मंगलवार, 15 नवंबर 2016

चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा



चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा

चूरू पुलिस थाना रतनगढ में ईतला प्राप्त हुई कि चारणवासी बस स्टेण्ड के पास खेत मे बने कुण्ड मे अज्ञात लडकी की लाष पडी है आदि ईतला पर श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी मय जाप्ता के घटना स्थल पर पहूंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात मृतका की लाष का कुण्ड से निकलवाई जाकर लाष को रा.चि रतनगढ के मार्चरी रूम मे रखवाई गई व थाना रतनगढ में मर्ग दर्ज कर जांच श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी द्वारा षूरू की गई।

मृतका की लाष संदिग्ध परिस्थितियो में पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बाहरट के आदेषनुसार अति पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री यंोगेन्द्र फोजदार के सुपरवीजन में वृताधिकारी रतनगढ श्री नारायणदान व थानाधिकारी रतनगढश्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व मे मर्ग की जांच हेतु एक टीम गठित की गई। मृतका की षिनाख्तगी के लिये समस्त थानाधिकारी राजस्थान को ईमेल भिजवाया गया।दिनांक 08.11.16 की अज्ञात मृतका की लाष की षिनाख्तगी बबीता पुत्र स्वं भवरलाल जाति जाट उम्र 17 साल व 06 माह निवासी जुलियायसर पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर के रूप मे हुई। जिस पर टीम द्वारा जांच व काॅल डीटेल मृतका बबीता के आधार पर पाया कि मृतका बबीता दिनांक 04.11.2016 को अपने घर पर सीकर जाने की कहकर अपनी सहेली निवासी तोलीयासर के पास आयी थी। जिसको सहेली, अपने पति अजय से मिलवाने की बात कहकर चारणवासी बस स्टेण्ड सालासर रोड पर ले आयी। जहंा पर चारणवासी बस स्टेण्ड के पास एक ख्ेात मे बने कुण्ड पर ले गई और बबीता को अपनी अगुंठी कुण्ड मे गिर जाने काझांसा देकर,उसकी अंगुठी कुण्ड में से निकालने के लिए प्रेरित कर बबीता को कुण्ड में घक्का देकर कुण्ड मे गिराकर हत्या कर दी । जिस पर मृतका के भाई श्री हरफूल की रिपोर्ट हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियां विधि से सर्घषरत किषोरी को निरूध किया गया। जांच से यह पाया गया है कि आरोपीयां को यह शक था की मृतका उसके पति से बाते करती है तथा उसे अपने प्रभाव मे लेने के प्रयास मे है। इसी जलन की वजह से उसने हत्या की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें