शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में


 चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  कस्बा सरदारषहर मे सेवानिवृत अध्यापक श्री जीतसिह के घर हुई डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया जिस पर मुकदमा नं 407 दिनांक 29.9.16 धारा 394,395,397,450,323,325 भादस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरदारषहर मे पंजीबद्व हुआ। दौरान नाकाबंदी चार आरोपी उसी रोज पकडे गये शेष आरोपीगण की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक चुरू   राहुल बारहट के निर्देषानुसार व श्री केसर सिह शेखावत अति. पुलिस अधीक्षक चुरू मार्गदर्षन व वृताधिकारी राजेन्द्र ढिढारिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष गोदारा,श्री बलवंत सिह उ.नि, श्री अजीत सिह हैड कानि,श्री सीताराम कानि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तलाष व प्रयास जारी थे। इसी क्रम मे पिछले दो दिन से टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ व सीकर में मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज जो उ.प्र. का रहने वाला है, की लगातार तलाष जारी थी। आज दिनांक 15.10.16 को वक्त 11.00 एएम पर डकैती के मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज उर्फ जगवीर जाटव पुत्र नथोली राम जाति जाटव निवासी मझोला पुलिस थाना हाथरस जंक्षन जिला हाथरस उ.प्र. को गोपनीय सूचना के आधार पर काफी अथक प्रयास के बाद लक्ष्मणगढ जिला सीकर से बापर्दा राउंडअप किया गया। आरोपी पूर्व मे गणगौरी बाजार जयपुर में रामा देवी की हत्या मे कोतवाली जयपुर के अभियोग मे आजीवन कारावास भुगत चुका है । अपराधी अजय उर्फ महाराज जो शातिर व डकैती का मुख्य आरोपी है जिससे पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें