मंगलवार, 23 जून 2020

जैसलमेर, कुंभकारों के विकास के लिए प्रोत्साहन जरूरी - शाले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर समापन पर किए उपकरण वितरित

जैसलमेर,   कुंभकारों के विकास के लिए प्रोत्साहन जरूरी - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर समापन पर किए उपकरण वितरित

 जैसलमेर,   अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले
मोहम्मद ने कुंभकारों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रभावी
प्रोत्साहन योजनाओं पर बल दिया है और खादी ग्रामोद्योग आयोग से कहा है कि
इस दिशा में बहुआयामी प्रयासों को सम्बल दिए जाने की आवश्यकता है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण में खादी
ग्रामोद्योग आयोग की ओर से कुंभकारों के लिए आयेाजित 11 दिवसीय प्रशिक्षण
शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कुंभकारों की कला को नई पहचान देने के लिए संचालित
योजनाओं का का पूरा-पूरा लाभ जरूरतमन्दों को मिलना चाहिए। इस दिशा में
निःशुल्क चाक मशीनें उपलब्ध कराना अच्छा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि पोकरण कुंभकारों के पोट्स की वजह  से विश्व में ख्याति
प्राप्त है तथा यहां के कुंभकार पूूर्व में ही प्रशिक्षित हैं। आयेाग
द्वारा नवीन आधुनिक उपकरणों को मुहैया कराने से उनके हुनर को नई दिशा
प्राप्त होगी तथा व्यवसाय को सम्बल मिलने के साथ ही नई पहचान बनेगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा 80 प्रशिक्षणार्थियों को इस मौके पर चाक
मशीनें तथा कुंभकारों के 8 समूह को मिटट्ी गोंदने के लिए मशीने भेंट की
गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनंन्दीलाल
गुचिया ने की जबकि पूर्व प्रधान वहीदुल्ला मेहर व पार्षद लाखाराम विशेष
अतिथि थे।

केबिनेट मंत्री ने कोरोना संक्रमण जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत
उपस्थित लोगों को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सुनिश्चित
करने एवं हर समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सैनेटाईजर का उपयोग करने
का भी आह्वान किया।

मंत्री ने कुंभकारों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए जिला बाल कल्याण
समिति के अध्यक्ष अमीन खान के प्रयासों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष
अमीन खान की ओर से पोकरण क्षेत्र के इन कुंभकारों से आवेदन लिये गये। जिस
पर आयोग की ओर से चाक की 80 मशीनें व मिटट्ी गोदने के लिए 8 मशीने उपलब्ध
करवाई गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने इस योजना के बारें
में विस्तारपूूर्वक जानकारी प्रदान की।

 निदेशक ने दी जानकारी

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से स्थानीय कला केन्द्र पर खादी इण्डिया
एवं एमएसएमई मंत्रालय के अधीन 80 कुंभकारों को इलेक्ट्रोनिक चाक और ब्लचर
मशीनें उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान कुंभकारों को नवीन प्रशिक्षण भी दिया
गया। इसके बाद आयोग के निदेशक बद्रीलाल मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों को
सम्बोंधित करते हुए कहा कि कौशल विकास एवं सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों के
माध्यम से प्रोत्साहन की दिशा में यह एक सराहनीय तथा अनुकरणीय कदम रहा।

उन्होंने आयोग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर स्थानीय
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने भी कुंभकारों की हौसला अफजाई
करते हुए मशीनें उपलब्ध करवाने व प्रशिक्षण देने के लिए आयोग का आभार
प्रकट किया।

सामुदायिक भवन एवं पार्क का किया लोकार्पण

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण कस्बें में नगर पालिका की ओर से
निर्माण करवाये गये सामुदायिक भवन व विकसित किये जा रहे पार्क का
लोकार्पण किया। नगर पालिका की ओर से नामदेव छीपा समाज के लिए सामुदायिक
भवन व पुरोहितों के खेड़े में यह उद्यान विकसित किया गया है। लोकार्पण के
दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों से समाज के सामाजिक कार्यक्रमों
के आयोजन में काफी सुविधा मिलेगी तथा सामाजिक गतिविधियों का संचालन हो
सकेगा।

उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण व विकसित होने से वृद्धजन व आमजन भ्रमण
कर सकंेगे तथा योग एवं प्राणायाम की गतिविधियां संचालित हो सकेंगी, जिससे
यहां के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर
से ऐसे सार्वजनिक महत्व के भवनों एवं उद्यानों पर धनराशि खर्च की जा रही
है यह नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से अच्छा काम है। इससे समाज के लोगों को
निःसन्देह लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंन्दीलाल
गुचिया ने पालिका की ओर से निर्माण करवाये गये सामुदायिक भवनों, विश्राम
गृहों तथा उद्यानों के बारें में विस्तृत जानकारी दी और सभी का धन्यवाद
ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल प्रजापत ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें