शनिवार, 19 नवंबर 2016

चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू  जिला पुलिस अधीक्षक चूरू राहुल बारहट के आदेशानुसार व श्री योगेन्द्र फौजदार अति0 पु0 अ0 सुजानगढ के निर्देशानुसार बैंको में न्यू करेन्सी की सुरक्षा हेतु गस्त व चैकिंग के दौरान थानाधिकारी साण्डवा श्रीरामेश्वरलालविश्नोई मय मुलाजमानने दौराने गस्त तेहनदेसर स्टेटहाईवे सङक के पास पाण्ड राईताल में सङक के दीवार की ओटमें एक बिना नम्बरी टवेरा लाल रंग की गाङी खङी मिली, जिसमें 09 व्यक्ति हाथों में तलवार गण्डासी व सरीये लिये बैठे रात्रि को कातर बैंक में आने वाली न्यूकरेन्सी की डकैती करने की बातचीत कर योजना बना रहे थे।जिनको पुलिस द्वारा काबू किया नाम पता पूछा तो हाथ में तलवार लिये हुए व्यक्ति ने अपना नाम01. गोपी बाबूलाल जाति मालीउम्र 24 साल निवासी फकीरोंकाचैक खरीपुरा नागौर थाना कोतवाली नागौर, 02. सुरजकरण पुत्र मघाराम जातिजाटउम्र 20 साल निवासी जोचीणा थाना जायल जिलानागोर, 03. अपना नाम भोमाराम पुत्र मंगलाराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 04. जुबेर पुत्र बून्दू जाति तेलीमुसलमान उम्र 20 साल निवासी डेहथाना सुरपालिया जिलानागौर, 05. निसार पुत्र सतार जाति तेली मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 06. मौहम्मद इरफान पुत्र जहूरमौहम्मद जाति कुरेशीमुसलमान उम्र 25 साल निवासी कालू कॉलोनी सुमेरपुर रोङ पाली थाना कोतवाली पाली जिला पाली हाल किरायेदार समस्ततालाब नागौर, 07. हरदीनपुत्र माधोराम जाति नायकउम्र 25 साल निवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर, 08. सलमान पुत्र उमरदीन जाति तेलीमुसलमान उम्र 27 सालनिवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर , 09. साकिर पुत्र अब्दुलगफार जाति मिरासी उम्र 20 साल निवासी रोङवेज डिपो के पिछे वार्डनं० 29 नागौर थाना कोतवाली नागौर होनाबताया।इस प्रकार उक्त सभी लोगों द्वारा हथियारों से लैस होकर बैंक से न्यूकरेन्सी की डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करनाअपराध धारा 399,402 भादस वा 4/25 आर्मस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने परआरोपीगण के पास मिले हथियारों सहित गिरफ्तार किया व टवेरा बिना नम्बरी गाङी को जब्त किया।मुकदमा नम्बर 139/2016 धारा 399, 402 भादसं व 4/25 आर्मस एक्ट पुलिस थाना साण्डवा में दर्ज कर अनुसंधान जारीहै । मुलजिमानों से पूछताछ की जारही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें