बुधवार, 22 जून 2016

जैसलमेर मातादीन शर्मा ने जिला कलक्टर बारठ ने जैसलमेंर अतिरिक्त जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला



जैसलमेर  मातादीन शर्मा ने जिला कलक्टर जैसलमेंर का कार्यभार संभाला
जैसलमेर, 22 जून/मातादीन शर्मा (आईएएस) ने बुधवार को जैसलमेंर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद का कार्यभार एज्युम कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सीकर जिले के निवासी मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर के पद से स्थानांतरित होकर जिला कलक्टर जैसलमेंर के पद पर पद स्थापित हुए है। श्री शर्मा वर्ष 1992 में अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमंेर के पद पद अपनी सेवाएं दे चुके है। श्री शर्मा इससे पूर्व विभिन्न प्रषासनिक पदांे पर अपनी सेवाएं दे चुके है। श्री शर्मा को जैसलमेंर के 58 वें जिला कलक्टर के रुप में सेवा देने का सुअवसर मिला है। उन्होंने प्रषासक जैसलमंेर केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं जिला कोषाधिकारी का भी पद भार एज्युम किया।

शर्मा ने पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात जैसलमेंर को और अधिक विकसित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जिले के सर्वत्तोमुखी विकास के लिए प्रयास करने की बात कहीं। उन्होनें कहा की आमजन को जन सुनवाई के माध्यम से राहत पहुचाना, आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने स्वच्छ एवं पारदर्षी प्रषासन देने कीे प्रतिबद्धता जताई।

-------000--------

नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने जिला अधिकारियों की बैठक ली
योजनाओं का समय पर कियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचावंे- नवनियुक्त कलक्टर श्री शर्मा

जैसलमेर, 22 जून/ जैसलमेंर के नवनियुक्त जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कलक्ट्रेट परिसर के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रही विकास परियोजनओं, विभागीय गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए की योजनाओं का समय पर कियान्वयन कर आमजन को राहत पहुचावें। उन्होने टीम भावना से अधिकारियों को कार्य कर जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने के निर्देष दिए।

बैठक में निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी जैसलमंेर संजय कुमार वासु, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, कोषाधिकारी दिनेष बारहठ, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथूर, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ बी.एल.मीणा, डीओटी हरिषंकर अग्रवाल उपस्थित थें।

श्री शर्मा ने जिले मे चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्धार कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पंेषन,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम तथा महानरेगा के लाभार्थियों के भामाषाह सीडिग कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए की 30 जून तक शत प्रतिषत सीडिग करावें। उन्होंने जिले में भामाषाह नामांकन की प्रगति की जानकारी ली एवं सभी के भामाषाह नामांकन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छ, जवाबदेही एवं पारदर्षी प्रषासन के रुप में कार्य करने के निर्देष दिए।

निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार ने जिले में संचालित विकास योजनाआंें, राजस्व लोक अदालत षिविरों की प्रगति एवं अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

-------000--------

बारठ ने जैसलमेंर अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला
जैसलमेर, 22 जून/नखन दान बारठ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेंर का पदभार संभाल लिया है। बारठ ने निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा से कार्यभार ग्रहण किया।

राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री बारठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ से स्थानांतरित होकर अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेंर के पद पर पदस्थापित हुए है। श्री बारठ पूर्व में जैसलमेंर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।

-------000--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें