बाड़मेर पुलिस
अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में सफलता
डाॅ.गगनदीप सिंगला के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार ओम प्रकाष उनि थानाधिकारी मय पार्टी को खास मुखबीर ने ईतिला दी कि चन्द्र प्रकाष पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी दानाणि मेगवालों की ढाणी ,ग्राम पंचायत नगोणी धतरवालों की ढाणी में पुलिस थाना बायतु जो काफी समय से अवैध पोस्त डोडा के धन्धे में लिप्त है तथा जिनके पास एक बोलेरो डीआई बंद बाॅडी की सिल्वर रंग की पुराने मोडल की गाड़ी है, जिसमें वो अवैध पोस्त डोडा भरकर सप्लायी देता है। आज भी चन्द्र प्रकाष ने अपनी रहवासी ढाणी के आगे अपनी उक्त बोलेरो डीआई बंद बाॅडी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे भर कर रखे है तथा वह पोस्त डोडा आगे कहीं सप्लायी देने जाने की फिराक में है तथा अपनी रहवासी ढाणी में भी अवैध पोस्त डोडे हो सकते है। जिस पर थानाधिकारी बायतु मय जाब्ता एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गठित टीम के रवाना होकर सरहद दानाणि मेगवालों की ढाणी ,एनडीकेडी पर दबिष देकर अभियुक्त चन्द्र प्रकाष के कब्जा से उसकी बोलेरो डीआई गाड़ी नम्बर आर जे 04 टीए 4772 में तीन किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा का चुरा मय उक्त वाहन के बरामद करने सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे मुकदमा नम्बर 03 दिनांक 08.01.2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बायतु में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में ओम प्रकाष उपनिरीक्षक ,कानि.धर्माराम एवं कानि.रामाराम व स्पेषल टीम के सदस्य प्रेमाराम ,मेहाराम व ओम प्रकाष शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें