गुरुवार, 18 जुलाई 2019

झालावाड़ औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित

झालावाड़  औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही
सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित


झालावाड़ 18 जुलाई। औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की टीम द्वारा सुनेल मे स्थित समस्त मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
       सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड हरिओम मेहता ने बताया कि निरीक्षण मे बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन, बिना बिल जारी किये औषधियो का विक्रय, बिल बुक व शेडयूल एच, एच1 की औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नही करना आदि अनियमितताएं पाई गई।
निरीक्षण में बुरहानी मेडिकल एण्ड कॉस्मेटिक सेन्टर का 20 दिवस के लिए, मोहन मेडिकल स्टोर का एक दिवस, फ्रेण्डस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 10, मनोज मेडिकल स्टोर का 5, आकाष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 20, रिद्वी सिद्वी मेडिकल स्टोर का 15, सॉवरिया मेडिकल स्टोर का 5, माधव मेडिकल स्टोर का 5 , काला मेडिकल स्टोर का 7, हकीमी मेडिकल का 16 दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बित किया गया है तथा झा.स.उ.हो.भ. लिमि. मेडिकल शॉप नं. 1 के संचालक को चेतावनी दी गई।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें