शुक्रवार, 21 जून 2019

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 
बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करने उमड़ा शहर
खेल संकुल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग समारोह 

झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में जिला स्तरीय योग समारोह में एक साथ हजारों लोगों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया ने सभी को पांचवे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
योग समारोह में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम भद्रासन, वज्रासन, शषांकासन, उत्तानमंडूकासन तथा हास्य योग आदि का भी अभ्यास किया गया। योग सत्र का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं कर्त्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सोहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं।’’ इसके पश्चात् योगकर्ताओं ने शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कष्चिद्दुःखभाग्भवेत्, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हांे, सब निरामय हांे, सबका मंगल हांे, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया।
योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह उपरान्त सभी के लिए औषधीय पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई, जिसमें आम पाचक, एलोवेरा जूस, खश गुलाब का शर्बत आदि की वितरण व्यवस्था भी थी। इस कार्य में कई संस्थानों ने योगदान दिया। इस दौरान द्वारकाधीश पंचगव्य रसायनशाला द्वारा पंचगव्य औषधी एवं पतंजलि चिकित्सालय एवं स्टोर द्वारा औषधियों के स्टॉल, चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा रक्त चाप एवं मधुमेह की जांच के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण, आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की निःशुल्क परामर्श, उपचार तथा औषधी वितरण भी किया गया।
जिला मुख्यालय के समारोह में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पीटीएस कमाण्डेंट ज्ञान प्रकाश नवल, उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, नगर परिषद् के सभापति मनीष शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार वर्मा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, उप निदेशक आयुर्वेद रवीन्द्र कुमार रावल, डीन उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज आई. बी. मोर्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सीओ स्काउट चौथमल शर्मा, कृष्णमोहन देवड़ा सहित राज्य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मण्डल, पाटीदार समाज, माहेष्वरी समाज, लॉयन्स क्लब झालावाड़  बांरा-झालावाड़ दुग्ध डेयरी, सहकारी झालरापाटन, गायत्री परिवार, बालाजी आर्थोपेडीक, ट्रोमा सेन्टर, समर्पण हॉस्पीटल, संजीवनी हॉस्पीटल रिसर्च सेंटर, सिविल डिफेन्स केडेट्स, स्काउट, गाईड्स, कोचिंग संस्थान, एनसीसी, सरकारी व निजी महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पुलिस के जवानों एवं राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक अश्विनी कुमार पाटीदार ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। नरेन्द्र दुबे व गोपाल कृष्ण दुबे ने योग समारोह का संचालन किया।
---00---
जिला कारागृह में आयोजित हुआ योग शिविर 
झालावाड़ 21 जून। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला कारागृह झालावाड में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड बीएल चंदेल के मुख्य आतिथ्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला कारागार झालावाड के अधीक्षक राजपाल सिंह ने की।
शिविर के मुख्य अतिथि बीएल चंदेल ने कहा कि स्वस्थ रहना जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। अतः योग को नित्य जीवन में हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए इसी क्रम में अधीक्षक राजपाल सिंह ने योग का महत्व बताते हुए बताया कि निरोगी रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह सभी सुखों का मूल है और उपस्थित सभी बंदी एवं स्टाफ को योग करने का संकल्प दिलवाया और कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए नित्य योग करें। जेल में 500 बंदी एवं स्टाफ ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म क्रियाएं, योगासन एवं प्राणायाम किया। योग दल प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप निर्मल एवं योग आचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य योगेश शर्मा रहे। उक्त शिविर में कारापाल विनीता सक्सेना, वरिष्ठ सहायक जगजीत सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
---00---
प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक 
भव्य बालसभाओं को आयोजन 2 जुलाई को
झालावाड़ 21 जून। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश एवं विद्यार्थियों के ठहराव के साथ-साथ जनसमुदाय की विद्यालयों में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय चरण 24 जून से 12 जुलाई तक मनाया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 2 जुलाई को समस्त राजकीय विद्यालयों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बालसभाओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी।
---00---

---00---
बुनकर सहकारी समितियों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित 
झालावाड़ 21 जून। जिले में बुनकर सहकारी समिति को पुर्नजीवित कर उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिलवाकर उनके करघों का आधुनिकीकरण कर क्रियाशील पंूजी एवं विपणन व्यवस्था सुदृढ़ कर उन्हें बुनकर संघ द्वारा क्रियाशील किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक संस्था एवं समिति जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि जिन समितियों द्वारा सूचना पहले दी जाएगी उन्हें वरीयता के आधार पर योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें