गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार


बाड़मेर  बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार 

पचपदरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बडी खेप पकड़ने में सफलता,
टेंकर वाहन में परिवहन की जा रही 946 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 
एक मुलजिम गिरफ्तार,,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीबन 55 लाख रूपये 

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 30.07.20 को मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टंेकर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 में परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 946 कार्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2020 को वक्त प्रातः 09.15 एएम पर दौराने गस्त श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी को जरीये मुखबीर सूचना मिली की वाहन टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 मे अवैध शराब हरियाणा से भरा हुआ है जो आगे बाड़मेर की तरफ अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दुधवा चैकी के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 के आने पर रूकवाकर चैक किया गया तो टेंकर के अन्दर 946 कार्टन अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के विभन्न ब्राण्ड केरेजी रोमियों, मेगडोल विस्की नम्बर 01, रोयल चैलेंज विस्की के भरे हुए पाये गये जिस पर शराब व वाहन को जब्त कर वाहन चालक सुरताराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पाबडो तला धनाउ पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त शराब से भरा टेंकर अम्बाला से आगे बदी गांव के पास सुपूर्द करने पर लेकर आना तथा आगे बाडमेर सप्लाई देना बताया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। जब्त शराब की अनुमानित किमत करीबन 55 लाख रूपयें आंकी गई है ।


2.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें