बाड़मेर पुलिस
पिछले 6 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाकर किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा जिले के विभिन्न थाना, चैकी तथा साईबर सैंल में तैनात पुलिस अधिकारीयों व जवानों को उनके द्वारा वर्ष 2016 में पिछले 6 माह के दौरान जिले में घटित विभिन्न घटनाओ ब्लाइड मर्डर क्रमष पुलिस थाना बायतु में दिपाराम हत्या प्रकरण, पुूलिस थाना पचपदरा में गोमाराम हत्या प्रकरण, पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण में भावना हत्या प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना बालोतरा में एमजी गोल्ड ज्वैलर्स के शोैरूम में दिन दहाडे डकैती करने, पुलिस थाना पचपदारा में अन्र्तराज्य डम्पर लुट गिरोह का पर्दाफास करनेे, पुलिस थाना बालोतरा मेू व्यापारी से 3.50 लाख रूपये लूटने के प्रकरण तथा पुलिस थाना बायतु में कार लुट के प्रकरण का पर्दाफास करने, पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में मोटर साईकिल चोरी की वारदातो का खुलाषा करने, पुलिस थाना सिणधरी में वाहन चोरी के दो प्रकरणों का खुलाषा करने तथा दो हजार रूपये का ईनामी कुख्यात डोडा तस्कर खरथाराम को गिरफतार करने व पुलिस थाना गुडाूमालानी में 10 वर्षाे से फरार 2000/-रूपये का ईनामी अपराधी रामदेव को गिरफतार करने के अतिरिक्त भारी मात्रा मे अवैध शराब व मादक पदार्थो की बरामदगी करने में सफलता हासिल कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 119 पुलिस अधिकारियो/मुलाजमानों को पुलिस लाईन बाड़मेर में कम्युनिटी हाॅल में सम्मान समारोह आयोजित कर नकद ईनाम मय प्रंषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों की सूचि संलग्न है।
इसी क्रम में पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में अपने प्रांगण में तथा आसपास के इलाकों में स्वस्थ भारत निर्माण के परिप्रेक्ष्य में साफ सफाई कर एक मिसाल कायम करने के उपलक्ष में पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों के परिवारजनों की महिलाओं का हौसला अफजाई हेतु प्रषस्ति पत्र मय मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ताकि अन्य परिवारजन भी साफ सफाई की तरफ विषेष ध्यान देकर स्वस्थ भारत का निर्माण करें। समान्नित की सूची सलंन है।
इस मौके पर जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, वृताधिकारी बाड़मेर, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन तथा अन्य अधिकारी/मुलाजमान उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें