जैसलमेर, जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण
हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा
हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी
जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर द्वारा लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का जायजा लिया। उन्हांेने हनुमान चैराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चैक, षिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चैराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चैराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चैराहा, विजय स्तम्भ, आॅफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउ६ेषीय आवासीय योजना प्रवेष द्वार के पासलगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे हाई मास्क लाईटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही चालू करावंे। उन्होंने सबसे पहले गोपा चैक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देष दिए। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही कर दें ताकि नगर विकास न्यास इस पर कार्य चालू कर सकें। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोषी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाईट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू करावें। उन्होंने गोपा चैक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर काॅर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाईड लाईन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड़ स्थित आवासीय योजना, यूनियन चैराहा से जीएडी काॅलोनी, विजय स्तम्भ चैराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाईट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही करावें।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में हाई मास्क लाईट लगने से जहां रात्रि में पूरा शहर प्रकाष से जगमग उठेगा वहीं सुन्दर ढंग से रीडिंग काॅर्नर बनने से जहां लोगों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिकाएं पढ़ने का मिलेगी। जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आवारा पषुओं की धरपकड़ की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करावें वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करावें। इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड़ पार्किंग स्थल पर भी शौचालय बनाने के निर्देष दिए।
सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है, शहर में लगभग 18 विभिन्न चिह्न्ति किए गए स्थानों पर हाई मास्क लाईट लगा दी जाएगी वहीं रीडिंग काॅर्नर का कार्य भी साथ-साथ में चालू कर दिया जाएगा।
----000----
हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा
हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी
जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर द्वारा लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का जायजा लिया। उन्हांेने हनुमान चैराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चैक, षिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चैराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चैराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चैराहा, विजय स्तम्भ, आॅफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउ६ेषीय आवासीय योजना प्रवेष द्वार के पासलगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे हाई मास्क लाईटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही चालू करावंे। उन्होंने सबसे पहले गोपा चैक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देष दिए। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही कर दें ताकि नगर विकास न्यास इस पर कार्य चालू कर सकें। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोषी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाईट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू करावें। उन्होंने गोपा चैक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर काॅर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाईड लाईन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड़ स्थित आवासीय योजना, यूनियन चैराहा से जीएडी काॅलोनी, विजय स्तम्भ चैराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाईट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही करावें।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में हाई मास्क लाईट लगने से जहां रात्रि में पूरा शहर प्रकाष से जगमग उठेगा वहीं सुन्दर ढंग से रीडिंग काॅर्नर बनने से जहां लोगों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिकाएं पढ़ने का मिलेगी। जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आवारा पषुओं की धरपकड़ की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करावें वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करावें। इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड़ पार्किंग स्थल पर भी शौचालय बनाने के निर्देष दिए।
सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है, शहर में लगभग 18 विभिन्न चिह्न्ति किए गए स्थानों पर हाई मास्क लाईट लगा दी जाएगी वहीं रीडिंग काॅर्नर का कार्य भी साथ-साथ में चालू कर दिया जाएगा।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें