शनिवार, 10 अगस्त 2019

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश 

-जिला कलक्टर ने खारी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं।


बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब 20 परिवारांे के वंचित रहने एवं 10 घरांे मंे मीटर नहीं लगानेे के संबंध मंे परिवेदना प्रस्तुत की। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को प्राथमिकता से बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने तथा मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे जर्जर कमरांे के कारण हादसा होने की आशंका जताई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियमानुसार असुरक्षित भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति से संबंधित प्रकरण मंे जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने धोरीमन्ना से खारी के मध्य ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवाने, मनरेगा के तहत टांके स्वीकृत करने, राजस्व रिकार्ड मंे नाम शुद्धिकरण करवाने, भावनगर समेत अन्य गांवांे को खारी ग्राम पंचायत में यथावत रखने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमंे से कई परिवेदनाआंे का मौके पर समाधान किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अन्य प्रकरणांे ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जल संरक्षण के कार्यों के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें और जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही हैैं। ऐसे मंे आमजन जागरूक होकर योजनाआंे से लाभांवित हो। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, प्रधान ताजाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, सरपंच वनूदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें