चूरू.चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो
अश्लील फोटो व क्लिप बनाकर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सिक्कों का मौहल्ला निवासी नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि गत 17 जुलाई को रामगढ़ निवासी मुश्ताक ने फोन पर कहा कि उसकी अश्लील फोटो व वीडियो उसके पास है।
इसके बाद रामगढ़ के ही जावेद का फोन आया और श्याम सिनेमा चूरू के पास आने को कहा। मना करने पर बहन व भाई को मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे श्याम सिनेमा के पास गई तो वहां पहले से जावेद व रामगढ़ का ही नदीम बाइक लिए खड़े थे। जहां से बाइक पर रामगढ़ लेकर गए।
उसी दिन शाम को आकर चूरू की एक निजी होटल में कमरा लिया। जहां नशे का दूध पिलाकर जावेद ने दुष्कर्म किया। नदीम कमरे के बाहर खड़ा था। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच एसटीएससी सैल के डीएसपी बृजमोहन असवाल कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें