मंगलवार, 15 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

व्यापार में घाटा खाएं 20 से 30 वर्ष के युवकों ने रची थी डकैती की योजना, 6 युवकों को महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफलता

कस्बा बालोतरा के मोती मार्केट में स्थित एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनांक 19.10.2016 को दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार दिखाकर ज्वैलरी शोरूम पर डकैती डालने की वारदात के दौरान शोरूम पर लगे सी.सी.टी.वी. केमरो में वारदात ज्वैलर्स शोरूम मालिक के भाई द्वारा देखने पर आस पास की दुकानों व ज्वैलर्स स्टाफ द्वारा हो हल्ला करने पर अज्ञात डकैत ज्वैलरी शोरूम छोड़ भागने लगे, इस दौरान पुलिस थाना बालोतरा पर सूचना मिलने पर थाना बालोतरा से रोशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता मौका पर पहूंचे तो उक्त डकैत गैंग में एक शक्स को भागते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी पोगावा, पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली होना बताया तथा शक्स द्वारा उक्त वारदात में शरीक होना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार कर बाद तफ्तीश बापर्दा पेश न्यायालय किया गया। जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

ताबाद मुकदमा हाजा की उक्त वारदात में शरीक अन्य गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में पुष्पेन्द्र वर्मा नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा, श्री जयकिशन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पचपदरा, रोशनसिंह उ.नि., कानि. सुखदेव 339, खंगारराम 892, कन्हैयालाल 962, हड़मानराम 718 व कम्प्यूटर ओपरेटर पेमाराम 586 की टीम गठित कर उक्त डकैती गैंग सदस्यों की धरपकड़ हेतु गुजरात, महाराष्ट्र, मुम्बई के अलग अलग स्थानों पर दबीश दी जाकर संदिग्ध 1. कानाराम उर्फ कैलाष पुत्र लालाराम जाति चैधरी (सिरवी) उम्र 35 वर्ष निवासी बाली जिला पाली हाल मलाड वेस्ट आलर्म चर्च वारलोन काॅलोंनी मकान नम्बर 380 मुम्बई महाराष्ट्र 2. भरत पुत्र जगदीष जाति शर्मा उम्र 24 साल निवासी खिवाड़ा जिला पाली हाल अग्रवाल लाईफ स्टाईल बिल्डिग नं0 7 विरार वेस्ट जिला पालघर महाराष्ट नम्बर 3. शाकिल खां पुत्र साबिर खा जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा ड्राईवरिग निवासी खिवाड़ा जिला पाली 4. बृजेष उर्फ आदित्य पुत्र भवरलाल जाति जैन उम्र 30 साल पैषा व्यापार निवासी पुरोहितो की गली नाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली हाल मीरा रोड़ ईस्ट कोरल वन अपार्टमेंट महाराष्ट 5. प्रवीण कुमार पुत्र छगनलाल जाति ब्रहामण उम्र 25 साल पेषा कपड़े की दुकान पर नोकरी निवासी पावटा पुलिस थाना आहोर जिला जालोर हाल वेक्सन कलेक्षन लेडि वियर वेस्ट नगर रेल्व स्टेषन ठाणा पुलिस थाना ठाणा जिला ठाणा महारष्ट 6. स्वपनिल पुत्र सकाराम षिल्कर उम्र 30 वर्ष पेषा ड्राईवर निवासी वन्द्रापाड़ा सुकाला वसई ईस्ट जिला पालघर महाराष्ट को दस्तयाब कर गहना पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम कानाराम का बालोतरा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स के शोरूम की जानकारी पूर्व में थी। कानाराम द्वारा बृजेश के मार्फत भरत से सम्पर्क होने पर उक्त तीनों द्वारा ज्वैलरी शोरूम में डकैती करने की योजना बनाकर रेकी करने हेतु दशहरा को कानाराम, बृजेश व स्वपनील बालोतरा आये व बाद रैकी के मुम्बई से जीतू, संदीप, शकील, प्रवीण, विक्रम, राहुल उर्फ केवाराम, ईश्वर से सम्पर्क किया तथा दिनांक 17.10.2016 को वोल्स वेगन व अर्टिका दो गाड़ीयों में रवाना होकर दिनांक 18.10.2016 को सुबह 5 बजे बालोतरा पहूंच महावीर होटल व नाकोड़ा में रूम बुक करवाये। उसी दिन नाकोड़ा जाकर मन्दिर दर्शन किये। ताबाद कानाराम, स्वपनील व बृजेश द्वारा बालोतरा मोती मार्केट एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स शोरूम के पास आकर रेकी कर वापस नाकोड़ा व होटल महावीर चले गये। दिनांक 19.10.2016 को सभी गैंग सदस्यो द्वारा एम.जी. गोल्ड ज्वैलर्स, मोती मार्केट, बालोतरा को लूटने की योजना बनाकर उक्त सभी गैंग सदस्य नाकोड़ा व महावीर होटल से रवाना होकर एम.जी. गोल्ड ज्वैलरी शोरूम, मोती मोर्केट बालोतरा आकर योजनाबद्ध तरीके से अंदाम देने हेतु गैंग सदस्य जीतू, ईश्वर, विक्रम, श्रवणकुमार व राहुल उर्फ केवाराम शोरूम के अन्दर गये तथा प्रवीण, बृजेष व भरत शोरूम के बाहर खड़े रहे। शेष सभी सदस्य कानाराम, स्वपनील,संदीप, शकील गाड़ीयों के पास खड़े रहे। वारदात के दौरान आस पास की दुकानों एवं ज्वैलरी शोरूम के स्टाफ द्वारा हो हल्ला होने के कारण उक्त गैंग सदस्य मौका से दोनों वाहन से फरार हो गये। दस्तयाब मुलजिमान कानाराम, भरत, शकील, बृजेश, प्रवीण व स्वपनील को विशेष टीम द्वारा गहनापूर्वक पुछताछ की जाकर गैंग सदस्यों द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों से घटना में प्रयुक्त वाहन कार ईरटिका व वेन्टो दस्तयाब कर जब्त की जा चुकी है। मुलजिमान को बापर्दा पेश न्यायालय किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा व इनसे गहनता से पुछताछ कर अन्य शरीक मुलजिमानों की दस्तयाबी के प्रयास किये जायेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें