बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
खेत मे बने ओरे मे छिपाकर रखी भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब तथा इस खेप से पीकअप भरकर अन्य स्थान पर ले जाते अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान के तहत दिनांक 16.12.16 को श्री देवेन्द्रसिंह उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबन्दी के दोरान एक बिना नम्बरी पीकअप गाड़ी को रूकवा कर अन्दर बैठे आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द को दस्तयाब कर गाड़ी की तलाषी ली गई तो अन्दर 174 कार्टून अंग्रेजी शराब के पाये जाने पर बरामद कर थाना सेड़वा पर मुकदमा नम्बर 95/ 16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया जाकर पुछताछ की गई तो शराब सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी पुलिस थाना धोरीमना के वहां से भरकर ले आना बताया जिसपर थानाधिकारी धोरीमना को ईत्तला दी गई। इस ईत्तला पर श्री अनील पुरोहित नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व में श्री सुरेश सारण एसआई, श्री रावताराम सउनि, श्री हरीराम हैडकानि, श्री पूनमचन्द कानि. 210, मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी के खेत में बने पतरों के ओरा पर पहुंचे तो उक्त सोहनलाल का खेत में काश्तकार मुलजिम शम्भूराम पुत्र श्री राणाराम जाति मेगवाल निवासी बामरला जो ओरा की निगरानी करता मिला, जिसको पूछने पर उक्त ओरा सोहनलाल का होना बताया जिस पर ओरा की तलासी लेने पर ओरा में विभिन्न ब्राण्ड की कुल 211 कार्टुन अंग्रेजी शराब जिसमें 98 कार्टुन राॅयल स्टाईल, 59 कार्टुन राॅक एन स्ट्रोम, 4 कार्टुन राॅयल जनरल बोतलों के , 50 कार्टुन हाई टाईम अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे हुए पाये जाने पर बरामद किये जाकर मुकदमा नम्बर 383/16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर मुलजिम शम्भूराम को गिरफतार किया गया । मुलजिम शम्भूराम से पुछताछ करने पर उक्त शराब परसों रात में मुलजिम सोहनलाल, अशोक कुमार पुत्र श्री खूंमाराम जाति विश्नोई निवासी भारते की बेरी खारी व आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द द्वारा रखना तथा उक्त शराब में से एक पीकअप बिना नम्बरी में भरकर बेचने के लिये ले जाना बताया। मुलजिम अशोक व सोहनलाल की तलास जारी है। इस प्रकार कुल 385 कार्टून अंग्रेजी शराब किमतन करीब 16 लाख रूपये की बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें