि वशिष्ठ, प्रधानाचार्य राबाउमावि रजंना वर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि गोविन्दपुरा रजनीगंधा सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राबाउमावि झालावाड़, राबामावि बृजकंवर, राउमावि ऑल्ड ब्लॉक, रामावि तोपखाना की करीब 300 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
---00---
प्रथम व तृतीय चरण के लिए लोकबन्धु प्रेक्षक नियुक्त
झालावाड 15 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में सम्मिलित जिला झालावाड़ की पंचायत समिति अकलेरा (आंशिक 14 ग्राम पंचायतें), मनोहरथाना, भवानीमण्डी एवं डग तथा तृतीय चरण पंचायत समिति बकानी एवं खानपुर के पंच एव सरपंच के चुनावों हेतु लोकबन्धु (आई.ए.एस.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) दाताराम ने बताया कि प्रथम चरण हेतु प्रेक्षक सर्किट हाऊस, झालावाड के कमरा नं. ए-2 में 15 जनवरी, 2020 से 18 जनवरी तक प्रवास करेंगें। उन्हें चुनाव कार्य से संबंधित सुझाव व शिकायतें दूरभाष नम्बर 07432-230025 की जा सकती हैं।
---00---

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

झालावाड़ युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा,उतारा मौत के घाट,पांच नामजद*

झालावाड़ युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा,उतारा मौत के घाट,पांच नामजद*

झालावाड में रेतिवाड़ा क्षेत्र में देर रात्र को एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी । सीआई लक्षमण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि को हबीब नगर निवासी इरशाद नाम के युवक का रेतिवाड़ा इलाके में खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना मिली थी । जिसपर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले आई । जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया । बुधवार को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है । सीआई लक्षमण सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा 5 लोगो के खिलाफ नामदर्ज रिपार्ट दी गई है जिसमे आदिल, फैजान, निक्की , जीशान ओर परवेज शामिल है । पुलिस ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई । युवक के आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों में करीब 7 से 8 गोली लगने की जानकारी दी गयी है । कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है ।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे
नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश

झालावाड़/जयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलभराव प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को एरियल सर्वेक्षण किया और इन क्षेत्रों में फसलांे, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि हुए नुकसान का सर्वे करके जो भी संभव होगा हमारी सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हांे, यह हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है। अब बारिश में कमी आई है। उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से रविवार को ही उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को प्रभारी सचिवों को प्रभावित जिलों में भेज कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही एसडीआरफ की टीमें मौके पर भेज दी गईं थी। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राणाप्रताप सागर तथा बीसलपुर बांध सहित सभी बांध सुरक्षित है इनके टूटने की आशंका निराधार है।
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, मकान के गिरने एवं वर्षाजनित कारणों से इस साल कुल 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकतर के परिजनों को एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 10 राहत शिविर खोले गए हैं।
कोटा में ली अधिकारियों की बैठक
श्री गहलोत ने कोटा के एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों के साथ राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पानी भराव वाले आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, आवास एवं मूलभूत सुविधाओं की माकूल व्यवस्थाएं की जायें। फसलों, आवासों एवं पशुओं आदि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करायें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। पानी की निकासी होते ही पेयजल, विद्युत एवं सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत के नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाये जायें ताकि समय पर प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल तथा जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल से एसडीआरएफ तथा सेना द्वारा यहां किए जा रहे राहत कार्याें की जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि 1,380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है और राहत शिविरों में लगभग 2,500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के प्रबंधन में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
धौलपुर में चंबल के जलस्तर का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में चंबल पुल पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रमुख शासन सचिव आयोजना तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरी एवं अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने यहां पुलिस लाइन में अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
श्री गहलोत के साथ आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी थे। 
---00---
’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019’’
झालावाड़ 16 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जवनरी, 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का ’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता सत्यापन का कार्य अपने बीएलओ या सीएससी, ई-मित्र, इस कार्यालय में या स्वयं के द्वारा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से करवा सकते है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एसडीएम) झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि जो मतदाता सूची में नाम दर्ज है अपने परिवार के समस्त ईपिक कार्ड और निम्न दस्तावेजों में से जैसे आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 की अंकतालिका, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस डायरी, ड्राईविंग लाइसेंस में से एक आईडी से अपने परिवार की लेकर मतदाता सत्यापन करावें। सत्यापन के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत हो तो उपरोक्त आईडी के अनुसार नाम, पिता का नाम, आयु, आदि संषोधन भी कराया जा सकता है। अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में भी सत्यापन कराकर संषोधन संबंधी कार्य कराया जा सकता है। परिवार में जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी हो का भी पंजीकरण भी उपरोक्त के पास आज ही कराया जाना सुनिष्चित करें।
---00---
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु
एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करें
झालावाड़ 16 सितम्बर। आवश्यक सेवाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड (डीएलपी) की सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत करवाने के पश्चात् संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने का प्रमाण-पत्र जारी करवाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को विजय कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे अतिवृष्टि के कारण हाल ही गत दो दिवसों में क्षतिग्रस्त सड़कों के नए प्रस्ताव मरम्मत हेतु राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को शीघ्र भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को शहर के अन्दर वर्षा के कारण जल में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को झालावाड़ शहर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा कच्ची बस्तियों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित वर्षा के पानी को मडपम्प से निकलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गत दो दिवस में भारी बारिश के कारण पशुपालकों के मरे हुए पशुओं की सूचना दें ताकि उन्हें उनके मृत पशुओं का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाया जा सके। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया कि वे गत दो दिवसों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करें जिनका नाम असुसंस्कृत है और वे इस प्रकार के नाम से पुकारे जाने से असहज महसूस करते है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक करें चिन्हीकरण
झालावाड़ 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार निशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीएल चंदेल ने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा व्यवस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान को शिविर हेतु शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।
---00---

रविवार, 15 सितंबर 2019

झालावाड़ आपदा से प्रभावित लोगों को दे शीघ्र राहत- प्रभारी सचिव

झालावाड़ आपदा से प्रभावित लोगों को दे शीघ्र राहत- प्रभारी सचिव


झालावाड़ 15 सितम्बर। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव ने रविवार को मिनी सचिवालय में बाढ एवं आपदा से जुडे मामलों पर आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को दिए।
प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर झालावाड़ सिद्धार्थ सिहाग को निर्देशित किया वे झालावाड में गत 10 से 15 वर्षों के दौरान हुई बारिश का अध्ययन जोधपुर स्थित परियोजना निदेशक एवं पदेन उप सचिव, कार्यालय स्टेट रिमोट सेन्सिग एप्लीकेशन सेन्टर के विशेषज्ञों से  कराया जाए ताकि भारी बरसात के कारण जिले में होने वाली जन-धन की हानि को रोका जा सके।
प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से जिले की सड़कों एवं पुलियाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेते कहा कि बरसात के रूकने पर शीघ्र सडकों की मरम्मत कर आवागमन सुचारू किया जाए। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बांधों की सुरक्षा एवं बांधों से छोडे जाने वाले पानी के बहाव की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जब भी बाधों से पानी छोडा जाए ऐतिहात के तौर पर आस-पास के ग्रामीणों को सूचित करें और उन्हें खाली समय में इस तरह की आपदा से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि वे कभी भी इस प्रकार की आपदा आने पर अपना बचाव कर सके।
प्रभारी सचिव ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन-जिन स्थानों पर जलापूर्ति बाधित हुई है उसकी रिपोर्ट तैयार कर तत्काल जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें और आमजन को अन्य संसाधनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कलक्टर को भी पटवारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की रिपोर्ट लेने के लिए कहा। 
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि डग व गंगधार क्षेत्र में भारी बरसात के कारण पगारिया जी एस एस से आवर स्थित जल शोधन संयंत्र व गागरीन बांध स्थित इन्टेक पम्प गृह को जाने वाली 11 के वी विद्युत लाई के कई खम्भे गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण गागरीन पेयजल परियोजना से जुडे समस्त ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू होने तक बाधित रहेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्ष 2019 में मानसून के दौरान 1542 एमएम वर्षा हुई है जो औसत वर्षा से 640 एमएम ज्यादा है उन्होंने बताया कि गत दो दिवस में गंगधार तहसील में अधिक बरसात हुई है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में बचाव व राहत कार्य चल रहे है, 28-28 सदस्यों की दो एनडीआरएफ, 20 सदस्यों की एक एसडीआरएफ, इसके अतिरिक्त बारां जिले से भी एक एसडीआरएफ टीम तथा 70-70 जवानों के भारतीय थल सेना के दो कॉलम भी जिला प्रशासन का राहत कार्य में सहयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि अब तक बचाव दल द्वारा कुल 782 लोगों को बाढ से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनके खाने-पीने की भी माकूल व्यवस्था प्रशासन द्वारा जन सहयोग से करवाई जा रही है।

प्रभारी सचिव ने चिकित्सा विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और वर्षा के कारण एकत्रित पानी में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एनटी लार्वा गतिविधियां भी आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राजकीय सीएचसी एवं पीएचसी के अतिरिक्त निजी अस्पतालों में भी चिकित्सकों को सर्तक रहने के लिए सूचित करें ताकि लोग अपने नजदीक के अस्पताल में इलाज करा सके।
एमपेनल्ड निजी अस्पतालों में भी करा सकते है निःशुल्क ईलाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि भामाशाह कार्डधारी एवं आयुषमान भारत योजना में चिन्हित लाभार्थी राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ एमपेनल्ड निजी अस्पताल संजीवनी हॉस्पिटल एनएच 12 झालरापाटन, जयसवाल हॉस्पिटल मनोहरथाना, निरोगधाम हॉस्पिटल बस स्टेण्ड अकलेरा, शीला हॉस्पिटल भवानीमंडी, गणपति नर्सिंग होम झालरापाटन, एस के हॉस्पिटल पचपहाड रोड भवानीमंडी, नवजीवन हॉस्पिटल नगरपालिका के पास भवानीमंडी, समर्पण हॉस्पिटल खण्डिया चौराहा झालावाड़, सिटी हॉस्पिटल, नून हॉस्पिटल सूलिया चौकी के पास भवानीमंडी, एलएन हॉस्पिटल गैस गौदाम के पास झालावाड़, ट्रामों सेन्टर खण्डिया चौराहा झालावाड़ एवं बालाजी ऑर्थोपेडिक जनाना अस्पताल के पीछे झालावाड़ में भी इलाज करा सकते है।
प्रभारी सचिव ने बताया कि बाढ या अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण पशुपालक के गाय, बैल, भैंस व बकरी, भैड के मरने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पशु हानि का सही आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि संबंधित पशुपालकों को राहत दी जा सके। बैठक में कृषि, परिहवन, जिला रसद आदि विभागीय अधिकारियों से भी बाढ राहत कार्यों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के ब्रज नगर और कलमण्डी गांव में जिला प्रशासन द्वारा आपदा के दौरान किए गए राहत कार्यो का जायजा भी लिया। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी मोहन लाल प्रतिहार, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन हरबिन्दर सिंह ढिल्लन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

झालावाड़ फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री

झालावाड़  फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री  



झालावाड़ 30 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रमेश चन्द मीना ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हुए फसल खराबे के मुआवजे के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के साथ-साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जिले के खानपुर, रायपुर और बकानी तहसीलों में फसल खराबा हुआ है। उन्होंने प्रभावित किसानों को समय पर पूर्ण मुआवजा राशि एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा करवाने के लिए फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए हैं। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण किसानों को फसल खराबा, पशु-यंत्र हानि का मुआवजा बीमा कम्पनी तथा आपदा प्रबंधन के तहत दिलवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे किसानों के हितार्थ लगने वाले किसान मेले तथा शिविरों में कृषि आधारित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सके। इस दौरान उन्होंने अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत जिले के किसानों को हुए लाभ की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ऐेसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार करवाएं जो खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं परन्तु काफी लम्बे समय से राशन डीलर्स से खाद्य सामग्री नहीं ले रहे हैं ताकि ऐसे व्यक्तियों को इस योजना से बाहर कर वंचित पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने मृत राशन डीलर के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर राशन की दुकानें आवंटित करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को माह में कम से कम एक बार छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश प्रदान किए हैं। प्रभारी मंत्री ने अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पोषण के लिए पिलाए जाने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच सीएमएचओ को रेण्डमली करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को उक्त योजना के अन्तर्गत जहां तक संभव हो दूध सरस डेयरी से ही क्रय करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को मशीन की बजाय श्रमिकों के माध्यम से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मशीनों के माध्यम से मनरेगा के अन्तर्गत उनके क्षेत्रों में कार्य हो रहा है तो उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी मंत्री ने मानसून के दौरान होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं तथा सांप काटने की दवा की भी पर्याप्त मात्रा में की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषक आहार मिले इसके लिए समिति गठित कर निरीक्षण कराएं।
प्रभारी सचिव राजेश यादव ने ग्रामीण गौरव पथ योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों की जांच उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में मार्केटिंग बोर्ड और इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल व्याख्याता से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आम उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में पारदर्शिता बरतें। शिकायत का निवारण करने के पश्चात् संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए गठित कन्ट्रोल रूम की सक्रियता की जांच  जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जांच करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पंचायत समिति अकलेरा प्रधान कैलाश मीणा, जनप्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, मदनलाल वर्मा, सुरेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

सोमवार, 29 जुलाई 2019

झालावाड़ मजदूर के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती - मीनाक्षी चन्द्रावत

झालावाड़ मजदूर के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती
- मीनाक्षी चन्द्रावत


झालावाड़ 29 जुलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत ‘‘मजदूर और विकास‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मजदूरों के कर-कमलों से सोमवार को मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

संगोष्ठी की शुरूआत में सौरभ सोनी ने ‘‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’’ गीत सुनाया वहीं साहित्यकार सुरेश निगम, श्रीकृष्ण हाड़ा, शिवचरण शिवा, राकेश नैय्यर, चेतन्य शर्मा चेतन एवं रघुराज सिंह हाड़ा, राजेश गुप्ता करावन, फरीद चौधरी इत्यादि ने देश के विकास में मजदूर के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात् तीन दिवसीय जयंती समापन समारोह के प्रारंभ में नन्हीं बालिका मीठी शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत ‘‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी’’ गीत प्रस्तुत किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत ने कहा कि महात्मा गांधी किसी व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि एक विचार है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजदूर विकास की बहुत बड़ी कड़ी है इसके बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा ‘‘मोहन से महात्मा’’ प्रदर्शनी में महात्मा गांधी का पूरा जीवनवृत्त दर्शाया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से गांधीजी के विचारों को गांव, ढाणी तक पहुंचाने के प्रयास सरकार द्वारा नियमित रूप से किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता के लिए गांधी दर्शन सबसे बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम के सह संयोजक आमिर खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच, समझ से पूरा राजस्थान अभिभूत है। उनके मार्गदर्शन में गांधी दर्शन समिति द्वारा विगत दस वर्षों से महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्य-अहिंसा व धर्म निरपेक्षता आज देश का मूल मंत्र है। इस दौरान सुरेश गुर्जर ने भी मजदूर और विकास से संबंधित महात्मा गांधी के विचारों को व्यक्त किया।
समापन समारोह में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, भाषण एवं गांधी बनो प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले निर्णायक गणों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार, नगर परिषद् के सभापति मनीष शुक्ला, उप सभापति मोहम्मद शफीक खान, नगर पालिका झालरापाटन के अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष लाला राठौर, ओम पाठक, सैय्यद इमरान अली, हेमन्त बैरवा, विष्णु दांगी, जयन्त मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन नरेन्द्र दुबे, पूनम रौतेला तथा गोपाल कृष्ण दुबे ने किया। कार्यक्रम के दौरान राउमावि वृन्दावन की प्रधानाध्यापिका योगिता मिश्रा एवं शिक्षिका प्रितिमा पूलक का सहयोग रहा।
गागरोन दुर्ग एवं राजकीय संग्रहालय में जाना झालावाड़ का ऐतिहासिक स्वरूप
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में झालावाड़ जिले के नागरिकों को 27 से 29 जुलाई के मध्य ‘‘मजदूर और विकास’’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत निदेशालय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा विभाग के संरक्षित स्मारक गागरोन दुर्ग व राजकीय संग्रहालय झालावाड़ में पर्यटकों एवं आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश किया गया।
राजकीय संग्रहालय झालावाड़ के संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र कुमार निर्मल ने बताया कि उक्त दिवसों के दौरान जल दुर्ग गागरोन में 978 तथा राजकीय संग्रहालय में 835 पर्यटकों ने झालावाड़ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को जाना।
---00---

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

झालावाड़ औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित

झालावाड़  औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही
सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित


झालावाड़ 18 जुलाई। औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की टीम द्वारा सुनेल मे स्थित समस्त मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
       सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड हरिओम मेहता ने बताया कि निरीक्षण मे बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन, बिना बिल जारी किये औषधियो का विक्रय, बिल बुक व शेडयूल एच, एच1 की औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नही करना आदि अनियमितताएं पाई गई।
निरीक्षण में बुरहानी मेडिकल एण्ड कॉस्मेटिक सेन्टर का 20 दिवस के लिए, मोहन मेडिकल स्टोर का एक दिवस, फ्रेण्डस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 10, मनोज मेडिकल स्टोर का 5, आकाष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 20, रिद्वी सिद्वी मेडिकल स्टोर का 15, सॉवरिया मेडिकल स्टोर का 5, माधव मेडिकल स्टोर का 5 , काला मेडिकल स्टोर का 7, हकीमी मेडिकल का 16 दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बित किया गया है तथा झा.स.उ.हो.भ. लिमि. मेडिकल शॉप नं. 1 के संचालक को चेतावनी दी गई।
---00---

शुक्रवार, 21 जून 2019

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 
बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर
खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह 

झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में जिला स्तरीय योग समारोह में एक साथ हजारों लोगों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया ने सभी को पांचवे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
योग समारोह में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम भद्रासन, वज्रासन, शषांकासन, उत्तानमंडूकासन तथा हास्य योग आदि का भी अभ्यास किया गया। योग सत्र का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं कर्त्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सोहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं।’’ इसके पश्चात् योगकर्ताओं ने शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कष्चिद्दुःखभाग्भवेत्, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हांे, सब निरामय हांे, सबका मंगल हांे, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया।
योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह उपरान्त सभी के लिए औषधीय पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई, जिसमें आम पाचक, एलोवेरा जूस, खश गुलाब का शर्बत आदि की वितरण व्यवस्था भी थी। इस कार्य में कई संस्थानों ने योगदान दिया। इस दौरान द्वारकाधीश पंचगव्य रसायनशाला द्वारा पंचगव्य औषधी एवं पतंजलि चिकित्सालय एवं स्टोर द्वारा औषधियों के स्टॉल, चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा रक्त चाप एवं मधुमेह की जांच के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण, आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की निःशुल्क परामर्श, उपचार तथा औषधी वितरण भी किया गया।
जिला मुख्यालय के समारोह में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पीटीएस कमाण्डेंट ज्ञान प्रकाश नवल, उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, नगर परिषद् के सभापति मनीष शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार वर्मा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, उप निदेशक आयुर्वेद रवीन्द्र कुमार रावल, डीन उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज आई. बी. मोर्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सीओ स्काउट चौथमल शर्मा, कृष्णमोहन देवड़ा सहित राज्य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मण्डल, पाटीदार समाज, माहेष्वरी समाज, लॉयन्स क्लब झालावाड़  बांरा-झालावाड़ दुग्ध डेयरी, सहकारी झालरापाटन, गायत्री परिवार, बालाजी आर्थोपेडीक, ट्रोमा सेन्टर, समर्पण हॉस्पीटल, संजीवनी हॉस्पीटल रिसर्च सेंटर, सिविल डिफेन्स केडेट्स, स्काउट, गाईड्स, कोचिंग संस्थान, एनसीसी, सरकारी व निजी महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पुलिस के जवानों एवं राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक अश्विनी कुमार पाटीदार ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। नरेन्द्र दुबे व गोपाल कृष्ण दुबे ने योग समारोह का संचालन किया।
---00---
जिला कारागृह में आयोजित हुआ योग शिविर 
झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला कारागृह झालावाड में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड बीएल चंदेल के मुख्य आतिथ्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला कारागार झालावाड के अधीक्षक राजपाल सिंह ने की।
शिविर के मुख्य अतिथि बीएल चंदेल ने कहा कि स्वस्थ रहना जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। अतः योग को नित्य जीवन में हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए इसी क्रम में अधीक्षक राजपाल सिंह ने योग का महत्व बताते हुए बताया कि निरोगी रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह सभी सुखों का मूल है और उपस्थित सभी बंदी एवं स्टाफ को योग करने का संकल्प दिलवाया और कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए नित्य योग करें। जेल में 500 बंदी एवं स्टाफ ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म क्रियाएं, योगासन एवं प्राणायाम किया। योग दल प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप निर्मल एवं योग आचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य योगेश शर्मा रहे। उक्त शिविर में कारापाल विनीता सक्सेना, वरिष्ठ सहायक जगजीत सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
---00---
प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक 
भव्य बालसभाओं को आयोजन 2 जुलाई को
झालावाड़ 21 जून। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश एवं विद्यार्थियों के ठहराव के साथ-साथ जनसमुदाय की विद्यालयों में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक मनाया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 2 जुलाई को समस्त राजकीय विद्यालयों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बालसभाओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी।
---00---

---00---
बुनकर सहकारी समितियों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित 
झालावाड़ 21 जून। जिले में बुनकर सहकारी समिति को पुर्नजीवित कर उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिलवाकर उनके करघों का आधुनिकीकरण कर क्रियाशील पंूजी एवं विपणन व्यवस्था सुदृढ़ कर उन्हें बुनकर संघ द्वारा क्रियाशील किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्था एवं समिति जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि जिन समितियों द्वारा सूचना पहले दी जाएगी उन्हें वरीयता के आधार पर योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
---00---

बुधवार, 19 जून 2019

झालावाड़ राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री में अंग्रेजी माध्यम हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रांरभ

झालावाड़  राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री में अंग्रेजी माध्यम हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रांरभ  

झालावाड़ 19 जून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री झालावाड़ में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 18 जून, 2019 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री झालावाड़ में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 1 से 8 तक में बच्चों के प्रवेश के लिए इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
जिला कलक्टर के निर्देष पर शुरू हुआ पुराधरोहर को सहेजने का काम

झालावाड़ 19 जून। गावड़ी तालाब के समीप स्थित पुरानी नहर की मरम्मत का कार्य जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर आरम्भ हो गया है।
पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि कालीदास कालोनी के मार्ग पर बनी पुरा धरोहर गत पखवाड़े क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण इसके टूटकर गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक में सह संयोजक इन्टैक द्वारा इस मुद्दे को उठाया जाकर उन्ही के स्तर पर इसे रिपेयर कराने की सहमति दी गई थी। इस पर जिला कलक्टर द्वारा नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के मार्ग दर्षन तथा सुपर विजन में कार्य करने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद एवं इन्टैक द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
---00---
उपचुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित 

झालावाड़ 19 जून। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वय के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कमरा नम्बर 214 में 17 जून से 2 जुलाई तक के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष कार्यालय समय में कार्यरत रहेगा तथा दूरभाष नम्बर 07432-233325 रहेंगे।
---00---
जिला कारागृह में आयोजित हुआ तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार शिविर 

झालावाड़ 19 जून। जिला कारागृह झालावाड़ में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ की टीम द्वारा जेल अधीक्षक राजपाल सिंह की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रभारी डॉ जीपी शर्मा ने जिला कारागृह के बंदियों एवं समस्त स्टॉफ को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर शर्मा द्वारा जिन लोगों को तम्बाकू की लत है उन्हें जानकारी दी गई कि एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ में रूम नंबर 157 में तम्बाकू छुड़ाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
काउंसलर संदीप शर्मा द्वारा बंदियों को तंबाकू धूम्रपान संबंधी दुष्परिणामों एवं इससे किस प्रकार छुटकारा पाया जा सकता है बताया गया एवं इनके द्वारा बंदियों की काउंसलिंग की गई। स्मोक एनालाइजर मशीन के द्वारा स्टाफ एवं बंदियों की जांच की गई साथ ही स्टाफ एवं बंदियों को निकोटेक्स टेबलेट दवा का वितरण किया गया। बंदियों एवं स्टाफ ने धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली। इस अवसर पर जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन मेहरा, मेल नर्स अरविंद कुमार, लैब सहायक श्रीपुर सिंह, कारापाल विनीता सक्सेना, वरिष्ठ सहायक जगजीत सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में जेल अधीक्षक द्वारा चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया गया।
---00---

सोमवार, 17 जून 2019

झालावाड़ जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

झालावाड़  जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं


झालावाड़ 17 जून। आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब पडे़ हों तो उनकी मरम्मत करवाकर उन्हें पुनः क्रियाशील करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शेष रह गए कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को दिए जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे स्कूल के खेल के मैदानों का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि पालनहार के अन्तर्गत चल रहे लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र बच्चों को लाभान्वित कराएं।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान खरीफ की बुवाई के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज और खाद के वितरण की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कास्तकारों को खाद का वितरण पोस मशीन से सोयल हैल्थ कार्ड के अनुसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि 622 प्रकार की दवाइयां व मरीजों की सुविधानुसार 62 केन्द्रों पर निःशुल्क जांच करवाई जा रही है।
श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह में 620 श्रमिक आवेदकों को 68.81 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया गया है जिसमें 520 छात्रवृत्तियां, 100 प्रसूति सहायता के प्रकरण शामिल हैं। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
साईक्लिस्ट आमजन को योग के लिए करेंगे जागरूक 

झालावाड़ 17 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 जून को सायं 6 बजे जिला प्रशासन एवं साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय से झालरापाटन होते हुए पुनः मिनी सचिवालय तक जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद अधिकारी डॉ. इकबाल पठान ने बताया कि साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के सहयोग से योग को आमजन के जीवन का हिस्सा बनाने एवं योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर मामा-भांजा, मंगलपुरा, गढ़ पैलेस, मोटर गैराज, खेल संकुल, खण्डिया चौराहा, गिन्दौर, झालरापाटन शहर के मध्य से होते हुए द्वारिकाधीश, तहसील झालरापाटन से होते हुए पुनः मिनी सचिवालय आकर सम्पन्न होगी।
---00---

बुधवार, 12 जून 2019

झालावाड़ गागरीन बांध डूब क्षेत्र से प्रभावित कास्तकारों के लिए ,22 करोड़ स्वीकृत

झालावाड़
गागरीन बांध डूब क्षेत्र से प्रभावित कास्तकारों के लिए ,22 करोड़ स्वीकृत  

झालावाड़ 12 जून। पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत रमाय दलपत के सांरगाखेड़ा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने कहा कि गागरीन डूब क्षेत्र में आ रहे कास्तकारों की भूमि की मुआवजे की राशि 22 करोड़ रुपए का भूमि अवाप्ति अधिकारी द्वारा अवार्ड जारी किया जा चुका है। अगले दो से तीन माह में इस राशि का भुगतान हितधारियों को कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर आहू लिंक कैनल क्षेत्र में आ रहे प्रभावित किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा देने के लिए भूमि अवाप्ति अधिनियम की धारा (21) के तहत 13 व 14 जून को अवार्ड के लिए विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा और इस संदर्भ में प्रभावित कास्तकारों को नोटिस तामिल करवाए जा चुके हैं। सुनवाई के उपरान्त 15 दिवस में राशि का अवार्ड जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय त्यागी को निर्देशित किया कि वे चंवली-आहू लिंक चैनल के रोड़ क्रॉसिंग पर पुलिया निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व जल संसाधन के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर अतिरिक्त चार स्थानों पर पुलिया निर्माण का प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 27 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती हेतु प्रस्ताव लिए जाएंगे। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सहजता से सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने दिव्यांग बालक दारा सिंह का विकलांग प्रमाण-पत्र झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से बनवाने तथा सामान्य बच्चों की तरह राजकीय विद्यालय में पंजीकृत कर शैक्षणिक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर द्वारा ग्राम सारंगाखेड़ा में पानी की निकासी सही नहीं होने पर कीचड़ की समस्या का हल करने के लिए संबंधित तकनीकी सहायक को मौके पर भेजकर प्लान तैयार करवाया गया। वहीं गांव के राजकीय विद्यालय की चारदीवारी करवाने के लिए विकास अधिकारी सुनेल देवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना में अधिक से अधिक आवेदन भरवाकर लाभ देने तथा पेंशन के लम्बित आवेदन का समय पर सत्यापन करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा और विकास अधिकारी सुनेल को दिए।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ढाबलाभोज से पछावा माताजी तक रोड का प्रस्ताव तैयार कर वन विभाग की आपत्ति को सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने गागरीन परियोजना के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि पानी की समस्या नही हो इसके लिए समयबद्व तरीके से पानी सभी को उपलब्ध करवाया जाए। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा द्वारा श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी।
तहसीलदार पिड़ावा लक्ष्मीनारायण प्रजापति द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित सीमाज्ञान, रास्ते सम्बन्धित विवाद, नकल प्राप्त करने इत्यादि के बारे में बताया गया तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करवाया गया। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। इस दौरान समस्त विभागों के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
---00---
सम्पूर्ण जिले को कुपोषण मुक्त कराएं - जिला कलक्टर 

झालावाड़ 12 जून। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला कलक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास एवं चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले को कुपोषण मुक्त कराएं तथा जो वर्तमान में कुपोषण के मामले हैं उनको भी पूर्ण पोषक आहार देकर कुपोषण से मुक्त किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि तथा राजकीय कार्यालयों में वन विभाग के माध्यम से पौधारोपण कराने के निर्देश सभी विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने सरकारी तथा निजी अस्पतालों में होने वाले संस्थागत प्रसव की एकीकृत सूची तैयार करने तथा संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। उन्होंने आरएसएलडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इनके केन्द्रों से प्रशिक्षित युवाओं का अर्बन क्लेप की तरह एक समूह तैयार करें जो एक फोन कॉल पर जरूरतमंद व्यक्ति के घर या संस्थान में जाकर सशुल्क सेवा प्रदान कर सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा तथा जेवीवीएनएल, सिंचाई, कृषि सहित विभिन्न विभागों के बिन्दूओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष 
कार्यशालाओं का आयोजन करें

झालावाड़ 12 जून। पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अब्दुल वहाब खान को निर्देशित किया कि वे अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक टीम तैयार कर मदरसों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और इसकी बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों का लाभ अधिक से अधिक पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को समय पर दिलाया जाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के वे लोग जो डाक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील तथा बड़े सरकारी पदों पर कार्य कर रहे हैं या बड़े निजी संस्थान चला रहे हैं वे अपने अन्य मुस्लिम भाई-बहिनों के लिए रोल मॉडल की तरह कार्य करते हुए उन्हें भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने तथा अच्छा जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---00---
कृषि विभाग की त्रैमासिक स्थाई समिति की बैठक 17 जून को 

झालावाड़ 12 जून। कृषि विभाग के कार्यक्रमों के प्रभारी गुणवत्तापूर्ण उद्देश्यपरक एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु गठित कमेटी (त्रैमासिक स्थाई समिति) की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 17 जून को सायं 5 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक ने दी।
---00---

सोमवार, 10 जून 2019

झालावाड़ मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से मिजल्स रूबैला टीकाकरण को सफल बनाने के दिए निर्देष

झालावाड़ मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से मिजल्स रूबैला टीकाकरण को सफल बनाने के दिए निर्देष 


झालावाड़ 10 जून। मिजल्स रूबैला के सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने सोमवार को जयपुर से वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टर, चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास, जिला अल्पसंख्यक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जिस प्रकार देश ने पोलियो जैसी घातक बीमारी पर विजय प्राप्त कर ली है उसी प्रकार हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो 2020 तक खसरा जैसी खतरनाक बीमारियों से देश को मुक्त कर पाएंगे और रूबैला पर रोक लगा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में 22 जुलाई से पूर्व तीन बार बाल सभाएं तथा पैरेन्ट-टीचर मीटिंग आयोजित करवाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, नेहरू युवा केन्द्र सहित आमजन को जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी जिला कलक्टर अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ पूरे उत्साह के साथ भाग लें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्कूल जाने वाले 6 से 15 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने पर 6 वर्ष आयु तक के बच्चों को टीका लगाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को खसरा-रूबैला का टीका लगवाएं जाएं।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जानकारी दी कि जिले में करीब 4 लाख 67 हजार बच्चों को खसरा-रूबैला जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खसरा-रूबैला का टीका एक बहुत सुरक्षित टीका है तथा पिछले 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है। भारत के अलावा विश्व के अन्य कई देशों में भी करोड़ों बच्चों को इस टीके के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य निश्चित अवधि में पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को एमआर टीके से प्रतिरक्षित करना है। उन्होेंने बताया कि शत्-प्रतिशत बच्चों को अभियान की अवधि में एमआर की खुराक आवश्यक रूप से दी जानी है चाहे उन्हें पूर्व में खसरा वैक्सीन व खसरा रूबैला की एक या दो खुराक दी जा चुकी है।
इस अभियान की शुरूआत 22 जुलाई, 2019 से होगी। उन्होंने बताया कि अभियान में प्रत्येक राजकीय एवं निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चांे तथा इस आयु सीमा के अन्तर्गत आने वाले अन्य सभी बच्चों को अभियान के दौरान खसरा-रूबैला का टीका नियत स्थान पर लगाया जाएगा।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में स्कूलों में, इसके पश्चात् स्कूल नहीं जाने वाले तथा स्कूलों में टीकाकरण से छूट गए बच्चों के लिए तीसरे तथा चतुर्थ सप्ताह में आउटरीच सत्रों और मोबाइल टीम द्वारा, इसके पश्चात् पांचवे सप्ताह में मॉनिटरिंग के दौरान किसी स्थान पर चार या उससे ज्यादा छूटे हुए बच्चों का पता चलता है तो इन जगहों पर अभियान दोहराया जाएगा। इस दौरान कुपोषित बच्चों को टीका लगाया जाएगा क्योंकि इस प्रकार के बच्चों में संक्रमण की आशंका ज्यादा होती है। खसरे का टीका लगाते समय बच्चे को दर्द या सूजन नहीं हो इसलिए खसरा-रूबैला का टीका बच्चे के दायंे हाथ के ऊपरी हिस्से में लगाया जाएगा।
वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक पुरषोत्तम माहेश्वरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रवि वशिष्ठ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जीएम सैय्यद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
जिला विधिक चेतना समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 10 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिकाधिक पक्षकारान को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाने हेतु प्रेरित करने, मध्यस्थता हेतु रेफर प्रकरणों का मध्यस्थता के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण हेतु आमजन में जागरुकता पैदा करने, निःशुल्क विधिक सहायता का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं निःशुल्क विधिक सहायता के प्रकरणों में पैरवी प्रभावी किये जाने तथा पीड़ित प्रतिकर योजना का प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा की गई।
आमजन में सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूकता तथा जलस्रोतों को अतिक्रमण, प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए जनजागरूकता पैदा करने पर भी चर्चा की गई। 
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बी.एल. चंदेल, अध्यक्ष अभिभाषक परिषद ओम प्रकाश त्रिवेदी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से महावीर, अधिवक्ता रवजोत सिंह, मोइनउद्दीन, मूलचन्द मीणा, गजेन्द्र कुमार सेन, समाज कल्याण विभाग के महावीर सिंह आदि उपस्थित थे।
---00---