बुधवार, 24 जुलाई 2019

चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त


चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त



चूरू अति.पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा निर्देषन में व श्रीमान सुखविन्द्र पाल सीओ चूरू के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई के दौरान दिंनाक 24.07.2019 के वक्‍त 4.57 एएम पर श्री तेजवन्त ंिसह उनि थानाधिकारी दूधवाखारा मय एक पिस्टल मय 9 कारतुस मय सर्व श्री सुमेरसिह हैड कानि 130, श्री मुबारिक कानि 382, श्री नरेश कुमार कानि. 1185, श्री सुमित कुमार कानि. 1232, श्री आनन्द कुमार कानि0 632, श्री जयप्रकाष कानि0 306, जीप बुलेरो सरकारी शिवकुमार चालक 859 के मय अनुसंधान बाॅक्स, लेपटाॅप, प्रिन्टर, बैटरी बैकअप लेकर वास्ते करने गस्त व नाकाबन्दी रवाना सडक एनएच 52 बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन दूधवाखारा, सिरसला को होकर ग्राम सिरसली, सिरसला, रेलवे स्टेषन दुधवाखारा पर गस्त करता हुआ वक्त 6.10 एएम पर नाकाबन्दी पोईट तारानगर थाना सीमा रोही सिरसली थाना हाजा सीमा में सडक आम एनएच 52 पर नाकाबन्दी षुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वाहनों की चैकिंग की गई। दौराने वाहन चैकिंग वक्त 06.40 एएम पर चूरु की तरफ से आ रहे एक ट्रक आईसर नम्बर पीबी 13 बीई 7661 को चैक किया गया तो ट्रक के पिछे बाॅडी में लहसुन के कटटो के निचे छुपाकर लेजाया जा रहा 160 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर मुलजिमान अमनदीप सिंह पुत्र मलकीत ंिसह जाति जटसिंख उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 10, लहरागगा थाना लहरा, तहसील सनाम जिला संगरूर, पजांब व कलविन्द्रंिसह पुत्र बन्तंिसह, जाति जटंिसख उम्र 31 साल, निवासी रोजा पत्ती, छाजली, थाना छाजली तहसील सनाम जिला संगरूर पंजाब को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 76/2019 जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना दूधवाखारा में दर्ज किया गय डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित किमत 500000 रू है।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें