मंगलवार, 29 नवंबर 2016

चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह


चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह पर कार्यवाही, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध माल जप्त, सालासर थाना हल्का में कार्यवाही,


चूरू  थानाघिकारी पुलिस थाना सालासर श्री बलराजसिंह मान उ.नि को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि न्यामा गांव की रोही में सीकर बोर्डर के पास फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा की ढाणी बनी हुई है जिस में अभी फिरोज खान, जीतु खान व बलवंत जाट तीनों अवैध स्प्रीट से अवैध षराब बना रहे हैं अभी चैक किया जावे तो भारी मात्रा मे स्प्रीट, अवैध षराब व बारदाना मिल सकता है। मुखबीर की ईतला विष्वसनीय है, तुरंत कार्यवाही की जानी है। जिस पर धारा 47 आबकारी अधिनियम की फर्द मूर्तिब कर रोजनामचा में अंकित की गई। इसी दौरान श्री हनुमानसिंह सी ओ सुजानगढ मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ मय जाप्ता के उपस्थित हुए। समय 04.30 पी एम पर एस.एच.ओ बलराजसिंह मान मय पुलिस जाप्ता व वृताधिकारी मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद एसएचओ मय स्टाफ सरकारी वाहन तथा मय मुलाजमान प्राईवेट वाहन के वास्ते करने तस्दीक इतला व करने कार्यवाही रवाना ढाणी फिरोज खान रोही न्यामा को होकर समय 05ः0 पी.एम पर ढाणी फिरोज खान के पास पहुंचा, जहां पर एक थार गाडी, एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी ढाणी में खडी है। फिरोज खान बोलेरो गाडी के बराबर खडा है, थार गाडी के पास बलवंत जाट खडा है, पास मे जीतु खान भी खडा है। तीनों षख्सों को एस.एच.ओ व थाना स्टाफ पूर्व से जानते हैं, पुलिस पार्टी को देखकर बलवंत जाट थार गाडी की ड्राईंिवंग सीट पर चढ गया व कंडक्टर साईड पर जीतु खान चढ गया । बोलेरो गाडी में ड्राईंिवंग सीट पर फिरोज खान बैठ गया । दोनों गाडियों को स्टार्ट कर भागने लगे ।एसएचओ ने प्राईवेट गाडी बोलेरो के आगे लगा दी। इसी दौरान बलवंत अपनी जीप से कट मारकर ढाणी के पिछवाडे की तरफ भगाकर ले गया। एसएचओ व स्टाफ ने नीचे उतरकर फिरोज खान को काबू किया। इसी दौरान सीओ व एसएचओ सुजानगढ भी आ गये। फिरोज खान से इस प्रकार गाडियों में चढकर भागने का कारण पूछा तो अपनी ढाणी में भारी मात्रा में स्प्रीट व बारदाना वगैरा व गाडी में षराब होना बताया। अडौस-पडौस में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। ऐसी सूरत मे एसएचओ ने साथी मुलाजमानों को मौतबीर नियुक्त कर सभी मुलाजमान व सीओ साहब व एसएचओ साहब तथा एसएचओ की जामा तलाषी फिरोज खान से लिवाई गई, कोई भी वस्तु आबकारी संबंधी नहीं मिली। नियमानुसार ढाणी की तलाषी ली जानी षुरू की गई। ढाणी मे बने झौंपडा को चैक किया गया जिसमें दो ड्रम रबड के भरे हुए मिले जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । दोनों ड्रम नीले रंग के हैं । झौंपडा के पास बने खोखा को चैक किया तो तीन ड्रम जिनमें दो नीले रंग के तथा एक काले रंग का है। तीनों के ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । ढाणी में पषु बांधने का ढारा बना हुआ है । जिसमें तीन जरीकन जिनमें दो हरे रंग के तथा एक नीले रंग का है । जिनके ढक्कन खोलकर सूंघा तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । इसी ढारा में खाली पव्वों के भरे हुये कटटे रखे हुये हैं जो कुल कटटे 35 हैं । इसी ढारा में कटटों के पास एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं तथा पास के कटटा में ढक्कन भरे हुये हैं । पास में ही कार्टुन बनाने के गत्ते रखे हुये हैं । बोलेरो गाडी को चैक किया गया तो गाडी में 21 पैटी अंग्रेजी ष्षराब के पव्वों की रखी हुई मिली । इतनी भारी मात्रा में स्प्रीट, बारदाना, ष्षराब की पेटियां आदि रखने बाबत फिरोज खान से परमिट व लाईसेंस बाबत पुछा गया तो नहीं होना बताया । फिरोज खान का नाम पता पूछा तो अपना नाम फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी न्यामा व पूछने पर भागने वालों का नाम पता बलवंत पुत्र कुनणाराम जाति जाट निवासी न्यामा, जीतु खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा होना बताया तथा दरियाफत पर बताया कि यह स्प्रीट व बारदाना रामचंद्र जाट निवासी सोला पी एस नेछवा अपनी पिकअप गाडी में लाकर आज सुबह छोडकर गया था जिस पर उक्त सभी का यह कृत्य जुर्म धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है । जिस पर झौंपडा में रखे दो ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो दोनो ड्रमों में करीब 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। झौपडा के पास खोखा में तीनों ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक ड्रम में लगभग 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। ढारा में रखे तीन जरीकनों में करीब 40-40 लीटर स्प्रीट प्रत्येक में भरी है। खाली पव्वों के भरे हुए कटटों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक कटटे में 180-180 पव्वे खाली कांच के भरे हुये हैं। एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं। जिनमें बैगपाईपर षराब के 2000 व ड्राईजिन षराब के 2000 रैपर हैं। एक कटटा में मैकडोल नंबर 1 षराब की पव्वों के ढक्कन भरे जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन भरे हैं। ढाणी की गुवाड में बोलेरो गाडी खडी है जिसका निरीक्षण किया गया तो गाडी में कुल 21 पैटियां भरी हैं। जिनमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे भरे हैं । रोयल स्टेज षराब की 16 पेटियां हैं जो एक ही प्रकार की षराब है । तीन पेटी ओफिसर च्वाईस के पव्वों की है जो एक ही प्रकार की षराब है। दो पैटी मेकडोल नंबर 1 रम षराब की हैं जो एक ही प्रकार की षराब है जिसमें से एक पेटी में से एक पव्वा बतौर सैम्पल अलग निकाला जाकर सील मोहर कर मार्क एल अंकित किया गया । बोलेरो गाडी का निरीक्षण किया गया तो गाडी के आगे की नंबर प्लेट पर आर जे 07 टी ई एम पी 398275 लिखा है तथा चैसिस नंबर एम ए 1 ग बी 4 जी एच के ई 2 एफ 73039 व इंजन नंबर जी एच ई 4 एफ 67707 है जो सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो है। जिसको बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया । ढारा में पडे कार्टुन बनाने के पतों का निरीक्षण किया गया तो ऐसी सेक ष्षराब के 5 रोयल स्टेज का 1 तथा आफिसर्स च्वाईस के चार बंडल हैं । जिनमें सभी में 12-12 कार्टुन बनाने के गते हैं । उपरोक्त समस्त सामान को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम फिरोज खान को जुर्म से आगाह कर एस एच ओ ने अपने नाम व पद व इसके संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाकर अनुसंधान व और बरामदगी बाबत गिरफतार किया जाना जरूरी होने पर गिरफतार किया जाकर जामा तलाषी ली गई तो सिवाय पारचात के अलावा और कोई वस्तु जामा तलाषी में नहीं मिली। गिरफतारी की सूचना इसके वारिसान को दी जा रही है । नमूना सील फर्द के हासिया पर अंकित की गई । उक्त कार्यवाही गाडियों व ड्रेगन लाईट की रोषनी में की गई । वगैरा फर्द पर एफ आई आर नंबर 117/2016 धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सालासर में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर श्री प्रहलादराय पु.नि के द्वारा प्रारम्भ किया गया।




दूसरा घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 28.11.16 के वक्त 04ः00 पी एम पर पुलिस थाना सालासर के श्री एएसआई श्री हनुमानसिंह मय जाप्ता के वास्ते करने गष्त इलाका थाना ग्राम गुडावडी, न्यामा को थाना से रवाना होकर वक्त 4.30 पी एम पर ग्राम न्यामा में पहुंचा जहां जरिये मुखबीर इतला मिली कि ग्राम न्यामा की अगुणी रोही में न्यामा से जाजोद जाने वाली रोड के पास मोहनलाल पुत्र नानुराम जाति जाट ने अपनी ढाणी में स्प्रीट रखकर लोगों को सप्लाई करता रहता है तथा आज उसको रामचंद्र जाट निवासी सोला है जो नेछवा इलाके का है जो स्प्रीट के छोटे ड्रम देने के लिये गया हुआ है। मुखबीर की सूचना विष्वसनीय प्रतीत होने पर मुलाजमानों को अवगत करवाकर ढाणी मोहनलाल की ओर रवाना हुए। ढाणी के पास पहुंचे तो एक पिकअप को लेकर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर खेतो में से भाग गया। उसका पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल हो गया। तब ए एस आई मय हमराही मुलाजमान के ढाणी मोहनलाल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला जिसको नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहनलाल पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 65 साल निवासी न्यामा का होना बताया। मोहनलाल को पूछा कि पिकअप गाडी ढाणी से अभी निकल कर गई है जिसके टायरों के निषान मकानों के पीछे की ओर गये हैं। पिकअप में कौन व्यक्ति था तथा हमें देखकर क्यों भागा है तो उसने बताया कि रामचन्द्र जाट निवासी सोला जो नेछवा से मेरे पास मिलने आया हुआ था। तब मोहनलाल को साथ लेकर उसकी ढाणी में बने मकानों के पीछे जहां पिकअप की टायरो की लाइनें गई थी ले जाकर देखा तो वहां तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक के तथा उनके पास दो प्लास्टिक के कटटे पडे थे, के बारे में मोहनलाल को पूछा तो बताया कि पिकअप में रामचंद्र जाट निवासी सोला इन ड्रमों में स्प्रीट रखकर गया है तथा हम यहां से अन्य जगह सप्लाई करते हैं। वहां रखे ड्रमों को खोलकर सूंघा गया तथा मुलाजमानों को सुंघाया गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही थी । मोहनलाल को अपने पास स्प्रीट रखने व उनके रैपर व ढक्कन पास में रखने व सप्लाई करने का लाईसेंस व परमिट के बारे में पुछा तो अपने पास नहीं होना बताया । मोहनलाल व रामचंद्र जाट का यह कृत्य 2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। मोहनलाल को उसके द्वारा करदा जुर्म से अवगत करवाकर हस्ब कायदा गिरफतार किया गया । मोहनलाल की ढाणी में बने मकानों के पीछे अवैध षराब से रखे हुये तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक जिनमें दो नीले रंग के व एक काला रंग का है जो 40-40 लीटर के हैं । सफेद कटटा को खोलकर देखा गया तो उसमें बैगपाईपर विस्की के रैपर मिले जिनको गिना गया तो कुल 450 पते जिनमें प्रत्येक में 15 स्टीकर (रैपर) हैं । कुल 6750 (रैपर) स्टीकर हुए, जिनको उसी प्लास्टिक के सफेद कटटा में डालकर सील्ड मोहर कर मार्क डी अंकित किया गया तथा दुसरे पीले रंग के प्लास्टिक कटटा को खोलकर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के निले रंग के ढक्कन मिले जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन हुये । ढक्कनों पर आईएमपीईआरआईएएल ब्ल्यु प्रिंटेड है। दोनों साईड से होल खुला हुआ है । उपरोक्त जब्त ष्षुदा स्प्रीट, तीन छोटे ड्रम में 120 लीटर स्प्रीट व बैगपाईपर रैपर एक सफेद कटटा में 6750 व इंपोरियल ब्ल्यु ढक्कन कुल 500 जो एक पीला कटटे में हैं, को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी की सूचना वारिसान को अलग से दी जावेगी । वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 118/2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज अनुसंधान थानाधिकारी पुलसि थाना बीदासर श्री प्रहलादराय द्वारा प्रारम्भ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें