बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी मर्डर का आरोपी धोरीमन्ना से गिरफ्तार:5 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ साल से था फरार
बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी मर्डर का आरोपी धोरीमन्ना से गिरफ्तार:5 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ साल से था फरार
बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन भौंकाल के तहत जिला स्पेशल टीम और धोरीमन्ना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी मर्डर में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सांचौर पुलिस का वांटेड है। अग्रिम कार्रवाई के लिए बाड़मेर पुलिस ने सांचौर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर रेंज आई जी विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन भौंकाल चलाया जा रहा है। इसके तहत बाड़मेर डीएसटी और धोरीमन्ना पुलिस को सूचना मिली थी कि भजनलाल नाम का इनामी आरोपी अपने गांव आया हुआ है। इस पर संयुक्त में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को डिटेन किया गया। आरोपी भजनलाल पुत्र भागीरथराम निवासी अरणियाली, धोरीमन्ना सांचौर थाने में दर्ज बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी मर्डर मामले में आरोपी है।
एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया- डीएसटी टीम और धोरीमन्ना पुलिस 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी भजनलाल को पकड़ने के लिए गई थी। लेकिन उसकी जगह लक्ष्मण देवासी मर्डर का आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने करीब 5 किलामीटर तक पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाड़मेर पुलिस ने आरोपी को सांचौर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के 2 मामले जैसलमेर व जिला प्रतापगढ़ में दर्ज है।
अगस्त 2023 में हुआ था मर्डर
एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया- जालोर जिले के सांचौर थाने इलाके में अगस्त 2023 में लक्ष्मण देवासी का मर्डर किया था। इसमें पुलिस ने पहले आरोपी गिरफ्तार किए थे। लेकिन मर्डर मामले में आरोपी भजनलाल फरार चल रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें