बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार


बाड़मेर  बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार 

पचपदरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बडी खेप पकड़ने में सफलता,
टेंकर वाहन में परिवहन की जा रही 946 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 
एक मुलजिम गिरफ्तार,,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीबन 55 लाख रूपये 

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 30.07.20 को मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टंेकर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 में परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 946 कार्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2020 को वक्त प्रातः 09.15 एएम पर दौराने गस्त श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी को जरीये मुखबीर सूचना मिली की वाहन टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 मे अवैध शराब हरियाणा से भरा हुआ है जो आगे बाड़मेर की तरफ अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दुधवा चैकी के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 के आने पर रूकवाकर चैक किया गया तो टेंकर के अन्दर 946 कार्टन अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के विभन्न ब्राण्ड केरेजी रोमियों, मेगडोल विस्की नम्बर 01, रोयल चैलेंज विस्की के भरे हुए पाये गये जिस पर शराब व वाहन को जब्त कर वाहन चालक सुरताराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पाबडो तला धनाउ पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त शराब से भरा टेंकर अम्बाला से आगे बदी गांव के पास सुपूर्द करने पर लेकर आना तथा आगे बाडमेर सप्लाई देना बताया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। जब्त शराब की अनुमानित किमत करीबन 55 लाख रूपयें आंकी गई है ।


2.

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने


*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने 

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गडरारोड थाना क्षेत्र में गुजरात ए टी एस ने बडी कार्यवाही करते हुए चार दशक पहले के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।।बाडमेर पुलिस ने तस्दीक के बाद ए टी एस को गुजरात रवाना किया।।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वारंट पर  चार दशक से अधिक पुराने 1982 के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के वांछित मुलजिम शक्तिदान सिंह को गडरारोड थाना क्षेत्र से सुपुर्द किया ।ए टी एस ने देर रात शक्तिदान सिंह निवासी बीजावल के घर पर दबिश देकर पकड़ लिया।बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया की चार दशक पुराने मामले में महत्वपूर्ण गिरफ़्तारी ऐ टी एस को करवाई गयी हैं , सूत्रों ने बताया कि बाडमेर में चल रहे शक्तिदान सिंह के खिलाफ मामले विड्रॉ हो गए थे।।गुजरात पुलिस का इन मामलों में वांछित था।।ए टी एस की कार्यवाही से एक बारगी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।।



शुक्रवार, 15 मई 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत की गई कार्यवाही

लाॅकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 5 व्यक्तियो व सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 3 व्यक्तियो के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के  
      तहत कार्यवाही करते हुए 1300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                   
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 लागु किया गया है, जिसके निर्देषानुसार सार्वजनिक/कार्य स्थल पर बिना फेस मास्क लगाये पाये जाने, दुकानदार द्वारा ऐसे व्ययिक्त को सामान विक्रय करना, सार्वजनिक स्थान पर थुकते, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाये जाने पर, पान, गुटका, तंबाकु का विक्रय करता पाये जाने पर, सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर आज दिनांक 15.05.20 को सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली 2 व पुलिस थाना षिव द्वारा 3 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिम दुरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 8 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1300 रूप्ये की जुर्माना राषि वसूल की गई।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के निर्देषानुसार सार्वजनिक/कार्य स्थल पर फेस मास्क लगाने, दुकानदार द्वारा बिना फेस मास्क व्ययिक्त को सामान विक्रय नही करना, सार्वजनिक स्थान पर थुकना व शराब नही पीना, पान, गुटका, तंबाकु का विक्रय नही करना, सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिक दूरी बनाकर रखना उक्त निर्देषा की पालना की जावें। उक्त निर्देषो की पालना नही करने पर उनके विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी।

   लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 15.05.20 को 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना पचपदरा:- 1. महेष पुत्र प्रेमाराम जाति जाट निवासी भीचरो की ढाणी उतेसर पुलिस थाना लुणी 2. नारायणराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी भीचरो की ढाणी उतेसर पुलिस थाना लुणी
पुलिस थाना बाखासर:- वनाराम पुत्र उदाराम जाति रेबारी निवासी हेमावास
पुलिस थाना धोरीमना:- मदनलाल पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी गोरा का तला धनाउ

एमवी एक्ट के तहत 76 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 19100 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 7 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 76 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 19100 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 7 वाहनांे को सीज किया गया।


मंगलवार, 12 मई 2020

बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़


 बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस ,
सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़

चंदन सिंह भाटी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर कोरोना संक्रमण से लम्बे समय मुक्त रहा,अंततः बहरी जिलों और राज्यों से प्रवेश हुआ ,इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के आलावा निन्यानवे फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के दायरे से मुक्त हैं तो इसके पीछे हमारे पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ ,लगन ,हौसला और ज़ज़्बा हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के मंझे हुए अधिकारी अपना दायित्व न केवल बखूबी निभा रहे बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने में भी सफल रहे ,बारमेर जिले में कोरोना की तालेबंदी करने वाले इन पुलिस अधिकारियो के त्याग और कर्तव्य परायणता को नहीं भुला जा सकता ,सर्दी के मौसम में शुरू हुई कोरोना के खिलाफ जंग भीषण गर्मी के दौर में पहुंच चुकी हे इसके बावजूद बारमेर पुलिस के जांबाज़ योद्धा बाड़मेर की जनता को सुरक्षित रखने में जुटे हैं ,आइये आपको रूबरू करवाते  साहसिक अधिकारीयों से ,


आनंद शर्मा
आनंद शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

कानून व्यवस्था के साथ प्रवासियांे की आवाजाही की चुनौती



आम जन के लिए आशा की किरण बन कर कोरोना संकट काल में आये ,शर्मा पुलिस महकमे में ब्रिलिएंट अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं ,बांसवाड़ा ,झालावाड़ ,पाली के बाद  ब बाड़मेर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से निभा रहे ,मार्च के पहले हफ्ते में अपना पदभार  के साथ उन्होंने बाड़मेर की लचर कानून व्यवस्था को सुधरने  बाड़मेर की जनता में पुलिस  खोया विश्वास पाने के इरादे जाहिर कर दिए थे ,कोरोना वायरस से  लगाए गए लॉक डाउन की पालना करने ,लोगो में समझाई ,मास्क की अनिवार्यता की पालना ,के साथ  व्यवस्था बनाये रखना अहम् जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने अपनी मजबूत टीम के  बखूबी निभाया ,आनद शर्मा की असली परीक्षा  साठ हजार प्रवासियों को जिले में शांतिपूर्वक प्रवेश दिलाने की थी ,प्रवासियों की १३ नाको पे जांच  ,उनका होम आइसोलेसन ,कोरोना संक्रमित क्षेत्रो में कर्फ्यू की पालना जैसे अहम कार्य उनके हिस्से रहे जिन्हे आनंद शर्मा से निष्ठां ,लग्न और हौसलों के साथ पूरा किया ,कोरोना योद्धा के रूप में  पुलिस विभाग के जांबाज़ कार्मिको और अधिकारियो ने आपके नेतृत्व में न केवल बेहतरीन कार्य किया बल्कि लोगो का खोया विश्वास भी हासिल किया ,मार्च में पदभार गृहण  के बाद से लगातार वर्दी में अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं ,

खींव सिंह भाटी आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
खींव सिंह भाटी 

कोरोना से जंग,हर मोर्चे पर रहते है तैनात।

दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और ढाई सौ से अधिक विभागीय सम्मान पाने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी पुलिस महकमे में एक इतिहास के रूप में जाने जाते हैं ,बहादुरी ,और जांबाज़ी उनके नस नस में हैं , दीगर हे की सेवानिवृति के एक माह पहले तक अपने कर्त्यव्य को निष्ठापूर्वक  अंजाम दे रहे ,हैं बाड़मेर जिले में लॉक डाउन की पालना ,आमजन में घरों में रहने की समझाईस ,कानून व्यवस्था बनाये रखने ,के साथ अपने अधीनस्थ जवानो की नियमित हौसला अफ़ज़ाई ,होम आईसोलेट किये संदिग्धों की देखरेख ,कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में माकूल व्यवस्थाएं ,इन सबसे अलग उन्होंने साठ हजार  जिले में प्रवेश को चुनौतीपूर्ण कार्य माना था ,ये दीगर हे की  अट्ठाईस हजार प्रवासी बाड़मेर आ चुके हैं ,आमजन में खींव सिंह भाटी का खासा प्रभाव्  हे उनके द्वारा आमजन को अपील करते ऑडियो खूब वायरल हुए ,सबसे बड़ी बात की उनकी बात लोगो को अपील करती हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना में गस्त के दौरान खुद मोटर बाइक पे गस्त करते हैं ,मृदुभाषी ,सहज और सरल व्यव्हार के धनी  भाटी ने कोरोना संक्रमणकाल में बाड़मेर वासियो का दिल जीता निसंदेह ,उच्च अधिकारी भाटी की कार्यशैली के न केवल कायल हे बल्कि उन पर भरोसा करते हैं ,भाटी उन पर खरा उतारते हे क्यूंकि वो चुनोतियो से निपटना जानते हैं

डॉ अजय सिंह
डॉ अजय सिंह आईपीएस
33 हजार से अधिक प्रवासियों को सरहद से प्रवेश की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण और  लॉक डाउन अवधि में राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को जिलो में आने की स्वीकृति देने के साथ बाडमेर में 33 हजार और ,जालोर जिलो में हजारों की तादाद में प्रवासी प्रवेश कर चुके है। प्रवासियों के सुरक्षित प्रवेश ,और कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार द्वारा बाडमेर जालोर सरहद पर आईपीएस डॉ अजय सिंह को नियुक्त किया है।।डॉ अजय सिंह करीब पंद्रह दिनों से दिन रात नाकों पर प्रवासियों के प्रवेश,उनकी स्क्रीनिंग,मेडिकल जांच,उनका होम आइसोलेशन सहित उनकी समस्याओं को ततपरता से निपटाने में लगे हुए है।।आने वाले प्रवासी रेड जोन क्षेत्र महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे है ऐसे में प्रवासियों के साथ कार्य संपादित कर अपनी जान की परवाह किये बिना डॉ अजय सिंह जांबाजी और निष्ठा के साथ अपने को दी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।।अजय सिंह बाडमेर और जालोर दोनो जिलो की सीमाओं पर अपनी चौकस निगाहों से प्रवासियों की सेवा में जुटे है। अजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासियों की जिम्मेदारी दी है।।सेवा का मौका मिला है।।नाकों पर 24 घण्टे रहना पड़ता है।।प्रवासीयो का आवागमन दिन रात चलता है।।अलबत्ता मौका मिलता है तो थोड़ी नींद ले लेते है।।अभी तक बाडमेर में करीब पच्चीस हजार से अधिक प्रवासियों को प्रवेश करवा चुके है।।कोरोना के साथ जंग में आईपीएस डॉ अजय सिंह अहम भूमिका निभा रहे है।अक्सर देख रहे है राज्य के अन्य अन्तर्राज्यो के नाकों पर   प्रवासी हंगामा कर रहे है मगर बाडमेर जालोर नाकों पर अमूमन शांति पूर्वक प्रवेश हो रहा है।।अजय सिंह जैसे निडर,निष्ठावान,कर्तव्य परायण अधिकारी ने सुरक्षा की डोर अपने हाथों में ले रखी है मतलब बाडमेर मज़बूत और सुरक्षित हैं

 पुष्पेंद्र सिंह आढा पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर

लॉक डाउन की सख्ती से पालना
पुष्पेंद्र सिंह आढा 

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना कराने में पुलिस महकमे के एक किरदार ने बड़ी भूमिका निभाई।।यह किरदार पुलिस उप अधीक्षक के रूप में कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह आढा है।।पुष्पेंद्र सिंह ने 21 मार्च से मोर्चा संभाल दिया।।तब से लेकर अब तक निरंतर बाडमेर में कानून व्यवस्था को लेकर सजग रहे।।लॉक डाउन की पालना में आमजन को समझाईस हो या आमजन की मदद।।हर तरफ से सकारात्मक रुख के साथ लोगो की सेवा को ध्येय बनाया।।पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सेवा के अनुभवी अधिकारी है।कोरोना संकटकाल में उन्होंने अपने अनुभव ,मृदुभाषी शैली,कर्तव्य निष्ठा,लगन और जांबाजी के साथ अपने दायित्व को निभाया।।बाडमेर रेंज की कमान आपके हाथ मे थी।जिला मुख्यालय पर लॉक डाउन की पालना के साथ अवैध वाहनों पर कार्यवाही,बिना मास्क घूमने,वालो पर कार्यवाही।चौबीस घण्टे की ड्यूटी।।इमरजेंसी में रात्रि को भी वर्दी पहने निकल पड़ते है।।तीन महीने से लगातार जन सेवा में जुटे पुष्पेंद्र सिंह निसंदेह एक कोरोना वारियर्स के रूप में लोगो की पहली पसंद बन उभरे।।



शुक्रवार, 8 मई 2020

खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान


खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान
कोरोना के सामाजिक संक्रमण को रोकने में जुटी सरहद की जांबाज़ पुलिस ,हर मोर्चें पर मुस्तैद,लॉक डाउन उलंघन में 812 गिरफ्तार
चंदन सिंह भाटी


बाड़मेर सरहदी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर खाकी काफी अलर्ट हैं ,अब तक खाकी ने अपनी जांबाज़ी और होसलो से बाड़मेर को कोरोना से मुक्त रखा,हालाँकि बाड़मेर तीन कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ऑरेंज एरिया चिन्हित हैं,तीन कोरोना संक्रमितों में से एक प्रधानाध्यापक ठीक होकर आ चुके हैं,दूसरा महाराष्ट्र से सरहद में आने से पहले पुलिस की ततपरता और जागरूकताके चलते रोक दिया ,उसे बाड़मेर में घुसाने नहीं दिया,जोधपुर रेफर करवा दिया ,तीसरा केस दो दिन पहले बायतु क्षेत्र के भोजासर में निकला ,जंहा
पुलिस ने चक्रव्यूह रच गांव को सीज कर दिया ,बाड़मेर में कोरोना की जंग खाकी काफी मुस्तैदी से लड़ रही हैं ,इस जंग के अहम किरदार कोरोना योद्धा कर्मवीर पुलिसकर्मिक हे जो अपनी जान जोखिम में डाल तपते सूरज में ४३ डिग्री तापमान में अपना कर्तव्य निष्ठां और लगन के साथ निभा रहे ,बाड़मेर पुलिस के कप्तान ब्रिलिएंट आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले आनंद शर्मा के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ,प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह ,पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह,सहित पुलिस बड़े के अधिकारी कोरोना से एक मुस्त जंग लड़ रहे हैं,सबसे बड़ी बात की बाड़मेर की जनता पुलिस की अडवाइजरी और उनकी अपीलों पर पूरा सहयोग कर रही हैं ,बाड़मेर की अनुशाषित जनता जनार्दन ने खाकी के प्रति जो अटूट

विश्वास जताया खाकी उस भरोसे पे खरा उत्तर रही हैं ,पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने जब से बाड़मेर पुलिस की कमान संभाली पुलिस नए जोश और उत्साह से लबरेज दिख रही हैं.पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में मोटर व्हीकल एक्ट 1237 वाहन जब्त कर दस लाख इक्यासी हज़ार रूपये का जुरमाना वसूला साथ ही इकतीस प्राथमिकी दर्ज कर लॉक डाउन के उल्लंघन में 812 लोगो को गिरफ्तार किया।बिना मास्क पहने 99 लोगो के खिलाफ एक ही दिन में कार्यवाही पुलिस की सक्रियता बयान करती हैं. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं,उन्होंने बताया की ,पुलिस ने पहले होमस आइसोलेसन व्यवस्थाओ ,लॉक डाउन की कड़ाई से पालना ,जिले में कानून व्यवस्थाओ ,और खासकर जिले की एक राज्य और चार जिलों की सरहद पर स्थापित 13 चेकपोस्टों की कमान बखूबी संभल जिले की कोरोना के लिए सफल तालाबंदी कर
राखी हैं ,खाकी के ही प्रयास हे की अब तक बाड़मेर जैसा शहर कोरोना से मुक्त हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले की कमान सँभालते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे ,टाइगर की खाकी टीम पर इस वक़्त सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं ,बाहरी प्रांतो से बाड़मेर आने वाले साठ हजार प्रवासियों से बाड़मेर को कोरोना से बचाने की ,इसके लिए बाड़मेर पुलिस ने विशेष प्लान कर जिले की कोरोना प्रभावित गुजरात राज्य से और कोरोना हॉटस्पॉट जोधपुर,पाली ,जैसलमेर पोकरण और जालोर जिलों की सीमाओं से कोरोना संक्रमितों का प्रवेश रोकने में जी जान से जुटे हैं.चूँकि साठ हजार प्रवासियों पिचानवे फीसदी प्रवासी गुजरात और महाराष्ट्र से आ रहे हे ,इस प्रवासियों के मेडिकल जाँच से लेकर उनके क्वरेन्टेन की व्यवस्था ,उनकी सेम्पलिंग,के साथ साठ हजार प्रवासियों के लिए होम आइसोलेसन करवाना चुनौती पूर्ण हे पुलिस के लिए ,स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीमे कार्यरत हे मगर पालना पुलिस के बिना नहीं होती ,जिले के 13 नाको पर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी हैं इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,उप अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गयी हे साथ ओवर आल मॉनिटरिंग पुलिस कप्तान आनंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी खुद कर रहे हैं ,पुलिस कप्तान और रिटायरमेंट के अंतिम पड़ाव में पहुंचे दो बार राष्ट्रपति और 250 से अधिक सम्मान प्राप्त

करने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी खुद पुलिस फ्लेग मार्च में मोटरसाइकिल पर लोगो को घरो से बाहर न निकलने के लिए आगाह और जागरूक कर रहे हैं ,बाड़मेर पुलिस की सक्रियता का आंकलन उनके द्वारा लॉक डाउन के उलंघन की गयी कार्यवाही से पता चलती हैं. ,हमारे जवान फिल्ड में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं इनके प्रयासों से हम अभी तक कोरोना मुक्त हैं,








गुरुवार, 5 सितंबर 2019

बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट

बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट
           
 राज्य के कई जिलो में गत दिनों हुई बच्चे चोरी के शक के आधार पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन में जंागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/महिला के उपर शक होने पर बच्चा चोरी के शक के आधार पर किसी महिला या पुरुष के साथ मारपीट नहीं करें तथा संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसकी सूचना संबंधित थाने, पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी जावें। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जिले के सभी वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने-अपने क्षेत्र में सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं आम लोगों की बैठक कर इस सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये गये है।
         गत दिनों हुई बच्चा चोरी के शक के आधार पर मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/ महिला के उपर शक होने पर उसके साथ मारपीट नही करे तथा इस सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस थाना व पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जावें।

बुधवार, 18 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस स्कूली छात्राओं से छेडछाड के मामले में लम्बे समय से फरार दो आरोपी गिरफतार






बाड़मेर पुलिस स्कूली छात्राओं से छेडछाड के मामले में लम्बे समय से फरार दो आरोपी गिरफतार
बाड़मेर  डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी मय जाब्ता द्वारा स्कूली छात्रों के साथ छेडछाड के मामले में करीब डेढ साल से फरार दो मुलजिमों को गिरफतार किया गया है। पुलिस थाना रागेष्वरी पर पजीबन्द्व प्रकरण संख्या 63/2015 धारा 342, 354(बी) भादसं व 7/8 पोक्सो एक्ट में फरार मुलजिम गणपत पुत्र भैराराम विष्नाई एंव दिनेष पुत्र लाधुराम विष्नोई निवासी कांधी की ढाणी गुडामालानी को गिरफतार किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में राजकीय उच्च माघ्यमिक विघालय नगर की स्कूली छात्राओं के साथ छेडछाड के मामले में कुल तीन अपराधियों में से एक अपराधी जगदीष विष्नोई को पुर्व में पुलिस ने गिर. कर लिया था। लेकिन दो अन्य मुलजिम गणपत व दिनेष लम्बे समय से फरार चल रहे थे। उक्त दोनों मुलजिमों को अलसुबह सरहद गुडामालानी से गिर. किया गया। 

गिर. सुदा मुलजिम गणपत विष्नोई पुलिस थाना गुडामालानी के प्रकरण संख्या 212/2015 धारा 341, 427, 384, 307/34 भादस में भी वाछित है। जिसकी लम्बे समय से तलाष थी।


अवैध शराब जब्त करने में सफलता
 बाड़मेर   खंगारराम हैड कानि. 685 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद चिलानाडी में मुलजिम कानसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति राजपूत निवासी गुड़ानगर चिलानाडी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे देषी मदीरा के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।






मंगलवार, 10 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस मादक पदार्थ स्मेैक बरामद एक तस्कर गिरफतार

 
   

बाड़मेर पुलिस मादक पदार्थ स्मेैक बरामद एक तस्कर गिरफतार
बाड़मेर पुलिस डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देषानुसार मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रामनिवास सुण्डा पुलिस उप अधीक्षक वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व में गठित टीम श्री सुरेष सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना मय श्री रावताराम स.उ.नि., श्री आईदानराम कानि, खानूखां कानि द्वारा स्मैक तस्कर भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा को गिरफतार कर 6 ग्राम अवैध स्मैक (मोर्फिन) बरामद कर सफलता हासिल की गई।

कस्बा धौरीमना मे भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा, छगनलाल पुत्र खेमाराम जाति विश्नोई निवासी चैनपुरा व जगदीष जाट निवासी रड़ू वाला अवैध स्मैक की तस्करी मे लिप्त होने व युवा पिडी को स्मैक की सप्लाई देकर युवाओ के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने की षिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर श्री सुरेष सारण थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री रावताराम स.उ.नि. व स्टाफ द्वारा गुप्त सुचना संकलन कर मुखबीर की सूचना पर भागीरथराम उर्फ टोचिया पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर पुछताछ जारी है। सरीक स्मैक तस्कर छगनलाल व जगदीष की तलाष की जा रही है।




रविवार, 8 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 

अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में सफलता 

डाॅ.गगनदीप सिंगला के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार ओम प्रकाष उनि थानाधिकारी मय पार्टी को खास मुखबीर ने ईतिला दी कि चन्द्र प्रकाष पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी दानाणि मेगवालों की ढाणी ,ग्राम पंचायत नगोणी धतरवालों की ढाणी में पुलिस थाना बायतु जो काफी समय से अवैध पोस्त डोडा के धन्धे में लिप्त है तथा जिनके पास एक बोलेरो डीआई बंद बाॅडी की सिल्वर रंग की पुराने मोडल की गाड़ी है, जिसमें वो अवैध पोस्त डोडा भरकर सप्लायी देता है। आज भी चन्द्र प्रकाष ने अपनी रहवासी ढाणी के आगे अपनी उक्त बोलेरो डीआई बंद बाॅडी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे भर कर रखे है तथा वह पोस्त डोडा आगे कहीं सप्लायी देने जाने की फिराक में है तथा अपनी रहवासी ढाणी में भी अवैध पोस्त डोडे हो सकते है। जिस पर थानाधिकारी बायतु मय जाब्ता एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गठित टीम के रवाना होकर सरहद दानाणि मेगवालों की ढाणी ,एनडीकेडी पर दबिष देकर अभियुक्त चन्द्र प्रकाष के कब्जा से उसकी बोलेरो डीआई गाड़ी नम्बर आर जे 04 टीए 4772 में तीन किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा का चुरा मय उक्त वाहन के बरामद करने सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे मुकदमा नम्बर 03 दिनांक 08.01.2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बायतु में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में ओम प्रकाष उपनिरीक्षक ,कानि.धर्माराम एवं कानि.रामाराम व स्पेषल टीम के सदस्य प्रेमाराम ,मेहाराम व ओम प्रकाष शामिल रहे।

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस नबिया गैंग का सरगना एंव एटीएस का वांटेड अपराधी गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस

नबिया गैंग का सरगना एंव एटीएस का वांटेड अपराधी गिरफ्तार

डाॅ गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आरजीटी थानाधिकारी राजेष कुमार उनि मय टीम द्वारा एटीएस यूनिट जोधपुर के वांटेड अपराधी रूगनाथराम पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा को सरहद मंगले की बेरी से गिरप्तार करने में सफलता अर्जित की गई, मुलजिम रूगनाथराम अवैध विदेषी हथियारों के क्रय विक्रय करने वाले बहुचर्चित नबिया गैंग का सदस्य है। मुलजिम प्रकरण संख्या 92/2014 पुलिस थाना रामसर में गिरप्तार नबिया एंव दिनेष डउकिया की पूछताछ में अवैध हथियारों के क्रय विक्रय में मुलजिम रूगनाथाराम की भूमिका भी सामने आई थी। जिसको लेकर एटीएस यूनिट जोधपुर उक्त मुलजिम की दो साल से तलाष कर रही थी। मुलजिम तत्समय आरोपी दिनेष डउकिया के वाहन का चालक था।

सात किलोमीटर पैदल पीछा कर रेतीले धोरों मे दबोचा मुलजिम को

आरजीटी थानाधिकारी राजेष कुमार उनि के नेतृत्व मे गठित टीम में कानि0 देवाराम, प्रेमाराम, मनोहरलाल, नरसिंह, रामकेष, सीयाराम षामिल रहेे। मुलजिम पुलिस वाहन को देखकर सरहद मंगले की बेरी के रेतीले धोरो ंमंे भाग गया। जिसको पुलिस टीम द्वारा पैदल करीबन 7 किमी पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस 80 हजार रूपये की लूट का पर्दाफास तीनो मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता

बाड़मेर पुलिस 80 हजार रूपये की लूट का पर्दाफास तीनो मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता


दिनांक 21.12.16 को श्री बाबूलाल पुत्र श्री रूगाराम जाति जाट निवासी ईशरोल ने पुलिस थाना धोरीमना में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 20.12.16 को शाम के करीब 4 बजे पांच सौ व हजार रूपये के पुराने नोट बैंक में जमा करवाने आया हुआ था इतने में एक स्विप्ट डिजायर गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जो बस स्टेण्ड धोरीमना के पास पुराने नोट के बदले नये नोट देने का झांसा दिया जिसके झांसा में आकर परिवादी ने ज्योही अपने पास से अस्सी हजार रूपये बाहर निकाले तो मुलजिमानों ने झपटा मारकर अस्सी हजार रूपये लूटकर गाड़ी में बैठकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 386/16 धारा 394 भादस पुलिस थाना धोरीमना में दर्ज कर माल मुलजिमानों की तलास शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए माल मुलजिमानों की पतारसी हेतु विषेष निर्देष दिये गये जिसपर श्री कैलाशदान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री रामनिवास सुण्डा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में पुलिस थाना धोरीमना से श्री सुरेश सारण एसआई, श्री पूनमचन्द कानि. 210, श्री जयवीरसिंह कानि. 588 की टीम गठित कर माल मुलजिमानों की तलास में रवाना किये गये। उक्त गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर धोरीमना, रामजी का गोल, गांधव, सांचैर में तलास की गई। एनएच 15 पर स्थित होटलो, ढाबों, दुकानों के मालिक व मजदूरो से उक्त वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। कस्बा सांचैर में पहुंचने पर चार रास्ता सांचैर पर खड़े लोगों ने बताया कि एक स्विप्ट गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 जो अभी एक घण्टे पहले धानेरा की तरफ निकली है जिस पर उक्त टीम द्वारा रवाना होकर मुलजिमानों की तलास करता हुआ सरहद नैनोल पहुंचे तो वहां एक पैन्ट्रौल पम्प से आगे सुनसान जगह पर सांचैर से धानेरा सड़क पर एक स्विप्ट गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 खड़ी की हुई जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस बावर्दी जाब्ता को देखकर उक्त स्विप्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी चालू करने लगा कि इतने में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक की तरफ जाकर चालक से गाड़ी की चाबी ले ली, एवं गाड़ी में बैठे तीनों शख्सान को दस्तयाब किये गये। चूंकि दस्तयाब सुदा वाहन जीजे 12 बीआर 9898 जो प्रकरण हाजा में मतलूब होने से गाड़ी में बैठे तीनों संदिग्ध सख्सान के नाम पता पूछा तो गाड़ी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उस्मान पुत्र श्री ईशाक खां जाति फकीर मुसलमान उम्र 31 साल निवासी भुज, पास में बैठे संख्स ने अपने नाम ईजाज पुत्र श्री सदीकखां जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी भुज व मोहम्मद हुसेन पुत्र श्री उस्मानखां जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी भुज होना बताया। उक्त तीनों सख्सान से गहनता से पूछताछ की गई तो परिवादी बाबूलाल के रूपये लूटने की वारदात स्वीकार करने पर तीनों को गिरफतार किये गये। मुलजिमों से पूछताछ जारी है तथा माल मसरूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा मात्र दो दिन मे ही लुट की वारदात का पर्दाफाष कर मुलजिमानो को गाड़ी सहित गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस पिछले 6 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाकर किया सम्मानित



बाड़मेर पुलिस

पिछले 6 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाकर किया सम्मानित


पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा जिले के विभिन्न थाना, चैकी तथा साईबर सैंल में तैनात पुलिस अधिकारीयों व जवानों को उनके द्वारा वर्ष 2016 में पिछले 6 माह के दौरान जिले में घटित विभिन्न घटनाओ ब्लाइड मर्डर क्रमष पुलिस थाना बायतु में दिपाराम हत्या प्रकरण, पुूलिस थाना पचपदरा में गोमाराम हत्या प्रकरण, पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण में भावना हत्या प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना बालोतरा में एमजी गोल्ड ज्वैलर्स के शोैरूम में दिन दहाडे डकैती करने, पुलिस थाना पचपदारा में अन्र्तराज्य डम्पर लुट गिरोह का पर्दाफास करनेे, पुलिस थाना बालोतरा मेू व्यापारी से 3.50 लाख रूपये लूटने के प्रकरण तथा पुलिस थाना बायतु में कार लुट के प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में मोटर साईकिल चोरी की वारदातो का खुलाषा करने, पुलिस थाना सिणधरी में वाहन चोरी के दो प्रकरणों का खुलाषा करने तथा दो हजार रूपये का ईनामी कुख्यात डोडा तस्कर खरथाराम को गिरफतार करने व पुलिस थाना गुडाूमालानी में 10 वर्षाे से फरार 2000/-रूपये का ईनामी अपराधी रामदेव को गिरफतार करने के अतिरिक्त भारी मात्रा मे अवैध शराब व मादक पदार्थो की बरामदगी करने में सफलता हासिल कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 119 पुलिस अधिकारियो/मुलाजमानों को पुलिस लाईन बाड़मेर में कम्युनिटी हाॅल में सम्मान समारोह आयोजित कर नकद ईनाम मय प्रंषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों की सूचि संलग्न है।

इसी क्रम में पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में अपने प्रांगण में तथा आसपास के इलाकों में स्वस्थ भारत निर्माण के परिप्रेक्ष्य में साफ सफाई कर एक मिसाल कायम करने के उपलक्ष में पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों के परिवारजनों की महिलाओं का हौसला अफजाई हेतु प्रषस्ति पत्र मय मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ताकि अन्य परिवारजन भी साफ सफाई की तरफ विषेष ध्यान देकर स्वस्थ भारत का निर्माण करें। समान्नित की सूची सलंन है।

इस मौके पर जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, वृताधिकारी बाड़मेर, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन तथा अन्य अधिकारी/मुलाजमान उपस्थित रहें।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार





बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
खेत मे बने ओरे मे छिपाकर रखी भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब तथा इस खेप से पीकअप भरकर अन्य स्थान पर ले जाते अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार

डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान के तहत दिनांक 16.12.16 को श्री देवेन्द्रसिंह उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबन्दी के दोरान एक बिना नम्बरी पीकअप गाड़ी को रूकवा कर अन्दर बैठे आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द को दस्तयाब कर गाड़ी की तलाषी ली गई तो अन्दर 174 कार्टून अंग्रेजी शराब के पाये जाने पर बरामद कर थाना सेड़वा पर मुकदमा नम्बर 95/ 16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया जाकर पुछताछ की गई तो शराब सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी पुलिस थाना धोरीमना के वहां से भरकर ले आना बताया जिसपर थानाधिकारी धोरीमना को ईत्तला दी गई। इस ईत्तला पर श्री अनील पुरोहित नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व में श्री सुरेश सारण एसआई, श्री रावताराम सउनि, श्री हरीराम हैडकानि, श्री पूनमचन्द कानि. 210, मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी के खेत में बने पतरों के ओरा पर पहुंचे तो उक्त सोहनलाल का खेत में काश्तकार मुलजिम शम्भूराम पुत्र श्री राणाराम जाति मेगवाल निवासी बामरला जो ओरा की निगरानी करता मिला, जिसको पूछने पर उक्त ओरा सोहनलाल का होना बताया जिस पर ओरा की तलासी लेने पर ओरा में विभिन्न ब्राण्ड की कुल 211 कार्टुन अंग्रेजी शराब जिसमें 98 कार्टुन राॅयल स्टाईल, 59 कार्टुन राॅक एन स्ट्रोम, 4 कार्टुन राॅयल जनरल बोतलों के , 50 कार्टुन हाई टाईम अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे हुए पाये जाने पर बरामद किये जाकर मुकदमा नम्बर 383/16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर मुलजिम शम्भूराम को गिरफतार किया गया । मुलजिम शम्भूराम से पुछताछ करने पर उक्त शराब परसों रात में मुलजिम सोहनलाल, अशोक कुमार पुत्र श्री खूंमाराम जाति विश्नोई निवासी भारते की बेरी खारी व आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द द्वारा रखना तथा उक्त शराब में से एक पीकअप बिना नम्बरी में भरकर बेचने के लिये ले जाना बताया। मुलजिम अशोक व सोहनलाल की तलास जारी है। इस प्रकार कुल 385 कार्टून अंग्रेजी शराब किमतन करीब 16 लाख रूपये की बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।



मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति



बाड़मेर पुलिस

जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति


जिला पुलिस में वर्ष 2013-14 के लिए कानि. से हैड कानि. परीक्षा में उतीर्ण कानि. प्रषिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त आज दिनांक 06.12.16 को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार पदोन्नती कार्यक्रम पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में आयोजित किया गया।

वर्ष 2013-14 के लिए 72 पदो के लिए आयोजित परीक्षा में उतीर्ण कानि. को प्रषिक्षण पूर्ण करने के बाद 71 कानि. को हैड कानि. के पद पर पदोन्नति श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में एक अनुसंधान अधिकारी व इस पद की जिम्मेवारी को समझाते हुए उक्त सभी मुलाजमानो को हैड कानि. पदौन्नति दी गई।

           














सोमवार, 21 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता


डाॅ. गगनदीप सिगंला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत बाड़मेर के दिषा निर्देषन पर श्री ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद दर्जियों की ढाणी, माधासर में स्थित खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन पर प्रातः जल्दी दबिष दी गई तो पेट्रोल पम्प के आॅफिस के पीछे बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे 11 कट्टो में भरे हुये कुल 104 किलोग्राम बरामद किये जाकर प्रकरण 103 दिनांक 21.11.2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर बींजाराम पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर, नैनाराम पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु को गिरफ्तार किया गया। इसमे हरीराम स.उ.नि., कानि. सुखाराम,कानि. धर्माराम, कानि. केसराराम, कानि. दौलतसिंह, कानि. रमेष कुमार,कानि. सुरेष कुमार,कानि. महावीरसिंह,कानि. हरेन्द्र ,कानि. उदाराम का विषेष सहयोग रहा। खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन (पेट्रोल पम्प) का संचालक ग्राम पंचायत माधासर के सरपंच का पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु, जो पेट्रोल पम्प चलाने कि आड़ में अवैध डोडा का कारोबार करता है। जो अपने सहयोगी नैनाराम के साथ पेट्रोल पम्प के पीछे बने कमरे में कमरे का शटर बन्द कर 1-1 किलोग्राम कि थैलियों में डोडा पोस्त को बैचने के लिए पैक करता हुआ पाया गया। दौराने दबिष बायतु पुलिस कि टीम को अपने सहयोगी के साथ चकमा देकर भागने कि कोषिष की मगर चुस्त टीम द्वारा बींजाराम व सहयोगी नैनाराम को मौके पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई। फाटो संलग्न है।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाहटा अस्पताल बालोतरा मुलजिम हितेष कुमार पुत्र रमेष कुमार सिंधी निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा षिक्षण संस्थान के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 475 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद अस्पताल बालोतरा मुलजिम सीताराम पुत्र भेराराम जाति माली निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा सार्वजनिक अस्पताल के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 479 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक बालोतरा मे मुलजिम सताराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 240 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 476 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा द्वितिय फाटक बालोतरा के पास मे मुलजिम शांन्तिलाल पुत्र बांडमल जाति नाई निवासी टापरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 120 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 477 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक भील बस्ती मे मुलजिम लुणाराम पुत्र चोथाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक, भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 250 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 478 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बुधवार, 16 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस कुख्यात बदमाष के कब्जा से 1 देषी कट्टा मय 5 जिन्दा कारतुस बरामद आरोपी गिरफतार



बाड़मेर पुलिस

कुख्यात बदमाष के कब्जा से 1 देषी कट्टा मय 5 जिन्दा कारतुस बरामद आरोपी गिरफतार


बाड़मेर डाॅ गगनदीप सिगंला के निर्देषन में मु.नं. 140 दिनांक 17.08.16 धारा 376/511 भादस. व एस.सी./एस.टी. एक्ट पुलिस थाना महिला बाड़मेर में वांछित अपराधियों की धर पकड़ श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व में गठित विभिन्न टीमों द्वारा की जा रही थी। इनमें से एक टीम प्रभारी श्रीमति केषर उ.नि. थाना सदर मय पुलिस पार्टी ने वाछित अपराधी शैतान सिंह पुत्र तनेराज सिंह जाति राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी सितोड़ाई पुलिस थाना खुहड़ी जैसलमेर हाल विष्णु काॅलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक देषी कट्टा मय 5 जिंदा कारतूस बरामद किया जाकर गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 258 दिनांक 16.11.16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया। मुलजिम शैतानसिंह जैसलमेर से यहां बाड़मेर में आकर रहता हैं जो मकान व प्लाॅट खाली करवाने व कब्जा लेने-देने का गोरख धंधा करता है। इसके साथ अवैध गैंग है जिससे गहन पुछताछ की जा रही है जिसका खुलासा शीघ्र होने की सम्भावना है। 

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता

कस्बा बालोतरा के मोती मार्केट में स्थित एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनांक 19.10.2016 को दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार दिखाकर ज्वैलरी शोरूम पर डकैती डालने की वारदात के दौरान शोरूम पर लगे सी.सी.टी.वी. केमरो में वारदात ज्वैलर्स शोरूम मालिक के भाई द्वारा देखने पर आस पास की दुकानों व ज्वैलर्स स्टाफ द्वारा हो हल्ला करने पर अज्ञात डकैत ज्वैलरी शोरूम छोड़ भागने लगे, इस दौरान पुलिस थाना बालोतरा पर सूचना मिलने पर थाना बालोतरा से रोशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता मौका पर पहूंचे तो उक्त डकैत गैंग में एक शक्स को भागते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी पोगावा, पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली होना बताया तथा शक्स द्वारा उक्त वारदात में शरीक होना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार कर बाद तफ्तीश बापर्दा पेश न्यायालय किया गया। जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

ताबाद मुकदमा हाजा की उक्त वारदात में शरीक अन्य गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा, श्री जयकिशन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पचपदरा, रोशनसिंह उ.नि., कानि. सुखदेव 339, खंगारराम 892, कन्हैयालाल 962, हड़मानराम 718 व कम्प्यूटर ओपरेटर पेमाराम 586 की टीम गठित कर उक्त डकैती गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु गुजरात, महाराष्ट्र, मुम्बई के अलग अलग स्थानों पर दबीश दी जाकर संदिग्ध 1. कानाराम उर्फ कैलाष पुत्र लालाराम जाति चैधरी (सिरवी) उम्र 35 वर्ष निवासी बाली जिला पाली हाल मलाड वेस्ट आलर्म चर्च वारलोन काॅलोंनी मकान नम्बर 380 मुम्बई महाराष्ट्र 2. भरत पुत्र जगदीष जाति शर्मा उम्र 24 साल निवासी खिवाड़ा जिला पाली हाल अग्रवाल लाईफ स्टाईल बिल्डिग नं0 7 विरार वेस्ट जिला पालघर महाराष्ट नम्बर 3. शाकिल खां पुत्र साबिर खा जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा ड्राईवरिग निवासी खिवाड़ा जिला पाली 4. बृजेष उर्फ आदित्य पुत्र भवरलाल जाति जैन उम्र 30 साल पैषा व्यापार निवासी पुरोहितो की गली नाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली हाल मीरा रोड़ ईस्ट कोरल वन अपार्टमेंट महाराष्ट 5. प्रवीण कुमार पुत्र छगनलाल जाति ब्रहामण उम्र 25 साल पेषा कपड़े की दुकान पर नोकरी निवासी पावटा पुलिस थाना आहोर जिला जालोर हाल वेक्सन कलेक्षन लेडि वियर वेस्ट नगर रेल्व स्टेषन ठाणा पुलिस थाना ठाणा जिला ठाणा महारष्ट 6. स्वपनिल पुत्र सकाराम षिल्कर उम्र 30 वर्ष पेषा ड्राईवर निवासी वन्द्रापाड़ा सुकाला वसई ईस्ट जिला पालघर महाराष्ट को दस्तयाब कर गहना पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम कानाराम का बालोतरा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम की जानकारी पूर्व में थी। कानाराम द्वारा बृजेश के मार्फत भरत से सम्पर्क होने पर उक्त तीनों द्वारा ज्वैलरी शोरूम में डकैती करने की योजना बनाकर रेकी करने हेतु दशहरा को कानाराम, बृजेश व स्वपनील बालोतरा आये व बाद रैकी के मुम्बई से जीतू, संदीप, शकील, प्रवीण, विक्रम, राहुल उर्फ केवाराम, ईश्वर से सम्पर्क किया तथा दिनांक 17.10.2016 को वोल्स वेगन व अर्टिका दो गाड़ीयों में रवाना होकर दिनांक 18.10.2016 को सुबह 5 बजे बालोतरा पहूंच महावीर होटल व नाकोड़ा में रूम बुक करवाये। उसी दिन नाकोड़ा जाकर मन्दिर दर्शन किये। ताबाद कानाराम, स्वपनील व बृजेश द्वारा बालोतरा मोती मार्केट एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स शोरूम के पास आकर रेकी कर वापस नाकोड़ा व होटल महावीर चले गये। दिनांक 19.10.2016 को सभी गैंग सदस्यो द्वारा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स, मोती मार्केट, बालोतरा को लूटने की योजना बनाकर उक्त सभी गैंग सदस्य नाकोड़ा व महावीर होटल से रवाना होकर एम.जी. गोल्ड ज्वैलरी शोरूम, मोती मोर्केट बालोतरा आकर योजनाबद्ध तरीके से अंदाम देने हेतु गैंग सदस्य जीतू, ईश्वर, विक्रम, श्रवणकुमार व राहुल उर्फ केवाराम शोरूम के अन्दर गये तथा प्रवीण, बृजेष व भरत शोरूम के बाहर खड़े रहे। शेष सभी सदस्य कानाराम, स्वपनील,संदीप, शकील गाड़ीयों के पास खड़े रहे। वारदात के दौरान आस पास की दुकानों एवं ज्वैलरी शोरूम के स्टाफ द्वारा हो हल्ला होने के कारण उक्त गैंग सदस्य मौका से दोनों वाहन से फरार हो गये। दस्तयाब मुलजिमान कानाराम, भरत, शकील, बृजेश, प्रवीण व स्वपनील को विशेष टीम द्वारा गहनापूर्वक पुछताछ की जाकर गैंग सदस्यों द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों से घटना में प्रयुक्त वाहन कार ईरटिका व वेन्टो दस्तयाब कर जब्त की जा चुकी है। मुलजिमान को बापर्दा पेश न्यायालय किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा व इनसे गहनता से पुछताछ कर अन्य शरीक मुलजिमानों की दस्तयाबी के प्रयास किये जायेगें।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष,मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद



बाड़मेर पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष,मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद



अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाष, भारी मात्रा में 825 कार्टून शराब किमतन 30 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता, पुरा परिवार शराब तस्करी मंे लिप्त, एक टेकंर जिसमें शराब परिवहन कर लाई गई को व एक स्कार्पियो, एक पिकअप वाहन एवं दो मोटरसाईकल जिसमें शराब भरी हुई को स्थानिय स्थानो पर सप्लाई की जानी थी को जब्त करने में की कामयाबी हासिल।

डाॅ गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ के विषेष अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री ओमप्रकाष उज्जवल वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण श्री धन्नापुरी गोस्वामी निरीक्षक पुलिस को दिनांक 11.11.16 को मुखबीर खास ने ईतला दी कि श्रवणसिंह पुत्र नखतसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकवाणियों की ढाणी लंगेरा जो अवैध शराब का बड़ा तस्कर हैं जो रात को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब अपनी ढाणीयों में लाया हैं जो आज आस पास कहीं पर वितरित करेगा। यदि तुरन्त श्रवणसिंह की ढाणी पर दबिष दी जावे तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हो सकती हैं जिस पर श्री धन्नापुरी गोस्वामी नि पु मय एएसआई रूपाराम व हैड कानि.रतनाराम कानि. हिम्मतसिंह, पदमपुरी, मांगीलाल, महिला कानि. जेठी तथा श्री सुराराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली बाड़मेर के रवाना होकर मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा श्रवणंिसह पुत्र नखतसिंह रावणा राजपूत की ढाणी पहुंचे तो वहां पर मुलजिम ओमसिंह पुत्र रिजूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा को एक बिना नम्बरी पिकप गाड़ी के साथ नीम्बंिसह पुत्र कानसिंह जाति रावणा राजपूत की ढाणी में भारी मात्रा में अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब रखते दस्तयाब किया इसी प्रकार पास ही मुलजिम कल्याणसिंह पुत्र दुर्जनंिसह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा को श्रवणंिसह की स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आर जे 19 यू ए 7907 के साथ श्रवणंिसह की ढाणी में अवैध अंग्रेजी शराब रखते दस्तयाब किया व मुलजिम राजकुमार उर्फ षिवकुमार पुत्र बलदेव कृष्ण जाति पंडित उम्र 34 साल पेषा ड्राईवर निवासी रोली पुलिस थाना मेणा जिला मोगा पंजाब को टेंकर नम्बर पीबी 02 बीडी 9813 में भरी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब व पास ही सन्तुसिंह पुत्र देवीसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मकाणियों की ढाणी सरहद लंगेरा के कमरे में रखी हुई भारी मात्रा में अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मौका से पुलिस पार्टि को आता देख श्रवणंिसह पुत्र नखतसिंह उसका सहयोगी रविन्द्रसिंह पुत्र आसूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी खारची पास स्थित पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। मुलजिमानों की मोटर साईकिलें मय अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद की गयी। घटनास्थल मुलजिम श्रवणंिसह के परिवार के आवासिय ढाणियों के बीच होने व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब कुल 825 कार्टून बरामद करने हेतु मौका पर अतिरिक्त पुलिस बल थानाधिकारी पुलिस थाना सदर श्री जयराम सीआई मय जाब्ता व महिला थाना बाड़मेर श्री वभूतसिंह एएसआई जय जाब्ता व पुलिस नियंत्रण कक्ष बाड़मेर से पुलिस बल बुलाया गया। इस सम्बध मे थाना ग्रामीण पर मुकदमा नम्बर 168 दिनांक 11.11.16 धारा 19/54,14/57, 54 ए आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर फरार मुलजिमानो की तलाष की जा रही है। बाजार भाव से उक्त शराब करीबन 30 लाख रूपये की हैं।



मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार
पुलिस थाना पचपदरा:- दिनांक 23.10.2016 को वक्त 3.30 पीएम पर श्री जयकिषन सेानी उ.नि. थानाधिकारी को जरिए खास मुखबीर सेे सुचना मिली कि सरहद मोजा नेवाई मे मेगाहाईवे पर एक बौलेरो कैम्पर गाडी नम्बर आरजे 19 जीडी 4356 मे पहाडुखां पुत्र नूरेखां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर जो आदतन चोर है जो अभी अपने तीन अन्य साथियो के साथ बैठा है जो मौजा देरासर पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण मे कोई लूट करने की तैयारी मे है जिनके पास हथियार भी हो सकते है वगैरा ईतला पर थानाधिकारी मय हैड कानि.गिरधारी लाल ,कानि.रमेष कुमार ,कृष्ण कुमार ,भागसिंह ,रूपाराम ,हनुमान राम, श्रवणराम,दुलाराम द्वारा दबिष देकर उक्त गाडी मे बैठे लूट की तैयारी कर रहे मुलजिम पहाडुखां पुत्र नूरे खां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर, अली अकबर पुत्र अब्दुल गफार मुसलमान निवासी वाडिया मस्जिद के सामने बालोतरा,हासम खां पुत्र महबुब खां मुसलमान निवासी मिठौडा व बाबुखां पुत्र सोकत खां मुसलमान निवासी रोल साहबसर पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को गिरफतार कर मुलजिमानो के कब्जा से अवेैध पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस व एक धार दार धारिया बरामद कर अपराध संख्या 214/2016 धारा 401भादस व 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज किया गया है। मुलजिम पहाडुखां आले दर्जे का वाहन चोर है जो कई चोरी के व हत्या जेसे गंभीर अपराध कर चुका है। अगर समय रहते उक्त मुलजिमान को गिरफतार नही किया जाता तेा किसी संगीन वारदात को अंजाम देते। गिरफ्तार मुलजिमानों से गहन पुछताछ की जा रही है। जिनसे कई वारदाते खुलने की संभावना है।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नोखड़ा में मुलजिम हेमाराम पुत्र नत्थाराम जाति जाट निवासी जगराम का तला नोखड़ा के कब्जा से 22 पव्वे देषी शराब व 24 बोतल बीयर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 100 दिनांक 23.10.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गुमानाराम नि.पु.थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सवाउ पदमसिंह में मुलजिम कवराजसिंह पुत्र बिजराजसिंह जाति राजपूत निवासी सवाउ मुलराज के कब्जा से 24 बोतल बुलेट बीयर व 12 केन बियर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 144 दिनांक 23.10.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री तुलछाराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा गडरारोड़ चैराहा के पास मुलजिम जाकीरखां पुत्र सफीखां मिरासी व हुकमसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपुत निवासी बाड़मेर शहर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 2440 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 409 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर :- श्री मांगीलाल हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मोतीनगर मोहल्ले मे मुलजिम अजमल पुत्र मंगलाराम लोहार निवासी मोतीनगर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 430 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 233 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

वर्ष 2014 से आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतराः- मुकदमा नम्बर 554 दिनांक 12.12.2014 धारा 14/57, 19/57, 54ए आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी भरतकुमार पुत्र सेंधाभाई सतवारा निवासी डबाड़ थाना खेरालु जिला मेहसाणा गुजरात जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस थाना बालोतरा से एक विषेष टीम गठित कर गुजरात भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयत्न कर मुलजिम की मौजुदगी का पता कर दिनांक 16.10.16 को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे 2 मुलजिम पहले से ही गिरफतार किये जा चुके है प्रकरण धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत अन्वेषणाधिन है।

सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करते धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत 6 लोग गिरफतार
पुलिस थाना बालोतरा:- दिनांक 16.10.16 को कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक ंस्थान पर आम लोगो को बाधा डालकर शांति भंग करने के आरोप मे कुल 6 लोगो क्रमषः गौतम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, आम्बाराम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, अयुबखां पुत्र वली मोहम्मद मोयला मुसलमान, भटाराम पुत्र सवाराम भील उम्र 28 वर्ष, श्रीराम पुत्र गजाराम गुरू उम्र 30 वर्ष, जोगाराम पुत्र भोमाराम गुरू उम्र 35 वर्ष निवासीयान कितपाला, थाना बालोतरा को धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर सम्बधित अदालत मे पेष किये गये।