शनिवार, 25 जुलाई 2020

झालावाड़ 30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने बताया कि थाना मिश्रोली व थाना सदर झालावाड पुलिस ने दिंनाक 24.07.20 को अभियुक्त (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से कुल 12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद व 12 लाख रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में रामपाल कजंर मध्यप्रदेश पुलिस के थाना खिलचीपुर जिला राजगढ का 5000 रूपये का इनामी वाछिंत अपराधी है ।

घटना का विवरण ः- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिंनाक 17.07.2020 को फरियादी प्रेमचन्द पुत्र अभय कुमार जैन निवासी मिश्रोली थाना मिश्रोली ने थाना मिश्रोली पर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि ’’दिंनाक 16.07.20 को रात्रि के करीबन 1-2 बजे मेरे तीन मंिजंला मकान जिसकी बीच वाली मजिंल में मै रहता हूॅ, गयी रात्रि को अज्ञात चोर मकान में घुसकर कमरे में रखी तिजोरी लोहे की वजनी करीब 1) क्ंिवटल में रखे करीबन 14 लाख रूप्ये तिजोरी को चुरा कर ले गये । मैं सुबह 05 बजे जगा तो और कमरे में जाकर देखा तो कमरे में तिजोरी नही मिली ।मेरे पडौसी खिलाडी लाल जोशी पुत्र नारायणलाल जोशी निवासी मिश्रोली जिनके मकान व मेरे मकान के बीच एक ही दीवार है गत रात्रि को में अज्ञात चोर उनके मकान में घुसकर कमरे में रखी आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने के गहने जेवरात मंगलसूत्र बडा 35 ग्राम, एक छोटा मगंलसूत्र 15 ग्राम, तीन चैन 35 ग्राम, अगंूठिया 08 नग 50 ग्राम, मंगल सूत्र एक नग 15 ग्राम, नथ 6 ग्राम, टीका 5 ग्राम, झुमकियाॅ 25 ग्राम, झाले 15 ग्राम, चूडी दो नग 35 ग्राम, सरे 4 ग्राम, हार 15 ग्राम, कान के एयरिंग व काटें 20 ग्राम, हाथ की माखिया 10 ग्राम, चांदी बट्टिया एक नग 200 ग्राम, 100 ग्राम तीन नग, 50 ग्राम दो नग, 600 ग्राम पायल (पायजेब बडे) पाॅच नग 750 ग्राम, पायजेब छोटे दसनग 500 ग्राम, गोल्ड काइन दो नग 4 ग्राम व नगद राशि 4 लाख रूपये को चुराकर ले गये’’ जिस पर थाना मिश्रोली पर नकबजनी का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम का गठन :- थाना मिश्रोली क्षेत्र में एक ही रात में 30 लाख रूपये की नगदी व जेवरात
चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदया डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व उप अधीक्षक भवानीमंडी गोपीचन्द मीणा के सुपरविजन में सर्किल गंगधार व भवानीमंडी के सभी थानो पर थानाधिकारीयो के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सम्पत्ति संबधी आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त करने के निर्देश दिये गये तथा नकबजनी की घटना का ख्ुालासा कर शीघ्र अति शीघ्र माल मशरूका बरामदगी करने के निर्देश दिये गये साथ ही थाना सदर झालावाड के कजंर डेरो में पतारसी व वारदात के खुलासे हेतु थानाधिकारी थाना सदर झालावाड श्री संजय प्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा इसी टीम के समान्तर सभी टीमो से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये ।विशेष टीम द्वारा किये गये प्रयास व अभियुक्तो की गिरफ्तारी ः- उक्त सभी प्रयासो के साथ स्पेशल टीम सदर थानाधिकारी श्री संजय मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षकडॉ किरण कंग सिद्धू के निर्देशन में ईलाका थाना सदर में वृत्ताधिकारी भवानीमंडी श्री गोपीचन्द मीणा व थानाधिकारी मिश्रोली श्री कोमल प्रसाद से लगातार समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र सदर के जरायम पैशा कौम कजंर जाति के डेरो में निवासरत बदमाशान पर लगातार निगरानी व पूछताछ करने पर सामने आया कि मिश्रोली की चोरी में नारायणपुरा डेरे के (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड व अन्य साथियो द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना पाया जाने पर उक्त सभी की तलाश की जा रही थी । कल दिंनाक 24.07.20 को उक्त लखन कजंर, रूपा कजंर, रामपाल कजंर के नारायणपुरा डेरे से थर्मल की ओर भागने की सूचना थानाधिकारी थाना सदर झालावाड को मिलने पर उक्त बदमाशान को पुलिस टीम द्वारा देवरी तिराहा पर नाकांबदी कर तीनो बदमाशान को राउण्ंड अप कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


माल बरामदगी :-
12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद, सोने के जेवरात करीब 300 ग्राम, 01 किलो 250 ग्राम चांदी कुल जेवरात व नगदी करीब 25 लाख माल मशरूका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें