झालावाड़/जयपुर,मुख्यमंत्री ने जलभराव प्रभावित जिलों का किया एरियल सर्वे
नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश
झालावाड़/जयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलभराव प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को एरियल सर्वेक्षण किया और इन क्षेत्रों में फसलांे, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि हुए नुकसान का सर्वे करके जो भी संभव होगा हमारी सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हांे, यह हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है। अब बारिश में कमी आई है। उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से रविवार को ही उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को प्रभारी सचिवों को प्रभावित जिलों में भेज कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही एसडीआरफ की टीमें मौके पर भेज दी गईं थी। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राणाप्रताप सागर तथा बीसलपुर बांध सहित सभी बांध सुरक्षित है इनके टूटने की आशंका निराधार है।
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, मकान के गिरने एवं वर्षाजनित कारणों से इस साल कुल 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकतर के परिजनों को एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 10 राहत शिविर खोले गए हैं।
कोटा में ली अधिकारियों की बैठक
श्री गहलोत ने कोटा के एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों के साथ राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पानी भराव वाले आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, आवास एवं मूलभूत सुविधाओं की माकूल व्यवस्थाएं की जायें। फसलों, आवासों एवं पशुओं आदि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करायें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। पानी की निकासी होते ही पेयजल, विद्युत एवं सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत के नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाये जायें ताकि समय पर प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल तथा जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल से एसडीआरएफ तथा सेना द्वारा यहां किए जा रहे राहत कार्याें की जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि 1,380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है और राहत शिविरों में लगभग 2,500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के प्रबंधन में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
धौलपुर में चंबल के जलस्तर का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में चंबल पुल पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रमुख शासन सचिव आयोजना तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरी एवं अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने यहां पुलिस लाइन में अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
श्री गहलोत के साथ आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी थे।
---00---
’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019’’
झालावाड़ 16 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जवनरी, 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का ’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता सत्यापन का कार्य अपने बीएलओ या सीएससी, ई-मित्र, इस कार्यालय में या स्वयं के द्वारा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से करवा सकते है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एसडीएम) झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि जो मतदाता सूची में नाम दर्ज है अपने परिवार के समस्त ईपिक कार्ड और निम्न दस्तावेजों में से जैसे आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 की अंकतालिका, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस डायरी, ड्राईविंग लाइसेंस में से एक आईडी से अपने परिवार की लेकर मतदाता सत्यापन करावें। सत्यापन के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत हो तो उपरोक्त आईडी के अनुसार नाम, पिता का नाम, आयु, आदि संषोधन भी कराया जा सकता है। अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में भी सत्यापन कराकर संषोधन संबंधी कार्य कराया जा सकता है। परिवार में जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी हो का भी पंजीकरण भी उपरोक्त के पास आज ही कराया जाना सुनिष्चित करें।
---00---
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु
एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करें
झालावाड़ 16 सितम्बर। आवश्यक सेवाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड (डीएलपी) की सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत करवाने के पश्चात् संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने का प्रमाण-पत्र जारी करवाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को विजय कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे अतिवृष्टि के कारण हाल ही गत दो दिवसों में क्षतिग्रस्त सड़कों के नए प्रस्ताव मरम्मत हेतु राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को शीघ्र भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को शहर के अन्दर वर्षा के कारण जल में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को झालावाड़ शहर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा कच्ची बस्तियों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित वर्षा के पानी को मडपम्प से निकलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गत दो दिवस में भारी बारिश के कारण पशुपालकों के मरे हुए पशुओं की सूचना दें ताकि उन्हें उनके मृत पशुओं का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाया जा सके। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया कि वे गत दो दिवसों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करें जिनका नाम असुसंस्कृत है और वे इस प्रकार के नाम से पुकारे जाने से असहज महसूस करते है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक करें चिन्हीकरण
झालावाड़ 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार निशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीएल चंदेल ने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा व्यवस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान को शिविर हेतु शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।
---00---
नुकसान का जल्द आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश
झालावाड़/जयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जलभराव प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को एरियल सर्वेक्षण किया और इन क्षेत्रों में फसलांे, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि हुए नुकसान का सर्वे करके जो भी संभव होगा हमारी सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हांे, यह हमारी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है। अब बारिश में कमी आई है। उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से रविवार को ही उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को प्रभारी सचिवों को प्रभावित जिलों में भेज कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही एसडीआरफ की टीमें मौके पर भेज दी गईं थी। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राणाप्रताप सागर तथा बीसलपुर बांध सहित सभी बांध सुरक्षित है इनके टूटने की आशंका निराधार है।
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, मकान के गिरने एवं वर्षाजनित कारणों से इस साल कुल 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकतर के परिजनों को एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए 10 राहत शिविर खोले गए हैं।
कोटा में ली अधिकारियों की बैठक
श्री गहलोत ने कोटा के एयरपोर्ट लाउंज में अधिकारियों के साथ राहत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पानी भराव वाले आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, आवास एवं मूलभूत सुविधाओं की माकूल व्यवस्थाएं की जायें। फसलों, आवासों एवं पशुओं आदि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करायें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। पानी की निकासी होते ही पेयजल, विद्युत एवं सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि नुकसान का आकलन कर आपदा राहत के नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाये जायें ताकि समय पर प्रभावितों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल तथा जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल से एसडीआरएफ तथा सेना द्वारा यहां किए जा रहे राहत कार्याें की जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि 1,380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया गया है और राहत शिविरों में लगभग 2,500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के प्रबंधन में जिला प्रशासन, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
धौलपुर में चंबल के जलस्तर का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने धौलपुर में चंबल पुल पहुंचकर चंबल नदी के जलस्तर का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रमुख शासन सचिव आयोजना तथा सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती नेहा गिरी एवं अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने यहां पुलिस लाइन में अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
श्री गहलोत के साथ आपदा प्रबन्धन एवं राहत मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल भी थे।
---00---
’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019’’
झालावाड़ 16 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जवनरी, 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का ’’मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता सत्यापन का कार्य अपने बीएलओ या सीएससी, ई-मित्र, इस कार्यालय में या स्वयं के द्वारा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से करवा सकते है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एसडीएम) झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि जो मतदाता सूची में नाम दर्ज है अपने परिवार के समस्त ईपिक कार्ड और निम्न दस्तावेजों में से जैसे आधार कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 की अंकतालिका, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस डायरी, ड्राईविंग लाइसेंस में से एक आईडी से अपने परिवार की लेकर मतदाता सत्यापन करावें। सत्यापन के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत हो तो उपरोक्त आईडी के अनुसार नाम, पिता का नाम, आयु, आदि संषोधन भी कराया जा सकता है। अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में भी सत्यापन कराकर संषोधन संबंधी कार्य कराया जा सकता है। परिवार में जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी हो का भी पंजीकरण भी उपरोक्त के पास आज ही कराया जाना सुनिष्चित करें।
---00---
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु
एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करें
झालावाड़ 16 सितम्बर। आवश्यक सेवाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड (डीएलपी) की सड़कों को संबंधित ठेकेदारों से मरम्मत करवाने के पश्चात् संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने का प्रमाण-पत्र जारी करवाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को विजय कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि वे अतिवृष्टि के कारण हाल ही गत दो दिवसों में क्षतिग्रस्त सड़कों के नए प्रस्ताव मरम्मत हेतु राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को शीघ्र भिजवाएं।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को शहर के अन्दर वर्षा के कारण जल में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त को झालावाड़ शहर की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा कच्ची बस्तियों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित वर्षा के पानी को मडपम्प से निकलवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गत दो दिवस में भारी बारिश के कारण पशुपालकों के मरे हुए पशुओं की सूचना दें ताकि उन्हें उनके मृत पशुओं का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाया जा सके। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों के पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया कि वे गत दो दिवसों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों के प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करें जिनका नाम असुसंस्कृत है और वे इस प्रकार के नाम से पुकारे जाने से असहज महसूस करते है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक करें चिन्हीकरण
झालावाड़ 16 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार निशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण विशेष अभियान के अन्तर्गत शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीएल चंदेल ने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा व्यवस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान को शिविर हेतु शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों का 20 सितम्बर तक चिन्हीकरण एवं रजिस्टेªशन कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें