सोमवार, 21 नवंबर 2016

बाड़मेर पुलिस पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस

पेट्रोल पम्प की आड़ मे अवैध पोस्त डोडो का कारोबार का भंण्डाफोड़, 104 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता


डाॅ. गगनदीप सिगंला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत बाड़मेर के दिषा निर्देषन पर श्री ओमप्रकाष उ.नि. थानाधिकारी बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद दर्जियों की ढाणी, माधासर में स्थित खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन पर प्रातः जल्दी दबिष दी गई तो पेट्रोल पम्प के आॅफिस के पीछे बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे 11 कट्टो में भरे हुये कुल 104 किलोग्राम बरामद किये जाकर प्रकरण 103 दिनांक 21.11.2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर बींजाराम पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर, नैनाराम पुत्र जोगाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु को गिरफ्तार किया गया। इसमे हरीराम स.उ.नि., कानि. सुखाराम,कानि. धर्माराम, कानि. केसराराम, कानि. दौलतसिंह, कानि. रमेष कुमार,कानि. सुरेष कुमार,कानि. महावीरसिंह,कानि. हरेन्द्र ,कानि. उदाराम का विषेष सहयोग रहा। खेमाबाबा फिलिंग स्टेषन (पेट्रोल पम्प) का संचालक ग्राम पंचायत माधासर के सरपंच का पुत्र बींजाराम जाति जाट निवासी दर्जियों की ढाणी,माधासर पुलिस थाना बायतु, जो पेट्रोल पम्प चलाने कि आड़ में अवैध डोडा का कारोबार करता है। जो अपने सहयोगी नैनाराम के साथ पेट्रोल पम्प के पीछे बने कमरे में कमरे का शटर बन्द कर 1-1 किलोग्राम कि थैलियों में डोडा पोस्त को बैचने के लिए पैक करता हुआ पाया गया। दौराने दबिष बायतु पुलिस कि टीम को अपने सहयोगी के साथ चकमा देकर भागने कि कोषिष की मगर चुस्त टीम द्वारा बींजाराम व सहयोगी नैनाराम को मौके पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई। फाटो संलग्न है।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाहटा अस्पताल बालोतरा मुलजिम हितेष कुमार पुत्र रमेष कुमार सिंधी निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा षिक्षण संस्थान के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 475 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद अस्पताल बालोतरा मुलजिम सीताराम पुत्र भेराराम जाति माली निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा सार्वजनिक अस्पताल के पास धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 479 दिनांक 20.11.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक बालोतरा मे मुलजिम सताराम पुत्र पन्नाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 240 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 476 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री दलीपसिंह सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा द्वितिय फाटक बालोतरा के पास मे मुलजिम शांन्तिलाल पुत्र बांडमल जाति नाई निवासी टापरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 120 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 477 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा जीरो फाटक भील बस्ती मे मुलजिम लुणाराम पुत्र चोथाराम जाति भील निवासी जीरो फाटक, भील बस्ती, बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से पैन, पर्ची व कुल 250 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 478 दिनांक 20.11.16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें