शुक्रवार, 8 मई 2020

खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान


खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान
कोरोना के सामाजिक संक्रमण को रोकने में जुटी सरहद की जांबाज़ पुलिस ,हर मोर्चें पर मुस्तैद,लॉक डाउन उलंघन में 812 गिरफ्तार
चंदन सिंह भाटी


बाड़मेर सरहदी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर खाकी काफी अलर्ट हैं ,अब तक खाकी ने अपनी जांबाज़ी और होसलो से बाड़मेर को कोरोना से मुक्त रखा,हालाँकि बाड़मेर तीन कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ऑरेंज एरिया चिन्हित हैं,तीन कोरोना संक्रमितों में से एक प्रधानाध्यापक ठीक होकर आ चुके हैं,दूसरा महाराष्ट्र से सरहद में आने से पहले पुलिस की ततपरता और जागरूकताके चलते रोक दिया ,उसे बाड़मेर में घुसाने नहीं दिया,जोधपुर रेफर करवा दिया ,तीसरा केस दो दिन पहले बायतु क्षेत्र के भोजासर में निकला ,जंहा
पुलिस ने चक्रव्यूह रच गांव को सीज कर दिया ,बाड़मेर में कोरोना की जंग खाकी काफी मुस्तैदी से लड़ रही हैं ,इस जंग के अहम किरदार कोरोना योद्धा कर्मवीर पुलिसकर्मिक हे जो अपनी जान जोखिम में डाल तपते सूरज में ४३ डिग्री तापमान में अपना कर्तव्य निष्ठां और लगन के साथ निभा रहे ,बाड़मेर पुलिस के कप्तान ब्रिलिएंट आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले आनंद शर्मा के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ,प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह ,पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह,सहित पुलिस बड़े के अधिकारी कोरोना से एक मुस्त जंग लड़ रहे हैं,सबसे बड़ी बात की बाड़मेर की जनता पुलिस की अडवाइजरी और उनकी अपीलों पर पूरा सहयोग कर रही हैं ,बाड़मेर की अनुशाषित जनता जनार्दन ने खाकी के प्रति जो अटूट

विश्वास जताया खाकी उस भरोसे पे खरा उत्तर रही हैं ,पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने जब से बाड़मेर पुलिस की कमान संभाली पुलिस नए जोश और उत्साह से लबरेज दिख रही हैं.पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में मोटर व्हीकल एक्ट 1237 वाहन जब्त कर दस लाख इक्यासी हज़ार रूपये का जुरमाना वसूला साथ ही इकतीस प्राथमिकी दर्ज कर लॉक डाउन के उल्लंघन में 812 लोगो को गिरफ्तार किया।बिना मास्क पहने 99 लोगो के खिलाफ एक ही दिन में कार्यवाही पुलिस की सक्रियता बयान करती हैं. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं,उन्होंने बताया की ,पुलिस ने पहले होमस आइसोलेसन व्यवस्थाओ ,लॉक डाउन की कड़ाई से पालना ,जिले में कानून व्यवस्थाओ ,और खासकर जिले की एक राज्य और चार जिलों की सरहद पर स्थापित 13 चेकपोस्टों की कमान बखूबी संभल जिले की कोरोना के लिए सफल तालाबंदी कर
राखी हैं ,खाकी के ही प्रयास हे की अब तक बाड़मेर जैसा शहर कोरोना से मुक्त हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले की कमान सँभालते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे ,टाइगर की खाकी टीम पर इस वक़्त सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं ,बाहरी प्रांतो से बाड़मेर आने वाले साठ हजार प्रवासियों से बाड़मेर को कोरोना से बचाने की ,इसके लिए बाड़मेर पुलिस ने विशेष प्लान कर जिले की कोरोना प्रभावित गुजरात राज्य से और कोरोना हॉटस्पॉट जोधपुर,पाली ,जैसलमेर पोकरण और जालोर जिलों की सीमाओं से कोरोना संक्रमितों का प्रवेश रोकने में जी जान से जुटे हैं.चूँकि साठ हजार प्रवासियों पिचानवे फीसदी प्रवासी गुजरात और महाराष्ट्र से आ रहे हे ,इस प्रवासियों के मेडिकल जाँच से लेकर उनके क्वरेन्टेन की व्यवस्था ,उनकी सेम्पलिंग,के साथ साठ हजार प्रवासियों के लिए होम आइसोलेसन करवाना चुनौती पूर्ण हे पुलिस के लिए ,स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीमे कार्यरत हे मगर पालना पुलिस के बिना नहीं होती ,जिले के 13 नाको पर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी हैं इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,उप अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गयी हे साथ ओवर आल मॉनिटरिंग पुलिस कप्तान आनंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी खुद कर रहे हैं ,पुलिस कप्तान और रिटायरमेंट के अंतिम पड़ाव में पहुंचे दो बार राष्ट्रपति और 250 से अधिक सम्मान प्राप्त

करने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी खुद पुलिस फ्लेग मार्च में मोटरसाइकिल पर लोगो को घरो से बाहर न निकलने के लिए आगाह और जागरूक कर रहे हैं ,बाड़मेर पुलिस की सक्रियता का आंकलन उनके द्वारा लॉक डाउन के उलंघन की गयी कार्यवाही से पता चलती हैं. ,हमारे जवान फिल्ड में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं इनके प्रयासों से हम अभी तक कोरोना मुक्त हैं,








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें