मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार
पुलिस थाना पचपदरा:- दिनांक 23.10.2016 को वक्त 3.30 पीएम पर श्री जयकिषन सेानी उ.नि. थानाधिकारी को जरिए खास मुखबीर सेे सुचना मिली कि सरहद मोजा नेवाई मे मेगाहाईवे पर एक बौलेरो कैम्पर गाडी नम्बर आरजे 19 जीडी 4356 मे पहाडुखां पुत्र नूरेखां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर जो आदतन चोर है जो अभी अपने तीन अन्य साथियो के साथ बैठा है जो मौजा देरासर पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण मे कोई लूट करने की तैयारी मे है जिनके पास हथियार भी हो सकते है वगैरा ईतला पर थानाधिकारी मय हैड कानि.गिरधारी लाल ,कानि.रमेष कुमार ,कृष्ण कुमार ,भागसिंह ,रूपाराम ,हनुमान राम, श्रवणराम,दुलाराम द्वारा दबिष देकर उक्त गाडी मे बैठे लूट की तैयारी कर रहे मुलजिम पहाडुखां पुत्र नूरे खां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर, अली अकबर पुत्र अब्दुल गफार मुसलमान निवासी वाडिया मस्जिद के सामने बालोतरा,हासम खां पुत्र महबुब खां मुसलमान निवासी मिठौडा व बाबुखां पुत्र सोकत खां मुसलमान निवासी रोल साहबसर पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को गिरफतार कर मुलजिमानो के कब्जा से अवेैध पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस व एक धार दार धारिया बरामद कर अपराध संख्या 214/2016 धारा 401भादस व 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज किया गया है। मुलजिम पहाडुखां आले दर्जे का वाहन चोर है जो कई चोरी के व हत्या जेसे गंभीर अपराध कर चुका है। अगर समय रहते उक्त मुलजिमान को गिरफतार नही किया जाता तेा किसी संगीन वारदात को अंजाम देते। गिरफ्तार मुलजिमानों से गहन पुछताछ की जा रही है। जिनसे कई वारदाते खुलने की संभावना है।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नोखड़ा में मुलजिम हेमाराम पुत्र नत्थाराम जाति जाट निवासी जगराम का तला नोखड़ा के कब्जा से 22 पव्वे देषी शराब व 24 बोतल बीयर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 100 दिनांक 23.10.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गुमानाराम नि.पु.थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सवाउ पदमसिंह में मुलजिम कवराजसिंह पुत्र बिजराजसिंह जाति राजपूत निवासी सवाउ मुलराज के कब्जा से 24 बोतल बुलेट बीयर व 12 केन बियर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 144 दिनांक 23.10.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें