शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जैसलमेर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर। कोरोना के संकट से निपटने के लिए जैसलमेर जिले में अनेक भामाशाह
आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में  *अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक
शाले मोहम्मद* तथा उनके परिवार ने हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज बाड़मेर
रोड का सम्पूर्ण भवन को आम जन हितार्थ आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला
प्रशासन को उपलब्ध करवाया है।

 फतेह मोहम्मद डिग्री कालेज के *डायरेक्टर अमीन खां* ने बताया कि
आइसोलेशन वार्ड के लिए एच एफ एम डिग्री कालेज कालेज दिया जाएगा।
अमीन खां ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर रॉड स्थित भवन को आइसोलेशन
वार्ड के लिए देने की बात कही है। संस्थान के अमीन खान ने बताया कि
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण जगह जगह प्रशासन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने के लिए भवनों की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में हमारी संस्थान का भी
दायित्व बनता है कि प्रशासन का सहयोग किया जाए। भवन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने से कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने
बताया कि *मंत्री शाले मोहम्मद* के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन वार्ड की
सारी व्यवस्थाएं फकीर परिवार द्वारा की जाएगी।गौरतलब है कि *पूर्व जिला
प्रमुख स्व फतेह मोहम्मद जी* भी गरीबो के लिए सदा मशीहा साबित हुए है एवं
समाज सेवा में अग्रणी रहे है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें