बुधवार, 25 सितंबर 2019

जैसलमेर , जिला कलक्टर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, अव्यव्स्थाए देख नाराज हुए



                 जैसलमेर ,  जिला कलक्टर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,  अव्यव्स्थाए देख नाराज हुए 


जैसलमेर , 25 सितम्बर 2019 / जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैक, जाॅच प्रयोगशाला, टाॅयलेट, बाथरूम, एक्स रे कक्ष, सर्जिकल वार्ड, एमसीएच विंग का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उन्होने जिला अस्पताल की समुचित सफाई व्यवस्था नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमओ डाॅ जे.आर.पंवार एवं सफाई ठेकेदार को प्रतिदिन बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिष्चित के निर्देष दिये। उन्होने चिकित्सालय के समस्त टाॅयलेट की सफाई, मरीजो के लिए साफ सुथरी चद्दरों की व्यवस्था करने , वार्डो में पंखों , कूलर व पर्याप्त रोषनी व्यवस्था को सुधारने तथा पर्याप्त मात्रा में कचरा पात्र रखवाने के निर्देष दिये।
         उन्होने पीएमओ को अस्पताल परिसर में अनावष्यक भीड को रोकने व भर्ती मरीजो को अनावष्यक होने वाली परेषानी से बचाने के लिए प्रत्येक मरीज के साथ एक रिष्तेदार को सहायक के रूप में प्रवेष देने व पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि वार्डाे में भीड नही हो ।  अस्पताल परिसर में रोगी परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल तथा मरीजो के रिष्तेदारो के बैठने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में बेन्चों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये।
          जिला कलक्टर मेहता ने वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निषुल्क जाॅच योजना से लाभान्वित मरीजो के संबंध में जानकारी ली । वक्त निरीक्षण मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, ओमप्रकाष, उपनिवेषन आयुक्त देवाराम सुथार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल, आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डाॅ लालचन्द देवन्दा भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर द्वारा श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर की चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं के निरीक्षण के लिए दो निरीक्षण दलो का गठन भी किया गया है। गठित निरीक्षण दलों द्वारा निर्धारित समयानुसार चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिला कलक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।
-----00000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें