बालोतरा में थान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ...तीन गिरफ्तार
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर पुलिस ने कपड़ा फेक्त्रियो से थान चुराने वाले गिरोह को पकड़ उनके कब्ज़े से पांच लाख रुपये कीमत की गांठे बरामद की ,पुलिस सूत्रों ने बताया की बालोतरा पुलिस ने ओद्योगि.क क्षेत्र में कपडे के थान चुराने वाले तीन युवको को किया गिरफ्तार ,युवको से 5लाख का कपडा बरामद साथ में बिना नंबर का एक वाहन भी किया जब्त .किया .तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच आरम्भ की हें ,पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हें ,ये लोग लम्बे समय से कपड़ा फेक्त्रियो से गांठे चुराने के गोरखधंधे में लगे थे ,आज पुलिस ने विशेष सतर्कता बारात इन्हें रेंज हाथो पकड़ा लिया .......
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013
प्रेगनेंट हुई नाबालिग,जीजा ने करा था रेप
प्रेगनेंट हुई नाबालिग,जीजा ने करा था रेप
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नाबालिग किशोरी ने अपनी सगी बहन और बहनोई के विरूद्ध दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बीती रात आरोपी बहन बहनोई की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गत आठ फरवरी को किशोरी को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसका वहीं पर गर्भपात भी किया गया। पुलिस ने बताया कि किशोरी 13 नवंबर को अपने बहन बहनोई के घर खनियांधाना के ओडी गांव में ही गई थी। वहीं पर उसके जीजा ने किशोरी के साथ दुष्कृत्य कर दिया।
किशोरी को गर्भ ठहर गया और उसकी आठ फरवरी को जब हालत ज्यादा गंभीर हो गई तब उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। बाद में मामला पुलिस में गया। पुलिस ने जांच के उपरांत जीजा अरविंद साहू और बहन विनीता के रूिद्ध दुष्कर्म और बाल संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नाबालिग किशोरी ने अपनी सगी बहन और बहनोई के विरूद्ध दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बीती रात आरोपी बहन बहनोई की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गत आठ फरवरी को किशोरी को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसका वहीं पर गर्भपात भी किया गया। पुलिस ने बताया कि किशोरी 13 नवंबर को अपने बहन बहनोई के घर खनियांधाना के ओडी गांव में ही गई थी। वहीं पर उसके जीजा ने किशोरी के साथ दुष्कृत्य कर दिया।
किशोरी को गर्भ ठहर गया और उसकी आठ फरवरी को जब हालत ज्यादा गंभीर हो गई तब उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। बाद में मामला पुलिस में गया। पुलिस ने जांच के उपरांत जीजा अरविंद साहू और बहन विनीता के रूिद्ध दुष्कर्म और बाल संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
किरोड़ीलाल ने किया नई पार्टी का ऎलान
किरोड़ीलाल ने किया नई पार्टी का ऎलान
उदयपुर। दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने लम्बे समय से चल रही गहमागहमी को खत्म करते हुए गुरूवार को राजस्थान में तीसरे मोर्चे का ऎलान कर दिया।
जिले के गोगुंदा में किरोड़ी ने पीए संगमा की "नेशनल पीपल पार्टी"(एनपीपी) के बैनर तले प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की।
इस मौके पर किरोड़ी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे और सत्ता पलट की बात कही।
किरोड़ी ने कहा,"राजस्थान में न भाजपा की वसुंधरा,न कांग्रेस के गहलोत सीएम बनेंगे,इसबार मुख्यमंत्री एनपीपी के बैनर तले किसान का बेटा बनेगा।"
उधर,गुरूवार को ही एनपीपी को अपने घर पर ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मेद्यालय विधानसभा के चुनावी नतीजों में संगमा की पार्टी को अपने ही घर पर बमुश्किल एक सीट मिल पाई।
भाजपा ने लड़ाया,कांग्रेस ने दंगे करवाए
किरोड़ीलाल ने अपनी पार्टी के ऎलान के मौके पर दोनों प्रमुख पार्टियों को आड़े हाथों लिया और जमकर आरोप लगाए। किरोड़ी ने कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने फायदे के लिए मीणा और गुर्जरों को आपस में लड़ाया था तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोपालगढ़ में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे करवाए।
किरोड़ीलाल की नई पार्टी की घोषणा के मौके पर उनके समर्थकों के साथ विधायक हनुमान बेनीवाल,छत्तीसगढ़ से आदिवासी नेता अरविंद नताम और अब्दुल गफ्फार भी मौजूद रहे।
उदयपुर। दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने लम्बे समय से चल रही गहमागहमी को खत्म करते हुए गुरूवार को राजस्थान में तीसरे मोर्चे का ऎलान कर दिया।
जिले के गोगुंदा में किरोड़ी ने पीए संगमा की "नेशनल पीपल पार्टी"(एनपीपी) के बैनर तले प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की।
इस मौके पर किरोड़ी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे और सत्ता पलट की बात कही।
किरोड़ी ने कहा,"राजस्थान में न भाजपा की वसुंधरा,न कांग्रेस के गहलोत सीएम बनेंगे,इसबार मुख्यमंत्री एनपीपी के बैनर तले किसान का बेटा बनेगा।"
उधर,गुरूवार को ही एनपीपी को अपने घर पर ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मेद्यालय विधानसभा के चुनावी नतीजों में संगमा की पार्टी को अपने ही घर पर बमुश्किल एक सीट मिल पाई।
भाजपा ने लड़ाया,कांग्रेस ने दंगे करवाए
किरोड़ीलाल ने अपनी पार्टी के ऎलान के मौके पर दोनों प्रमुख पार्टियों को आड़े हाथों लिया और जमकर आरोप लगाए। किरोड़ी ने कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने फायदे के लिए मीणा और गुर्जरों को आपस में लड़ाया था तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोपालगढ़ में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे करवाए।
किरोड़ीलाल की नई पार्टी की घोषणा के मौके पर उनके समर्थकों के साथ विधायक हनुमान बेनीवाल,छत्तीसगढ़ से आदिवासी नेता अरविंद नताम और अब्दुल गफ्फार भी मौजूद रहे।
कर्मचारियों से कलेक्टर कार्यालयों के बहार सरकार के खिलाफ तम्बू ताने
कर्मचारियों से कलेक्टर कार्यालयों के बहार सरकार के खिलाफ तम्बू ताने
बाड़मेर राज्य सरकार की कथित वादा खिलाफी को लेकर प्रदेश के सभी 7 लाख कर्मचारी अपनी11 सूत्री मांगों को गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर तीन घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया।बाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर ,पाली जोधपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर विशाल तंबू तान कर्मचारी दोपहर 12 से 3 बजे तक धरने पर बैठे। यहां कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया और 4 मार्च को विधानसभा घेराव में शरीक होने का आह्वान किया।
राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के कई कर्मचारी नेताओं ने सभा संबोधित किया। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश स्तर पर दोनों महासंघों के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि कर्मचारियों की मांगों व प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी पर एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। इसके तहत जिला मुख्यालय पर धरना तथा इसके बाद 4 मार्च को जयपुर में रैली निकाल कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
कर्मचारी संघ इन मांगों को लेकर उतरे हैं आंदोलन पर : राज्य कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार 1 जनवरी 2006 से वेतन,भत्ते ,पेंशन इत्यादि दिया जाए। कर्मचारियों को 9,18,27 वर्ष पर देय चयनित वेतनमान पर पहले की तरह पदोन्नति पद पे ग्रेड दी जाए। संविदा , अस्थाई ,फिक्स वेज एवं एजेंसी के माध्यम से भर्ती बंद की जाए। रिक्त पद समाप्त करने के स्थान पर उन पदों को भरते हुए भर्ती की जाए। नवीन पेंशन नियम वर्ष 2004 वापस लिया जाए। नवीन भर्ती अधिनियम 2006 वापस लिया जाए। मंत्रालयिक संवर्ग को सचिवालय संवर्ग के समान वेतन दिया जाए ,पद क्रम में एक पद विलोपित किया जाए।कर्मचारियों को सस्ती दर पर आवास देने तथा संसद में लंबित पेंशन विधेयक को वापस लिया जाए तथा ग्रामीण भत्ता दिया जाए।
बालिका वधु की मशहूर बहू 'आनंदी' का UNSEEN tasveere
21 वर्षीय प्रत्यूषा फिल्मों में आने के लिए टेलीविजन इंडस्ट्री का साथ छोड़ रही हैं। प्रत्यूषा जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी।
प्रत्यूषा बैनर्जी का जन्म 10 अगस्त 1991 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था।
प्रत्यूषा कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले शो 'झलक दिखला जा 5' में डांस कर चुकी हैं। लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण वह शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं।प्रत्यूषा अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं।
जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
एक गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
नाबालिग बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार
नाबालिक बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार
दूष्कर्मी न्यायिक हिरासत
जैसलमेर बुधवार को एक फरियादी द्वारा पुलिस थाना रामगढ पर पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरी दो नाबालिग बच्चीयॉ मेरे कास्त शुदा मुरब्बा पर बनी झोपडी में पाई कर रही थी। तब उन दोनो के अलावा मेरे घर को काई भी बडा सदस्य मेरे मुरब्ब पर मोजूद नहीं था। तभी करिबन दोपहर के दो बजे हमारा मुरब्बा पडोसी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ , जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग शराब के नशे में वहॉ आया ओर मेरी छोटी बच्ची को धक्का मारकर कर वहॉ भगा दिया तथा मेरी बडी नाबालिक लडकी के साथ दूष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। जिस पुलिस थाना रामग में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंजक चौधरी द्वारा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में एक टीम हेमसिंह, हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह एवं कैलाश के गठित कर दूष्कर्मी की गिरफतारी करने के लिए पुलिस थाना रामग एवं अन्यत्र तलाश की गई दौराने तलाश शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपग, जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग को आज दिनांक 28.02.2013 को सुथारमण्डी से दस्तायाब कर गिरफतारी किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से नायबसिंह को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
दूष्कर्मी न्यायिक हिरासत
जैसलमेर बुधवार को एक फरियादी द्वारा पुलिस थाना रामगढ पर पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरी दो नाबालिग बच्चीयॉ मेरे कास्त शुदा मुरब्बा पर बनी झोपडी में पाई कर रही थी। तब उन दोनो के अलावा मेरे घर को काई भी बडा सदस्य मेरे मुरब्ब पर मोजूद नहीं था। तभी करिबन दोपहर के दो बजे हमारा मुरब्बा पडोसी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ , जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग शराब के नशे में वहॉ आया ओर मेरी छोटी बच्ची को धक्का मारकर कर वहॉ भगा दिया तथा मेरी बडी नाबालिक लडकी के साथ दूष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। जिस पुलिस थाना रामग में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंजक चौधरी द्वारा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में एक टीम हेमसिंह, हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह एवं कैलाश के गठित कर दूष्कर्मी की गिरफतारी करने के लिए पुलिस थाना रामग एवं अन्यत्र तलाश की गई दौराने तलाश शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपग, जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग को आज दिनांक 28.02.2013 को सुथारमण्डी से दस्तायाब कर गिरफतारी किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से नायबसिंह को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
चोरी के दो मामले दर्ज
चोरी के दो मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामले दर्ज किये जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धनाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. सरली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में दिन में प्रवेश कर एक लूंग व एक कंठी तथा पायल एवं रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कान्तिलाल पुत्र चन्दनमल जेन नि. बालोतरा ने मुलजिम रावताराम पुत्र ओमाराम प्रजापत नि. आगोचा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की फैक्ट्री का ताला तोड़कर कपड़े की 2025 गाठे चुराना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
बाड़मेर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामले दर्ज किये जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धनाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. सरली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में दिन में प्रवेश कर एक लूंग व एक कंठी तथा पायल एवं रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कान्तिलाल पुत्र चन्दनमल जेन नि. बालोतरा ने मुलजिम रावताराम पुत्र ओमाराम प्रजापत नि. आगोचा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की फैक्ट्री का ताला तोड़कर कपड़े की 2025 गाठे चुराना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त
बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में आज पुलिस ने बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .वाही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शिवदानसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा गश्त व नाकाबन्दी के दोरान बोलेरो डीआई नम्बर आरजे 05 यू 0343 का पीछा किया गया जिसपर वाहन चालक वाहन को इन्द्रानगर में छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवेध व बिना लाईसेन्स की 23 कार्टून में भरी 168 बोतल व 864 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री ब्रजमोहन हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा काठाड़ी में मुलजिम छोटूसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. काठाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री ब्रजमोहन हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा काठाड़ी में मुलजिम छोटूसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. काठाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सात साल की शादी छोड़, प्रेमी के साथ फरार
सात साल की शादी छोड़, प्रेमी के साथ फरार
जयपुर। खो-नागोरियान थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा सात साल का शादी का रिश्ता तोड़ अपने पे्रमी के साथ घर से भाग जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं विवाहिता घर से सारी नकदी और जेवर भी ले गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में बीते दिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खो-नागोरियान थाने के लुणियावास निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी को राकेश मीणा नाम का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। पति का आरोप है कि उनकी पत्नी घर से करीब पांच हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। आरोपी युवक पत्नी के पीहर के पास ही रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जयपुर। खो-नागोरियान थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा सात साल का शादी का रिश्ता तोड़ अपने पे्रमी के साथ घर से भाग जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं विवाहिता घर से सारी नकदी और जेवर भी ले गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में बीते दिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खो-नागोरियान थाने के लुणियावास निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी को राकेश मीणा नाम का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। पति का आरोप है कि उनकी पत्नी घर से करीब पांच हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। आरोपी युवक पत्नी के पीहर के पास ही रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जैसलमेर प्रशासनिक खबरे ...आज की खबरें
जैसलमेर प्रशासनिक खबरे ...आज की खबरें
--
जैसलमेर में शुक्रवार से प्रारम्भ होगा इलैक्टि्रक, वायरमैन प्रशिक्षण
जैसलमेर, 28 फरवरी/ जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रोजगार के काबिल बनाने के लिए 30 आशार्थियों को भारत निर्माण विकास परिषद् के द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग राज.जयपुर की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राणाराम गेंवा ने बताया कि चयनित आशार्थियों का इलैक्टि्रक/वायरमैन प्रशिक्षण शुक्रवार, 1 मार्च से प्रारम्भ होगा। यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों व गणमान्य अतिथियों के सान्निध्य में अल्पसंख्यक कार्यालय के पास सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, नवखुणिया, जैसलमेर मे शुक्रवार, 1 मार्च को प्रातः 11.00 बजे रखा गया है।
---000---
स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर , 28 फरवरी/ जैसलमेर जिले में स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम एवं जनजागृति के लिए जैसलमेर व सम ब्लॉक में कार्यरत एएनएम, ऑगनवाडी कार्यकत्र्ताओं व आशा सहयोगिनियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकाें को स्वाईन फ्लू इन्फ्लूएन्जा ए (एचआईएनआई) रोग के लक्षणों, सावधानियों व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि स्वाईन फ्लू रोग एक संक्रामक रोग है जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में निकट सम्पर्क या संक्रमित वस्तु के माध्यम से फैलता है। हम अपने क्षेत्र मे स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है एवं इस रोग के बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराना है।
डॉ. बुनकर ने बताया कि खाँसते या छींकते समय अपने मुंह को रूमाल अथवा टिश्यू पेपर से ढंकें, नाक साफ करने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, स्वाइन फ्लू के रोगी के अधिक निकट न जायें और कुछ दूरी बनाये रखें, स्वाइन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखें, भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंं, तरल पदार्थ व पौष्टिक भोजन का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें तथा घबरायें नहीं, स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर 48 घंटे के भीतर चिकित्सक से सम्पर्क कर उपचार लेंं।
उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम,आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं को स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए किये जाने वाले सर्वे में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया ।
प्रशिक्षण में डॉ. बबीता सिंह ने स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए किये जाने वाले सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे दल में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता व आशा सहयोगिनी द्वारा अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम 100 घरों का भ्रमण कर सर्वे किया जायेगा तथा सर्वे में पाये गये स्वाईन फ्लू रोग के सम्भावित लक्षणाें वाले व्यक्तियाें की सूचना क्षेत्र की एएनएम व एलएस को प्रतिदिन देें। एएनएम उन संभावित रोगियाें से सम्पर्क कर जाँच व उपचार की व्यवस्था संबंधित क्षैत्रके चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से करेगी ।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डॉ. एन.आर.नायक ने भी स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए सर्वे सही ढंग से करने के निर्देश दिए। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उम्मेदसिंह ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिये ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएचएम आशीष खंडेलवाल द्वारा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों की बैठक आयोजित कर स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए चर्चा करने व स्वाईन फ्लू रोग के लक्षणाें, सावधानियों व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करने की बात कही ।
जिला आईईसी समन्वयक उमेश आचार्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को अपने क्षेत्र में जन-जन तक स्वाईन फ्लू रोग के लक्षणाें, सावधानियों व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान करने की बात कही। आयोजित प्रशिक्षण का प्रभावी मंच संचालन नर्सिग ट्यूटर शांतिलाल शर्मा द्वारा किया ।
---000---
ई-ग्रास प्रणाली में राजकोष के चालान जमा कराने की जानकारी के लिए कार्यशाला 4मार्च को
जैसलमेर, 28 फरवरी/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन विभागों में राजस्व (प्राप्तियां) आय होती है वे ई-ग्रास प्रणाली के तहत राजकोष में जमा होने वाले चालान संबंधी जानकारी प्रदान करने के संबंध में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 मार्च को अपराहन 3 बजे डीआरडी हॉल कलेक्टर परिसर जैसलमेर में रखा गया है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संबंधित अधिकारी एवं लिपिक इस कार्यशाला में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर ई-ग्रास प्रणाली में राजकोष में चालन जमा करने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
---000---
जैसलमेर में अन्नपूर्णा योजना के तहत गेहूं का आवंटन प्राप्त
जैसलमेर , 28 फरवरी/ खाद्य विभाग द्वारा जिले को वर्ष 2012-13 के लिए माह अक्टूबर2012 से माह मार्च 2013 तक के लिए प्रतिमाह 226.47 क्विलंटल के हिसाब से कुल 6 माह का1358.82 क्विंटल गेहूं का आवंटन अन्नपूर्णा योजना के लिए प्राप्त हुआ है। जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने एक आदेश जारी कर इस अन्नपूर्णा गेहू का तहसील व ब्लॉक वार थोक विक्रेताओं को उप आवंटन कर दिया है।
आदेश के तहत जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड जैसलमेर को 766क्विंटल अन्नपूर्णा का गेहूं पंचायत समिति जैसलमेर व सम (जैसलमेर की 14 पंचायतों के अलावा) व नगरपालिका जैसलमेर के लिए आबंटित कर दिया है। इसी प्रकार पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति को 592.82 क्विंटल अन्नपूर्णा का गेहू पंचायत समिति सांकड़ा (जैसलमेर की 14 पंचायतें शामिल) व नगरपालिका पोकरण के लिए आवंटित किया है। अन्नपूर्णा योजना के पात्र व्यक्तियों को10 किलोग्राम गेहूं प्रतिमाह निःशुल्क दिया जायेगा।
---000--
नहरी क्षेत्र में 9 मार्च से 17 मार्च तक चक्रीय कार्यक्रम में
4 समूह में सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा
जैसलमेर , 28 फरवरी/ इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के जैसलमेर संभाग में रबी फसल2013-13 के लिए 9 मार्च से 27 मार्च तक 4 समूहों में चक्रीय कार्यक्रम के अनुसार सिंचाई के लिए नहरों में पानी दिया जायेगा। अधीक्षण अभियन्ता द्वितीय चरण वृत तृतीय इगानपा जैसलमेर ने बताया कि 9 मार्च प्रातः 6 बजे से 17 मार्च सायः 6 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम समूह द में, द्वितीय समूह ब में, तृतीय समूह अ में तथा चतुर्थ समूह स की नहरों मे पानी दिया जायेगा। उन्होंने सम्भाग के सिंचित क्षेत्र के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित चक्रीय प्रणाली के अनुसार उपलब्ध सिंचाई जल का उपयोग करें।
---000---
जैसलमेर में शुक्रवार से प्रारम्भ होगा इलैक्टि्रक, वायरमैन प्रशिक्षण
जैसलमेर, 28 फरवरी/ जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रोजगार के काबिल बनाने के लिए 30 आशार्थियों को भारत निर्माण विकास परिषद् के द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग राज.जयपुर की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राणाराम गेंवा ने बताया कि चयनित आशार्थियों का इलैक्टि्रक/वायरमैन प्रशिक्षण शुक्रवार, 1 मार्च से प्रारम्भ होगा। यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों व गणमान्य अतिथियों के सान्निध्य में अल्पसंख्यक कार्यालय के पास सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, नवखुणिया, जैसलमेर मे शुक्रवार, 1 मार्च को प्रातः 11.00 बजे रखा गया है।
---000---
स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर , 28 फरवरी/ जैसलमेर जिले में स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम एवं जनजागृति के लिए जैसलमेर व सम ब्लॉक में कार्यरत एएनएम, ऑगनवाडी कार्यकत्र्ताओं व आशा सहयोगिनियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकाें को स्वाईन फ्लू इन्फ्लूएन्जा ए (एचआईएनआई) रोग के लक्षणों, सावधानियों व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि स्वाईन फ्लू रोग एक संक्रामक रोग है जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में निकट सम्पर्क या संक्रमित वस्तु के माध्यम से फैलता है। हम अपने क्षेत्र मे स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है एवं इस रोग के बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराना है।
डॉ. बुनकर ने बताया कि खाँसते या छींकते समय अपने मुंह को रूमाल अथवा टिश्यू पेपर से ढंकें, नाक साफ करने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, स्वाइन फ्लू के रोगी के अधिक निकट न जायें और कुछ दूरी बनाये रखें, स्वाइन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखें, भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंं, तरल पदार्थ व पौष्टिक भोजन का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें और तनाव से बचें तथा घबरायें नहीं, स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर 48 घंटे के भीतर चिकित्सक से सम्पर्क कर उपचार लेंं।
उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम,आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं को स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए किये जाने वाले सर्वे में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया ।
प्रशिक्षण में डॉ. बबीता सिंह ने स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए किये जाने वाले सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे दल में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता व आशा सहयोगिनी द्वारा अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम 100 घरों का भ्रमण कर सर्वे किया जायेगा तथा सर्वे में पाये गये स्वाईन फ्लू रोग के सम्भावित लक्षणाें वाले व्यक्तियाें की सूचना क्षेत्र की एएनएम व एलएस को प्रतिदिन देें। एएनएम उन संभावित रोगियाें से सम्पर्क कर जाँच व उपचार की व्यवस्था संबंधित क्षैत्रके चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से करेगी ।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डॉ. एन.आर.नायक ने भी स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए सर्वे सही ढंग से करने के निर्देश दिए। उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उम्मेदसिंह ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिये ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएचएम आशीष खंडेलवाल द्वारा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों की बैठक आयोजित कर स्वाईन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम के लिए चर्चा करने व स्वाईन फ्लू रोग के लक्षणाें, सावधानियों व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करने की बात कही ।
जिला आईईसी समन्वयक उमेश आचार्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को अपने क्षेत्र में जन-जन तक स्वाईन फ्लू रोग के लक्षणाें, सावधानियों व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान करने की बात कही। आयोजित प्रशिक्षण का प्रभावी मंच संचालन नर्सिग ट्यूटर शांतिलाल शर्मा द्वारा किया ।
---000---
ई-ग्रास प्रणाली में राजकोष के चालान जमा कराने की जानकारी के लिए कार्यशाला 4मार्च को
जैसलमेर, 28 फरवरी/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन विभागों में राजस्व (प्राप्तियां) आय होती है वे ई-ग्रास प्रणाली के तहत राजकोष में जमा होने वाले चालान संबंधी जानकारी प्रदान करने के संबंध में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 मार्च को अपराहन 3 बजे डीआरडी हॉल कलेक्टर परिसर जैसलमेर में रखा गया है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संबंधित अधिकारी एवं लिपिक इस कार्यशाला में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर ई-ग्रास प्रणाली में राजकोष में चालन जमा करने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
रिफाइनरी पर अशोक गहलोत का खेल ख़त्म किया बजट ने
रिफाइनरी पर अशोक गहलोत का खेल ख़त्म किया बजट ने
रिफायनरी की घोषणा नहीं होने से निराश राजस्थान
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रिफायारी लगाने की उमीदे आज केन्द्रीय बजट में ख़तम हो गयी ,राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी रणनीति उनके ही वित् मंत्री ने फेल कर दी .पिछले दो सालो से गहलोत रिफायारी पर बयानबाजी कर लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे थे ,गहलोत इसे अपने चुनावी हथियार बनाना चाहते थे .पिछले दो महीनो में तो गहलोत जहां भी जाते रिफायारी की ही बात करते .गहलोत की मुहीम को वित् मंत्री ने करत्रा झटका दे दिया ,बाड़मेर के लोग ही नहीं राजस्थान के लोग इससे निराश हुए हें ,बाड़मेर के लोगो को कोंग्रेस के नेता रिफायारी लगाने की बात पर हर बार बरगला रहे थे ,वास्तविकता सामने अब आ ही गई .हालांकि विशेषज्ञ जानते थे की रिफायनरी राजस्थान में किसी सूरत में लगनी नहीं .खैर बजट ने गहलोत का खेल ख़त्म कर दिया . वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरूवार को जब संसद में आम बजट पेश कर रहे थे,राजस्थान तेल रिफाइनरी की घोषणा पर टकटकी लगाए ब्ौठा था। लेकिन प्रदेश को इस बहुप्रतिक्षित रिफाइनरी को लेकर मायूसी के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वर्ष में राज्य के चुनाव के मद्देनजर आम बजट में राज्य सरकार प्रदेश में रिफाइनरी की मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि यूपीए सरकार ने आने वालो चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही रिफाइनरी की घोषणा को अपने पिटारे में ही रखा। और राजनीतिक फायदा देखते हुए इसकी घोषणा अब चुनावों से पहले कभी भी की जा सकती है।
ज्ञात हो कि राजस्थान में 9 मिलियन टन की तेल रिफाइनरी लगाने की तैयारी है। वर्तमान में प्रदेश में उत्पादन भी सालाना 9 मिलियन टन हो रहा है। वहीं डायरेक्टर जनरल हाइड्रो कार्बन का आकलन है कि प्रदेश में 2020 के बाद कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। इन हालात में प्रदेश में करीब 40 हजार करोड़ रूपए से लगाई जा रही रिफाइनरी के लिए कच्चा तेल आयात करना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही रिफाइनरी लगाने को लेकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) के अधिकारियों से वार्ता के लिए मुम्बई गए अधिकारियों की इस मुद्दे पर उनसे मंथन हुआ था।
केयर्न ने तैयारी शुरू की
केयर्न इंडिया ने 1.25 लाख बैरल और तेल उत्पादन बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। कम्पनी सूत्रों के अनुसार दो-तीन महीने में तेल का उत्पादन बढ़ने लगेगा। इसे पहले 1.90 लाख बैरल,फिर 2.40 लाख बैरल व अन्त मे तीन लाख बैरल के लक्ष्य को छु लिया जाएगा। इसमें करीब एक साल लगेगा।
कम्पनी राज्य के सबसे बड़े तेल क्षेत्र मंगला का उत्पादन बढ़ाएगी। इसके लिए मंगला से जुड़े छोटे-छोटे तेल कुओं को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऎश्वर्या,शक्ति,कामेश्वरी व तुगाराम तेल क्षेत्रों से तेल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। अभी मंगला से 1.50 लाख व भाग्यम व सरस्वती से 25 हजार बैरल तेल का खनन किया जा रहा है।
गुजरात के रास्ते आएगा अरब का तेल !
पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वहां यह बात भी रखी गई थी कि राजस्थान में तेल उत्पादन में गिरावट पर अरब देशों से गुजरात होते हुए बाड़मेर पाइपलाइन के जरिए कच्चे तेल का का आयात किया जा सकता है।
रिफायनरी की घोषणा नहीं होने से निराश राजस्थान
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रिफायारी लगाने की उमीदे आज केन्द्रीय बजट में ख़तम हो गयी ,राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी रणनीति उनके ही वित् मंत्री ने फेल कर दी .पिछले दो सालो से गहलोत रिफायारी पर बयानबाजी कर लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे थे ,गहलोत इसे अपने चुनावी हथियार बनाना चाहते थे .पिछले दो महीनो में तो गहलोत जहां भी जाते रिफायारी की ही बात करते .गहलोत की मुहीम को वित् मंत्री ने करत्रा झटका दे दिया ,बाड़मेर के लोग ही नहीं राजस्थान के लोग इससे निराश हुए हें ,बाड़मेर के लोगो को कोंग्रेस के नेता रिफायारी लगाने की बात पर हर बार बरगला रहे थे ,वास्तविकता सामने अब आ ही गई .हालांकि विशेषज्ञ जानते थे की रिफायनरी राजस्थान में किसी सूरत में लगनी नहीं .खैर बजट ने गहलोत का खेल ख़त्म कर दिया . वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरूवार को जब संसद में आम बजट पेश कर रहे थे,राजस्थान तेल रिफाइनरी की घोषणा पर टकटकी लगाए ब्ौठा था। लेकिन प्रदेश को इस बहुप्रतिक्षित रिफाइनरी को लेकर मायूसी के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वर्ष में राज्य के चुनाव के मद्देनजर आम बजट में राज्य सरकार प्रदेश में रिफाइनरी की मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि यूपीए सरकार ने आने वालो चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही रिफाइनरी की घोषणा को अपने पिटारे में ही रखा। और राजनीतिक फायदा देखते हुए इसकी घोषणा अब चुनावों से पहले कभी भी की जा सकती है।
ज्ञात हो कि राजस्थान में 9 मिलियन टन की तेल रिफाइनरी लगाने की तैयारी है। वर्तमान में प्रदेश में उत्पादन भी सालाना 9 मिलियन टन हो रहा है। वहीं डायरेक्टर जनरल हाइड्रो कार्बन का आकलन है कि प्रदेश में 2020 के बाद कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। इन हालात में प्रदेश में करीब 40 हजार करोड़ रूपए से लगाई जा रही रिफाइनरी के लिए कच्चा तेल आयात करना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही रिफाइनरी लगाने को लेकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) के अधिकारियों से वार्ता के लिए मुम्बई गए अधिकारियों की इस मुद्दे पर उनसे मंथन हुआ था।
केयर्न ने तैयारी शुरू की
केयर्न इंडिया ने 1.25 लाख बैरल और तेल उत्पादन बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। कम्पनी सूत्रों के अनुसार दो-तीन महीने में तेल का उत्पादन बढ़ने लगेगा। इसे पहले 1.90 लाख बैरल,फिर 2.40 लाख बैरल व अन्त मे तीन लाख बैरल के लक्ष्य को छु लिया जाएगा। इसमें करीब एक साल लगेगा।
कम्पनी राज्य के सबसे बड़े तेल क्षेत्र मंगला का उत्पादन बढ़ाएगी। इसके लिए मंगला से जुड़े छोटे-छोटे तेल कुओं को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऎश्वर्या,शक्ति,कामेश्वरी व तुगाराम तेल क्षेत्रों से तेल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। अभी मंगला से 1.50 लाख व भाग्यम व सरस्वती से 25 हजार बैरल तेल का खनन किया जा रहा है।
गुजरात के रास्ते आएगा अरब का तेल !
पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वहां यह बात भी रखी गई थी कि राजस्थान में तेल उत्पादन में गिरावट पर अरब देशों से गुजरात होते हुए बाड़मेर पाइपलाइन के जरिए कच्चे तेल का का आयात किया जा सकता है।
बजट में आम आदमी को नहीं मिली राहत, आयकर छूट का नहीं बढ़ा दायरा
बजट में आम आदमी को नहीं मिली राहत, आयकर छूट का नहीं बढ़ा दायरा
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम संसद में 2013-14 का आम बजट पेश कर रहे हैं. चिदंबरम ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब अमीरों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा.
अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्स
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन अब सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आयवालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. 2 से 5 लाख की आय पर इनकम टैक्स में 2000 रुपये की छूट दी गई है. हर व्यक्ति को टैक्स में 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी.
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ऐलान किया कि कि पहली बार घर खरीदने वालों को 25 लाख के होम लोन पर एक लाख तक की छूट मिलेगी. बजट में टैक्स रिफॉर्म अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव किया गया है.
क्या होगा महंगा
2000 से अधिक कीमत वाले मोबाल फोन महंगे होंगे. SUV गाड़ियां महंगी होंगी. सिगरेट-सिगार महंगे होंगे. विदेशी मोटर बाइक भी होगी महंगी. सेट टॉप बॉक्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी. सेट टॉप बॉक्स महंगा होगा. कमोडिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स लागू होगा. 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति बेचने पर 1 फीसदी TDS लगेगा. विदेशी बाइक और कारें महंगी होंगी. कृषि उत्पादों पर सर्विस टैक्स लगेगा.
क्या होगा सस्ता
लेदर और लेदर से बनी चीजों पर ड्यूटी घटेगी. शेयर खरीदने पर STT चार्ज घटाया जाएगा. हैंडमेल कारपेट पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है. खेती की जमीन खरीदने पर TDS नहीं लगेगा. बेशकीमती पत्थर सस्ते होंगे. सूती कपड़ों पर ड्यूटी खत्म कर दी गई है.
सर्विस टैक्स और एक्साइज टैक्स 12 फीसदी ही रहेगा. एजुकेशन सेस 3 फीसदी ही रहेगा. नेशनल चिल्ड्रेन फंड में डोनेशन पर 100 फीसदी छूट.
बजट 2013-14 में खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ और निवेश भत्ते के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. छोटे उद्यमियों के लिए निवेश भत्ता शुरू होगा.
महिलाओं को तोहफा
बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है.
ग्रामीण विकास के लिए
ग्रामीण आवासीय परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम संसद में 2013-14 का आम बजट पेश कर रहे हैं. ये चिदंबरम का आठवां बजट है. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पहली बार घर खरीदने वालों को 25 लाख के होम लोन पर एक लाख तक की छूट मिलेगी.
बजट 2013-14 में खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ और निवेश भत्ते के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. छोटे उद्यमियों के लिए निवेश भत्ता शुरू होगा.
गैर-योजनागत खर्च के लिए 11,09,975 करोड़ रुपये का प्रावधान है. अगले साल वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.3 फीसदी और राजकोषीय घाटा 4.8 फीसदी रखा गया है.
महिलाओं को तोहफा
बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है. दलित लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप जारी की जाएगी. युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए 1000 करोड़ जारी किए गए हैं. चिदंबरम ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं के लिए निर्भया फंड शरू होगा जिसमें 1000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.
ग्रामीण विकास के लिए
ग्रामीण आवासीय परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है.
सड़कों के विकास के लिए
श्रीनगर से लेह तक नया हाइवे बनेगा. शहरों में सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये.
बैंकिंग एवं बीमा योजना सुधार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा. 10 हजार से ज्यादा आबादी वाली जगहों पर LIC का दफ्तर होगा. सरकारी बैंक की हर शाखा में एटीएम होगा. सरकारी बैंकों को 14 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे. हर सरकारी बैंक में LIC ये पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस यूनिट होगा.
बुनकरों के लिए
6 फीसदी ब्याज दर पर बुनकरों को कर्ज मिलेगा. बुनकरों के लिए 96 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
राज्यों के लिए
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में दो नए पोर्ट बनेंगे. रांची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी बनेगा.
देश में AIIMS जैसे 6 और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. नाबार्ड के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.
ग्रामीण बजट में 45 फीसदी का इजाफा किया गया है. 50 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी होंगे. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन 2013 में लॉन्च होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 47 फीसदी विकास निजी क्षेत्र करेगा.
चिदंबरम ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ग्रामीण विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21,700 करोड़ रुपये, आदिवासी विकास के लिए 25 हजार करोड़, महिलाओं और बच्चों संबंधी विकास की नई योजना में 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं. 65,867 करोड़ रुपये मानव संसाधन मंत्रालय के लिए निर्धारित किए गए हैं.
10 फीसदी से ज्यादा निवेश एफडीआई माना जाएगा. आवास कोष बनाया जाएगा, 2000 करोड़ का आवंटन.
स्वास्थ्य क्षेत्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा
कारखानों के लिए 500 करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है. साथ ही कोयले का उत्पादन बढ़ाने पर भी नीति बनेगी.
वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए 16 लाख 65 करोड़ व्यय का लक्ष्य रखा है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये, अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3511 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार का बढ़ता घाटा चिंता का विषय है. सेहत और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
चिदंबरम ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार को कई कदम उठाने होंगे. इससे पहले उठाए गए कड़े फैसलों का असर भी दिखा. कई नीतिपरक फैसले किए गए. उन्होंने कहा कि हर तबके का ध्यान रखना जरूरी है.
चिदंबरम ने थपथपाई अपनी पीठ
चिदंबरम ने कहा कि वह महंगाई दर 4.2 फीसदी पर ले आए. यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि खाद्य महंगाई दर चिंता का विषय है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी का दौर है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है.
सड़कों के विकास के लिए
श्रीनगर से लेह तक नया हाइवे बनेगा. शहरों में सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.
बैंकिंग एवं बीमा योजना सुधार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा. 10 हजार से ज्यादा आबादी वाली जगहों पर LIC का दफ्तर होगा. सरकारी बैंक की हर शाखा में एटीएम होगा. सरकारी बैंकों को 14 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे. हर सरकारी बैंक में LIC ये पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस यूनिट होगा.
बुनकरों के लिए
6 फीसदी ब्याज दर पर बुनकरों को कर्ज मिलेगा. बुनकरों के लिए 96 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
राज्यों के लिए
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में दो नए पोर्ट बनेंगे. रांची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी बनेगा.
देश में AIIMS जैसे 6 और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. नाबार्ड के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.
ग्रामीण बजट में 45 फीसदी का इजाफा किया गया है. 50 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी होंगे. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन 2013 में लॉन्च होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 47 फीसदी विकास निजी क्षेत्र करेगा.
चिदंबरम ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ग्रामीण विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21,700 करोड़ रुपये, आदिवासी विकास के लिए 25 हजार करोड़, महिलाओं और बच्चों संबंधी विकास की नई योजना में 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं. 65,867 करोड़ रुपये मानव संसाधन मंत्रालय के लिए निर्धारित किए गए हैं.
10 फीसदी से ज्यादा निवेश एफडीआई माना जाएगा. आवास कोष बनाया जाएगा, 2000 करोड़ का आवंटन.
स्वास्थ्य क्षेत्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा
कारखानों के लिए 500 करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है. साथ ही कोयले का उत्पादन बढ़ाने पर भी नीति बनेगी.
वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए 16 लाख 65 करोड़ व्यय का लक्ष्य रखा है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये, अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3511 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार का बढ़ता घाटा चिंता का विषय है. सेहत और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
चिदंबरम ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार को कई कदम उठाने होंगे. इससे पहले उठाए गए कड़े फैसलों का असर भी दिखा. कई नीतिपरक फैसले किए गए. उन्होंने कहा कि हर तबके का ध्यान रखना जरूरी है.
चिदंबरम ने थपथपाई अपनी पीठ
चिदंबरम ने कहा कि वह महंगाई दर 4.2 फीसदी पर ले आए. यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि खाद्य महंगाई दर चिंता का विषय है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी का दौर है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है.
बजट : क्या हुआ महंगा, क्या हुआ सस्ता
नई दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आम बजट 2013-14 में सिगरेट, सिगार आदि पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि संसाधन बढ़ाने के उद्देश्य से सिगरेट, चुरुट और सिगार जैसे उत्पादों पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क 18 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया जाता है।
इसी तरह, वित्तमंत्री ने स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पर उत्पाद शुल्क में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का भी प्रस्ताव किया। इससे एसयूवी पर उत्पाद शुल्क मौजूदा 27 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, टैक्सी के तौर पर पंजीकृत एसयूवी पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी। इसी तरह, 2,000 रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन पर छह प्रतिशत की दर से उत्पाद शुल्क लगेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि, 2,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन पर एक प्रतिशत की रियायती दर से उत्पाद शुल्क लागू रहेगा। वित्तमंत्री ने कहा कि मूल्यांकन संबंधी विवादों में कमी लाने के लिए यूनानी, आयुर्वेद, सिद्ध, होम्योपैथी के ब्रांडेड मलहमों और दवाइयों की बायोकेमिकल प्रणालियों में एमआरपी आधारित निर्धारण की व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है। इन पर 35 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
वित्तमंत्री ने विलासिता वाली वस्तुओं जैसे 800 सीसी या इससे अधिक क्षमता की मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया। इसी तरह, मोटर वाहनों पर सीमा शुल्क 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव चिदंबरम ने किया। वहीं जलयानों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है।
दूसरी ओर, पर्यावरण अनुकूल वाहनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री ने इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों के पुर्जों के लिए वर्तमान में उपलब्ध कर रियायत 31 मार्च, 2015 तक जारी रखने का प्रस्ताव किया है। विमानों के विनिर्माण, मरम्मत और जीर्णोद्धार को भी बजट में राहत दी गई है। इससे विमानन क्षेत्र को राहत के अलावा इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।
इसी तरह, वित्तमंत्री ने स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पर उत्पाद शुल्क में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का भी प्रस्ताव किया। इससे एसयूवी पर उत्पाद शुल्क मौजूदा 27 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, टैक्सी के तौर पर पंजीकृत एसयूवी पर यह वृद्धि लागू नहीं होगी। इसी तरह, 2,000 रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन पर छह प्रतिशत की दर से उत्पाद शुल्क लगेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि, 2,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन पर एक प्रतिशत की रियायती दर से उत्पाद शुल्क लागू रहेगा। वित्तमंत्री ने कहा कि मूल्यांकन संबंधी विवादों में कमी लाने के लिए यूनानी, आयुर्वेद, सिद्ध, होम्योपैथी के ब्रांडेड मलहमों और दवाइयों की बायोकेमिकल प्रणालियों में एमआरपी आधारित निर्धारण की व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है। इन पर 35 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
वित्तमंत्री ने विलासिता वाली वस्तुओं जैसे 800 सीसी या इससे अधिक क्षमता की मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया। इसी तरह, मोटर वाहनों पर सीमा शुल्क 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव चिदंबरम ने किया। वहीं जलयानों पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है।
दूसरी ओर, पर्यावरण अनुकूल वाहनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री ने इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों के पुर्जों के लिए वर्तमान में उपलब्ध कर रियायत 31 मार्च, 2015 तक जारी रखने का प्रस्ताव किया है। विमानों के विनिर्माण, मरम्मत और जीर्णोद्धार को भी बजट में राहत दी गई है। इससे विमानन क्षेत्र को राहत के अलावा इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।
बाड़मेर चौहटन विधायक पदमा राम ..शक्तिशाली अब्दुल गफूर
चौहटन विधानसभा ......विधायकी का अहसास नहीं करा सके विधायक पदमा राम
गुटबाजी में उलझी भाजपा ....पेराशूट प्रत्यासी हो सकता हें कांग्रेस का उमीदवार
विधायक पदमा राम ..शक्तिशाली अब्दुल गफूर
गुटबाजी में उलझी भाजपा ....पेराशूट प्रत्यासी हो सकता हें कांग्रेस का उमीदवार
विधायक पदमा राम ..शक्तिशाली अब्दुल गफूर
बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सात विधान सभा सीटो में सरहदी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक पदम राम चार साल के कार्यकाल में अपनी विधायकी हैसियत का अहसास नहीं करा पाए .रब्बर स्टाम्प विधायक बन कर रह गए बाड़मेर से लेकर विधानसभा तक अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाने में पूरी तरह विफल रहे .राज्य सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक होने के बावजूद पदमा राम कोई काम नहीं करा पाए .इस सरहदी क्षेत्र में पेयजल समस्या मुख्य मुद्दा था जिसके समदशन की आस आम जन को विधायक से थी मगर इन चार सालो में पेयजल की कोई नई योजना पर कार्य नहीं हुआ तो नर्मदा नहर का पानी भी चौहटन तक लाने में पदम राम विफल रहे .चौहटन के लोगो की जीविका हस्तशिल्प उत्पाद पर निर्भर हें मगर इस उद्योग के विकास के लिए विधायक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया .
चौहटन में हेंडीक्राफ्ट बिक्री केंद्र की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि इस इस घरेलु उद्योग से जुड़े परिवारों को दलालों से मुक्ति मिल सके ,मगर ऐसा नहीं हो पाया .क्षेत्र के बाखासर में नमक उत्पादन के जो प्रयास गत वसुंधरा राजे सरकार ने शुरू किये थे वो इन चार सालो में आगे नहीं बढे ,लोगो को नमक उद्योग स्थापित होने की उम्मीदें थी .मगर बाखासर क्षेत्र में कोई प्रयास ही नहीं हुए ,कांग्रेस विधायक द्वारा चौहटन के किसानो की मूलभूत सुविधाए बिजली ,पानी और रोजगार उपलब्ध करने में भी कोई खास रूचि नहीं दिखाई ,चौहटन में राजनीती हालत जातीय समीकरणों पर निर्भर हें मुस्लिम ,मेघवाल और जातो का ध्रुवीकरण से सीट निकलती हें ,आगामी विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस पेराशूट उम्मीदवार आज़मा सकती हें ,गोपाराम मेघवाल और रूपाराम घनदे का नाम प्रमुखता से चल रहा हें ,इतना भी तय हें हादी परिवार की सहमति के बिना किसी को टिकट नहीं मिलेगी ,राज्यमंत्री का दर्ज पाने के बाद अब्दुल गफूर का मजबूत हुए हें वही चौहटन प्रधान सम्मा खान की लोकप्रियता काफी बड़ी हें ,हालाँकि सम्म खान शिव विधानसभा क्षेत्र कोंग्रेस की सशक्त दावेदार हें ,राजनीती क्षेत्र में सम्मा खान ने कम समय में बड़ी छलांग लगी हें ,भाजपा की तरफ से आदुराम मेघवाल ,तरुण काग ,विमलेश ब्रिज्वाल ,लक्षमण वडेरा दावेदारी में हें ,चौहटन विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति को टिकट पर लोबिंग अभी से शुरू हो गई हें ,वर्तमान विधायक आम जन की उमीदो पर खरे नहीं उतारे .उनकी रिपोर्ट कार्ड बेहद कमज़ोर हें ,आम जन में उनकी छवी और हैसियत विधायक की कम और हादी परिवार के अनुयायी की ज्यादा हें ,
बच्ची सहित युवक-युवती के नहर में कूदने का संदेह
बच्ची सहित युवक-युवती के नहर में कूदने का संदेह
घटना स्थल पर जुटे ग्रामीण, मौके पर पंहुची पुलिस
सांचौर थाना क्षेत्र के गोलासन सरहद में नर्मदा मुख्य केनाल के गोलासन पुलिया के पास बुधवार को एक युवक,युवती व बच्ची सहित नहर में कूदने की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी की ओर से ग्रामीणों तथा पुलिस को सूचना देने पर सांचौर पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों व तैराकों की मदद से नहर में डूबे युवक व युवती की तलाश शुरू की।
इधर घटना स्थल के पास एक मतदाता परिचय पत्र, बूटों की जोड़ी, महिला के कपड़े व लेडीज चप्पलें मिली है। मतदाता परिचय पत्र में मफी पत्नी धूड़ा निवासी केसुरी लिखा हुआ है, जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने परिचय पत्र के आधार पर खोजबीन करने पर महिला के पति धूड़ाराम से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी मफी व उसके साथ व्यवसाय में भागीदार मेघा पुत्र परखा जाति कलबी निवासी भड़वल जो मंगलवार से लापता है। प्रत्यक्षी दर्शी के अनुसार युवक-युवती के पास एक छोटा बच्चा भी था जिसे वे साथ में लेकर नहर में कूद गए। समाचार लिखे जाने तक युवक-युवती का सुराग नहीं मिला।
रेल की मांग नहीं हुई पूरी, बंद रहा जालोर
जालोर. रेल बजट के विरोध में बुधवार को जालोर बंद सफल रहा। इस दौरान बाजार में दुकानें नहीं खुली।
जालोर रेल बजट 2013 में जिलेवासियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के विरोध में बुधवार को एक बार फिर जालोर शहर बंद रहा। सवेरे से ही जिला मुख्यालय पर सभी दुकानें बंद रहीं। सुबह से ही व्यवसायियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया। सवेरे कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। यात्री गाड़ी नहीं मिलने पर नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। इसके बाद बड़ी संख्या में शहरवासी पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेल मंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद लोग पटरी पर बैठ गए। इधर, एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही जोधपुर, बाड़मेर व समदड़ी से बुलाए गए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे।
तैनात रहा पुलिस जाब्ता : बजट से मिली निराशा के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया। सवेरे से ही शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहे।
इधर, पुलिस गश्ती दल भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए था। हालांकि दोपहर तक कुछ दुकानें छोड़कर पूरी तरह बंद का असर नजर आया।
अब भाजपा ने संभाली कमान
पश्चिम राजस्थान विकास परिषद की ओर से अनशन समाप्ति की घोषणा के भाजपा के पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आंदोलन जारी रखने का एलान किया। उन्होंने कहा कि रेल की मांग को लेकर आंदोलन आगामी 7 मार्च तक जारी रहेगा, जिसके तहत समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में जिले के सभी स्टेशनों पर ग्रामीण पटरियों पर बैठेंगे। यह आंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य जनता की भावना रेल मंत्री तक पहुंचाना है।
रेल के लिए राजनीति से ऊपर उठकर एकता दर्शानी होगी : गर्ग
पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यात्री गाड़ी के संचालन के लिए सभी को सकारात्मक पहल करनी होगा। इस पहल में आमजन के साथ साथ राजनीतिक संगठनों को भी एकता दर्शानी होगी। वे बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन की मांग रेल मंत्री तक पहुंचाना है, जिससे रेल मंत्री बजट घोषणा पर पुनर्विचार कर इस रेल खंड के लिए यात्री गाड़ी दें। गर्ग ने कहा कि रेल बजट से पूर्व सत्ताधारी राजनेताओं की ओर से सकारात्मक पहल की कमी के कारण जिलेवासियों को बजट से निराशा मिल पाई। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाने के लिए भीनमाल, बिशनगढ़, बाकरारोड, रानीवाड़ा समेत अन्य स्टेशनों पर क्रमिक रूप से लोगों को ले जाएगा जो एक सांकेतिक विरोध होगा।
यह रहा असर
तैनात रहा पुलिस जाब्ता : बजट से मिली निराशा के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया। सवेरे से ही शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहे।
इधर, पुलिस गश्ती दल भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए था। हालांकि दोपहर तक कुछ दुकानें छोड़कर पूरी तरह बंद का असर नजर आया।
अब भाजपा ने संभाली कमान
पश्चिम राजस्थान विकास परिषद की ओर से अनशन समाप्ति की घोषणा के भाजपा के पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आंदोलन जारी रखने का एलान किया। उन्होंने कहा कि रेल की मांग को लेकर आंदोलन आगामी 7 मार्च तक जारी रहेगा, जिसके तहत समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में जिले के सभी स्टेशनों पर ग्रामीण पटरियों पर बैठेंगे। यह आंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य जनता की भावना रेल मंत्री तक पहुंचाना है।
रेल के लिए राजनीति से ऊपर उठकर एकता दर्शानी होगी : गर्ग
पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यात्री गाड़ी के संचालन के लिए सभी को सकारात्मक पहल करनी होगा। इस पहल में आमजन के साथ साथ राजनीतिक संगठनों को भी एकता दर्शानी होगी। वे बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन की मांग रेल मंत्री तक पहुंचाना है, जिससे रेल मंत्री बजट घोषणा पर पुनर्विचार कर इस रेल खंड के लिए यात्री गाड़ी दें। गर्ग ने कहा कि रेल बजट से पूर्व सत्ताधारी राजनेताओं की ओर से सकारात्मक पहल की कमी के कारण जिलेवासियों को बजट से निराशा मिल पाई। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाने के लिए भीनमाल, बिशनगढ़, बाकरारोड, रानीवाड़ा समेत अन्य स्टेशनों पर क्रमिक रूप से लोगों को ले जाएगा जो एक सांकेतिक विरोध होगा।
यह रहा असर
मंगलवार को रेल बजट से मिली निराशा के बाद जालोर बंद का आह्वान किया गया था। इसके बाद बुधवार सवेरे से बाजार बंद रहा। बंद के दौरान मेडिकल दुकानें भी बंद रहीं। इधर, चाय की थडिय़ों के साथ ढाबे व भोजनालय भी बंद रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बजट से पूर्व भी पश्चिम राजस्थान विकास परिषद के आह्वान पर 20 फरवरी को जालोर जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा था।
स्टेशन पहुंचे लोग पटरी पर बैठे
प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में सवेरे 11.45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा जाब्ते ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग होने से वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद लोग रेलवे प्लेटफार्म पहुंचे और रेलमंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ यात्री गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग रेलवे स्टेशन की मैन लाइन समेत लूप लाइनों पर बैठ गए। हालांकि करीब 15 मिनट के दौरान ट्रैक से एक भी ट्रेन नहीं गुजरी। इसके बाद 12 बजे ये लोग पुन: स्टेशन से शहर की ओर रवाना हो गए।
ट्रैक जाम करने पर मामला दर्ज
रेल लाइन पर अनधिकृत प्रवेश करने व रेलवे ट्रैक जाम करने पर आरपीएफ समदड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर केसी मीणा ने बताया कि ट्रैक जाम करने के मामले में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, ललित पोरवाल, अमन मेहता, रतन सुथार, अशोकसिंह जेतावत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि अनय लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिषद का अनशन समाप्त
यात्री गाड़ी की मांग पर 16 दिन से अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बुधवार सवेरे 10.15 बजे कलेक्टर राजन विशाल ने ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। गौरतलब है कि यात्री गाड़ी की मांग पर पीरसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह जेतावत, पुखराज माली, जगदीश प्रजापत व मनोहरलाल वैष्णव अनशन पर थे। पश्चिम राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष जालमसिंह ने कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर सवा दस बजे से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
जबरदस्ती विद्यालय बंद करवाने पर रोष
जालोर. जालोर शहर में निजी विद्यालय संघ की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल के दौरान पूर्व में विद्यालय प्रशासन को विश्वास लेने का निर्णय किया गया। जिलाध्यक्ष केएन भाटी ने कहा कि बंद के दौरान असामाजिक तत्वों ने विद्यालयों को जबरदस्ती बंद करवाकर छात्रों को भयभीत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार भविष्य में होने पर किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल में समर्थन देने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
स्टेशन पहुंचे लोग पटरी पर बैठे
प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में सवेरे 11.45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा जाब्ते ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग होने से वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद लोग रेलवे प्लेटफार्म पहुंचे और रेलमंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ यात्री गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग रेलवे स्टेशन की मैन लाइन समेत लूप लाइनों पर बैठ गए। हालांकि करीब 15 मिनट के दौरान ट्रैक से एक भी ट्रेन नहीं गुजरी। इसके बाद 12 बजे ये लोग पुन: स्टेशन से शहर की ओर रवाना हो गए।
ट्रैक जाम करने पर मामला दर्ज
रेल लाइन पर अनधिकृत प्रवेश करने व रेलवे ट्रैक जाम करने पर आरपीएफ समदड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर केसी मीणा ने बताया कि ट्रैक जाम करने के मामले में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, ललित पोरवाल, अमन मेहता, रतन सुथार, अशोकसिंह जेतावत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि अनय लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिषद का अनशन समाप्त
यात्री गाड़ी की मांग पर 16 दिन से अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बुधवार सवेरे 10.15 बजे कलेक्टर राजन विशाल ने ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। गौरतलब है कि यात्री गाड़ी की मांग पर पीरसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह जेतावत, पुखराज माली, जगदीश प्रजापत व मनोहरलाल वैष्णव अनशन पर थे। पश्चिम राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष जालमसिंह ने कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर सवा दस बजे से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
जबरदस्ती विद्यालय बंद करवाने पर रोष
जालोर. जालोर शहर में निजी विद्यालय संघ की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल के दौरान पूर्व में विद्यालय प्रशासन को विश्वास लेने का निर्णय किया गया। जिलाध्यक्ष केएन भाटी ने कहा कि बंद के दौरान असामाजिक तत्वों ने विद्यालयों को जबरदस्ती बंद करवाकर छात्रों को भयभीत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार भविष्य में होने पर किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल में समर्थन देने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
मुस्लिमों पर भाजपा रुख बदले तो सपा साथ : मुलायम
मुस्लिमों पर भाजपा रुख बदले तो सपा साथ : मुलायम
नई दिल्ली समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में उनकी पार्टी भाजपा के प्रति सोच बदल सकती है। बशर्ते भाजपा मुसलमानों और कश्मीर के बारे में अपनी सोच और नीति बदल ले। मुलायम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभक्ति, भाषा और सीमा सुरक्षा के मसलों पर सपा के भाजपा से कोई मतभेद नहीं हैं। यादव ने राजनाथ के भाषण में समाजवाद के उल्लेख की तारीफ की।
राम मंदिर के मसले पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह अध्याय खत्म हो गया है। हमारे मस्जिद के मसले पर भाजपा से मतभेद हैं। भाजपा की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों के संबंध में चुटकी ली। कहा कि संघ की शाखाओं में जाने से भाजपा का अल्पसंख्यकों के प्रति नजरिया बदल सकता है।
यादव ने भाजपा और सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुसलमान जेवरात बनाने में माहिर हैं। आप और दूसरी तरफ जो बैठे हैं वे इन गहनों को पहनने वाले हैं।
जेटली के फोन टैपिंग पर राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के टेलीफोन टैप किए जाने के मामले में बुधवार को सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। प्रश्नकाल शुरु होते ही समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया।
किशोर उम्र सीमा घटाने का इरादा नहीं : तीरथ
महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने राज्यसभा में कहा कि हम इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं। तीरथ ने बताया कि जेएस वर्मा कमेटी ने सिफारिशों में आयु सीमा घटाने के सुझाव का समर्थन नहीं किया है। दिल्ली दुष्कर्म मामले के बाद इस कमेटी का गठन हुआ था।
शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया
शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया
मारवाड़ जंक्शन. भीलवाड़ा के टीसी जितेंद्र कुमार के चुराए गए प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड।
मारवाड़ जंक्शन
ट्रेन में फर्जी टीटीई (ट्रेन टिकट एक्जामिनर) बनकर बिना टिकट यात्रा कर रहे हरियाणा के शातिर नकबजन विकास जांगिड़ को जीआरपी ने बुधवार को पकड़ लिया। नकबजनी के एक मामले में यह आरोपी गत 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी की वारदात कर उसका पर्स, टीटीई का परिचय पत्र, आईकार्ड व नकदी चुराई थी। जितेंद्र कुमार के टीटीई के परिचय पत्र को दिखाकर उसने बुधवार को भी ट्रेन के टीटीई को छकाने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया। मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी देवाराम पोसवाल ने बताया कि बुधवार को बेंगलूरु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आबूरोड के पास बिना टिकट यात्रा कर रहे विकास जांगिड़ (25) पुत्र जगदीश निवासी बालसमंद, हिसार (हरियाणा) को टीटीई ने पकड़ा। उसने खुद को टीटीई बताया, लेकिन टीटीई को संदेह होने पर मारवाड़ जंक्शन में जीआरपी पुलिस को बुलाकर उसे सौंपा गया। पूछताछ में पता चला है कि विकास नाम का यह आरोपी शातिर नकबजन है, जो चोरी के एक मामले में 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ है। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी कर वहां से नकदी व अन्य दस्तावेज चुरा लिए।
आरोपी ने आबूरोड में एक व्यक्ति की जेब काटकर 900 रुपए भी चुराए थे। बुधवार को वह आबूरोड से ट्रेन में बैठकर अजमेर की ओर जा रहा था। आरोपी के पास दो मोबाइल, महंगी घड़ी व भीलवाड़ा से चुराए टीटीई के आईकार्ड व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। पूर्व में वह फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से वसूली करने के आरोप में जोधपुर में भी पकड़ा गया था। आरोपी को आबूरोड जीआरपी पुलिस को सौंपा गया है, जो मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
जैसलमेर अवैध कब्जों को किया ध्वस्त
अवैध कब्जों को किया ध्वस्त
जैसलमेर। जैसलमेर मे बुधवार को नगरपरिषद प्रशासन की टीम की ओर से अतिक्रमण व अवैध कब्जो को हटाया गया। नगरपरिषद की ओर से एकाएक की गई कार्रवाई से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण निरोधी दस्ता जेसीबी के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती पहुंचा और एक-एक करके आठ अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स रोड पर दो सौ फीट की दीवार को ध्वस्त कर दिया और करीब दो करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। ऎहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता भी कार्रवाई के दौरान बुलाया गया।
नगरपरिषद की ओर से बुधवार को अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में 60 फीट की रोड पर बने आठ अवैध निर्माणों को हटाया गया। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी ने पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में रोड पर आए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर अन्य अतिक्रमियों को किसी भी भूमाफियों के बहकावे में आकर नियमन के लिए नया अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान आयुक्त माहेश्वरी ने शहर का भ्रमण किया, जिसमें रामनगर कॉलोनी व एयर फोर्स रोड पर कई तरह के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए गए। अभियान में सहायक अभियंता राजकुमार सिंघल, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली, वार्ड पार्षद खींवसिंह, अतिक्रमण कमेटी अध्यक्ष गोपालसिंह, अतिक्रमण निरोधी दल के प्रभारी सार्दुलसिंह सोढ़ा, द्वारकाप्रसाद श्रीमाली, रविंद्र ओटवाल व भगवानाराम सेवक साथ थे। आयुक्त ने सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने नगरपरिषद् की भूमि पर अतिक्रमियों के नाम व पते प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस मे मामले दर्ज करवाए जा सके।
जैसलमेर। जैसलमेर मे बुधवार को नगरपरिषद प्रशासन की टीम की ओर से अतिक्रमण व अवैध कब्जो को हटाया गया। नगरपरिषद की ओर से एकाएक की गई कार्रवाई से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण निरोधी दस्ता जेसीबी के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती पहुंचा और एक-एक करके आठ अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स रोड पर दो सौ फीट की दीवार को ध्वस्त कर दिया और करीब दो करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। ऎहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता भी कार्रवाई के दौरान बुलाया गया।
नगरपरिषद की ओर से बुधवार को अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में 60 फीट की रोड पर बने आठ अवैध निर्माणों को हटाया गया। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी ने पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में रोड पर आए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर अन्य अतिक्रमियों को किसी भी भूमाफियों के बहकावे में आकर नियमन के लिए नया अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान आयुक्त माहेश्वरी ने शहर का भ्रमण किया, जिसमें रामनगर कॉलोनी व एयर फोर्स रोड पर कई तरह के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए गए। अभियान में सहायक अभियंता राजकुमार सिंघल, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली, वार्ड पार्षद खींवसिंह, अतिक्रमण कमेटी अध्यक्ष गोपालसिंह, अतिक्रमण निरोधी दल के प्रभारी सार्दुलसिंह सोढ़ा, द्वारकाप्रसाद श्रीमाली, रविंद्र ओटवाल व भगवानाराम सेवक साथ थे। आयुक्त ने सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने नगरपरिषद् की भूमि पर अतिक्रमियों के नाम व पते प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस मे मामले दर्ज करवाए जा सके।
उम्र मात्र 14 -15 साल, किशोर ने सात साल की बच्ची से किया रेप
पाली.बगड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को दिन में एक किशोर सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमें पहाड़ी इलाके में घूम रही हैं। घटना के समय पीड़िता की माता खेत में मजदूरी पर गई हुई थीं, जबकि पिता ट्रक लेकर कहीं बाहर गया हुआ था। बाल अपचारी की उम्र 14-15 साल के बीच बताई जाती है, जो पीड़िता का रिश्तेदार है।देर शाम तक इस संबंध में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया था।
जानकारी के अनुसार दोपहर बाद खाना खाने के लिए पीड़िता की माता झोपड़े में पहुंचीं तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ। सूचना मिलने के बाद बगड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और पीड़िता को सोजत अस्पताल पहुंचाया। यहां पीड़िता का मेडिकल नहीं होने के कारण पुलिस दल उसे लेकर पाली पहुंचा।
पाली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में ले जाया गया। बगड़ी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमें पहाड़ी इलाके में भेजी गई हैं। पीड़िता का पिता ट्रक चलाता है, जिसे भी सूचना देकर बुलाया गया है।
पीड़िता छोटे भाई-बहन के साथ अकेली थी
घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जाती है। उस समय सात साल की पीड़िता अपने छोटे भाई-बहन के साथ झोपड़े के बाहर खेल रही थी। इस दौरान बाल अपचारी बकरियां चराते हुआ वहां पहुंचा। आरोपी मौका देख कर पीड़िता को झोपड़े में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद वह बकरियां वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। आरोपी खेतों के पास पहाड़ी इलाके में कहीं छिप गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दोपहर बाद खाना खाने के लिए पीड़िता की माता झोपड़े में पहुंचीं तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ। सूचना मिलने के बाद बगड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और पीड़िता को सोजत अस्पताल पहुंचाया। यहां पीड़िता का मेडिकल नहीं होने के कारण पुलिस दल उसे लेकर पाली पहुंचा।
पाली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में ले जाया गया। बगड़ी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमें पहाड़ी इलाके में भेजी गई हैं। पीड़िता का पिता ट्रक चलाता है, जिसे भी सूचना देकर बुलाया गया है।
पीड़िता छोटे भाई-बहन के साथ अकेली थी
घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जाती है। उस समय सात साल की पीड़िता अपने छोटे भाई-बहन के साथ झोपड़े के बाहर खेल रही थी। इस दौरान बाल अपचारी बकरियां चराते हुआ वहां पहुंचा। आरोपी मौका देख कर पीड़िता को झोपड़े में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद वह बकरियां वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। आरोपी खेतों के पास पहाड़ी इलाके में कहीं छिप गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
बुधवार, 27 फ़रवरी 2013
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की पत्नी का निधन
भोपाल। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा सिंह का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को राघौगढ़ में होगा। आशा सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बताया कि इस दु:खद समाचार के बाद गुरुवार को दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।
राज ठाकरे-एनसीपी में ठनी, काफिले पर हमला, तोड़फोड़
मुंबई। महाराष्ट्र में एमएनएस और एनसीपी की लड़ाई सड़कों पर आ गई है। मंगलवार की रात अहमदनगर में एमएनएस अध्यक्ष राजठाकरे के काफिले पर पथराव हुआ। आरोप अजित पवार के समर्थकों पर है। जवाब में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मुंबई और ठाणे में एनसीपी के दफ्तरों पर हमले किए और अजीत पवार के पुतले फूंके। पुलिस ने पुतला फूंक रहे 15-20 लोगों को हिरासत में ले लिया।
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ शरद पवार के भतीजे और राज्य के उप मुख्यमंत्री का पुतले और पोस्टर जलाए, बल्कि एनसीपी के दफ्तरों पर भी हमला किया। एमएनएस कार्यकर्ताओं का गुस्सा ये खबर मिलने के बाद भड़का कि अहमदनगर में अजित पवार समर्थकों ने राजठाकरे के काफिले पर हमला किया। बाद में पुलिस ने पुतला फूंक रहे 15-20 लोगों को हिरासत में ले लिया।राज ठाकरे ने जिस तरह से सोलापुर में असंसदीय भाषा का उपयोग किया था पार्टी का कार्यकर्ता उससे नाराज था। आज राज ठाकरे के खिलाफ कुछ प्रदर्शन किया गया था। एनसीपी के कई कार्यालय हैं। खबर है कि कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय पर पत्थर फेंके हैं। रात में ही मुंबई और ठाणे के एनसीपी दफ्तरों पर हमले शुरु हो गए। हिंगोली में एनसीपी दफ्तर पर हमला किया गया, एनसीपी नेता आसिफ भामला की गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की गई। भामला समर्थकों ने थाने में जाकर हंगामा मचाया। उधर ठाणे में भी एनसीपी के दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई। ये वही दफ्तर है जहां एनसीपी नेता जीतेंद्र आह्वाड बैठते हैं।
आह्वाड का कहना है कि हमला उनकी गैरमौजूदगी में छिपकर किया गया। मैं उठ कर गया ही था कि पाता चला कि किसी ने हमला किया। एनसीपी दफ्तरों पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस सतर्क हुई। पुलिस ने तत्काल एनसीपी दफ्तरों की सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस की गाड़ियां एनसीपी दफ्तरों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने लगीं। उधर दफ्तरों पर हमले की खबर पाते ही एनसीपी कार्यकर्ता भी लामबंद होने लगे और करारा जवाब देने की बात करने लगे।
दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव हैं और उसके बाद विधानसभा चुनाव भी। इन दोनों चुनावों में राज ठाकरे की एमएनएस अब तक कोई कामयाबी नहीं हासिल कर सकी है। लिहाजा एकला चलो का नारा दे चुके राजठाकरे अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कवायद में लगे हैं, लेकिन अब तक एमएनएस की कारगुजारियों से मुंह फेरती रही एनसीपी अचानक इतनी आक्रामक क्यों हैं ये चौंकाने वाली बात है। कुछ लोग इसे पवार परिवार की अंदरूनी कलह और अजित पवार की अपनी छवि चमकाने की कवायद भी मान रहे हैं।
राज ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वो फिलहाल एकला चलेंगे। ऐसे में उनके आगे अपने लिए ज्यादा जगह बनाने की चुनौती है लिहाजा वो इस कवायद में हैं और एनसीपी को अपने गढ़ बचाने की। लिहाजा ये टकराव आगे क्या रंग लेता है ये देखने की बात होगी।
आरपीएफ जवानों ने दम्पती को ट्रेन से फेंका!
आरपीएफ जवानों ने दम्पती को ट्रेन से फेंका!
मुज्जफरनगर। रेल बजट के ठीक एक दिन बाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक बुजुर्ग दंपती को आरपीएफ के जवानों ने कथित रूप से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर रेलवे का कहना है कि आरपीएफ के जवानों ने धक्का नहीं दिया था। महिला गलती से ट्रेन से गिर गई थी। रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है। हालांकि एसआई रामचंद्रन और कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
निजी चैनलों के मुताबिक बुजुर्ग दंपती गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़ गई थी। सिंचाई विभाग में काम करने वाले राजेश्वर त्यागी पत्नी संतोष के साथ मुज्जफुरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। दोनों के पास एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट भी था लेकिन गलती से दोनों देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ गए। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के दो जवानों ने बुजुर्ग दंपती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रैक पर गिरने से संतोष देवी की मौत हो गई जबकि राजेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुज्जफरनगर। रेल बजट के ठीक एक दिन बाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक बुजुर्ग दंपती को आरपीएफ के जवानों ने कथित रूप से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर रेलवे का कहना है कि आरपीएफ के जवानों ने धक्का नहीं दिया था। महिला गलती से ट्रेन से गिर गई थी। रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है। हालांकि एसआई रामचंद्रन और कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
निजी चैनलों के मुताबिक बुजुर्ग दंपती गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़ गई थी। सिंचाई विभाग में काम करने वाले राजेश्वर त्यागी पत्नी संतोष के साथ मुज्जफुरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। दोनों के पास एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट भी था लेकिन गलती से दोनों देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ गए। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के दो जवानों ने बुजुर्ग दंपती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रैक पर गिरने से संतोष देवी की मौत हो गई जबकि राजेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
गृहराज्यमंत्री को राज्यसभा में लगी फटकार
गृहराज्यमंत्री को राज्यसभा में लगी फटकार
नई दिल्ली। देश में कितने आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी पिछले साल अपराधिक मामलों में अभियुक्त बनाए गए हैं, इसका आंकड़ा नहीं मिलने पर राज्यसभा के सभापति डा. हामिद अंसारी ने बुधवार को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की खिंचाई की। डा. अंसारी प्रश्नकाल के दौरान इस सवाल का अधूरा जवाब मिलनेपर इतने नाराज हुए कि उन्होंने गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को बाद में बोलने भी नहीं दिया और इस सवाल को स्थगित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान बाद में इसका पूरा जवाब दिया जाएगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टीके रंगराजन ने एकलिखित प्रश्न में यह पूछा कि वर्ष 2012 के अंत तक कितने आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। उनमें से कितने निलंबित हुए और कितने गिरफ्तार हुए। सिंह ने कहा कि हमें केवल 11 राज्यों में ही सूचना मिली है। यह सुनते ही विपक्षी सदस्य उखड़ गए। भाजपा के वेंकैया नायडू ने सभापति डा. अंसारी से कहा कि इस सवाल को स्थगित किया जाए क्योंकि सरकार के पास पूरी जानकारी नहीं है। पूरी सूचना एकत्र होने के बाद ही इसका जवाब आना चाहिए।
इस पर डा. अंसारी ने भी कहा कि किसी सवाल का आशिंक जवाब नहीं दिया जाएगा। तभी सिंह को उनके मंत्रालय के अधिकारियों ने कागज का एकपुर्जा भेजा, तब उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका जवाब है। लेकिन डा. अंसारी ने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्य सरकार के इस अधूरे जवाब पर टीका-टिप्पणी करते रहे। सिंह ने दोबारा डा. अंसारी की तरफ मुखातिब होकर कहा कि मेरे पास इस प्रश्न का जवाब है। लेकिन डा. अंसारी नहीं माने, उन्होंने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्यों ने जानना चाहा कि इसका जवाब कब मिलेगा तो ड़ा. अंसारी ने कहा कि इस सत्र में जवाब दे दिया जाएगा।. उसके बाद चुपचाप डा. सिंह अपनी सीट पर बैठ गए।
नई दिल्ली। देश में कितने आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी पिछले साल अपराधिक मामलों में अभियुक्त बनाए गए हैं, इसका आंकड़ा नहीं मिलने पर राज्यसभा के सभापति डा. हामिद अंसारी ने बुधवार को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की खिंचाई की। डा. अंसारी प्रश्नकाल के दौरान इस सवाल का अधूरा जवाब मिलनेपर इतने नाराज हुए कि उन्होंने गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को बाद में बोलने भी नहीं दिया और इस सवाल को स्थगित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान बाद में इसका पूरा जवाब दिया जाएगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टीके रंगराजन ने एकलिखित प्रश्न में यह पूछा कि वर्ष 2012 के अंत तक कितने आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। उनमें से कितने निलंबित हुए और कितने गिरफ्तार हुए। सिंह ने कहा कि हमें केवल 11 राज्यों में ही सूचना मिली है। यह सुनते ही विपक्षी सदस्य उखड़ गए। भाजपा के वेंकैया नायडू ने सभापति डा. अंसारी से कहा कि इस सवाल को स्थगित किया जाए क्योंकि सरकार के पास पूरी जानकारी नहीं है। पूरी सूचना एकत्र होने के बाद ही इसका जवाब आना चाहिए।
इस पर डा. अंसारी ने भी कहा कि किसी सवाल का आशिंक जवाब नहीं दिया जाएगा। तभी सिंह को उनके मंत्रालय के अधिकारियों ने कागज का एकपुर्जा भेजा, तब उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका जवाब है। लेकिन डा. अंसारी ने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्य सरकार के इस अधूरे जवाब पर टीका-टिप्पणी करते रहे। सिंह ने दोबारा डा. अंसारी की तरफ मुखातिब होकर कहा कि मेरे पास इस प्रश्न का जवाब है। लेकिन डा. अंसारी नहीं माने, उन्होंने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्यों ने जानना चाहा कि इसका जवाब कब मिलेगा तो ड़ा. अंसारी ने कहा कि इस सत्र में जवाब दे दिया जाएगा।. उसके बाद चुपचाप डा. सिंह अपनी सीट पर बैठ गए।
दो थानेदारों के खिलाफ अरेस्ट वारंट
दो थानेदारों के खिलाफ अरेस्ट वारंट
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने थानों से मासिक वसूली के मामलें में बुधवार को दो थानाधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए वहीं इस प्रकरण में निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं उनके कथित दलाल रामदेव ठठेरा की न्यायिक हिरासत आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजेश मीणा को जयपुर के केन्द्रीय कारागार से तथा रामदेव को अजमेर केन्द्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान ही ब्यूरो के अधिवक्ता ने एक आवेदन देकर थानों से मासिक वसूली प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारियों में से दो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की। एसीबी ने इस प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारी संजय शर्मा और अशोक विश्नोई के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए आगामी 13 मार्च तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
अधिवक्ता राजेश मीणा ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने का समय मांगा जिस पर न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी। एसीबी की ओर से न्यायालय को अवगत कराया गया कि इस मामलें में फरार चल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट की अवधि समाप्त हो गई है और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है अत: इसकी भी अवधि बढ़ाई जाए। इस पर न्यायाधीश ने गिरफ्तारी वारंट की मियाद आगामी 13 मार्च तक बढ़ा दी।
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने थानों से मासिक वसूली के मामलें में बुधवार को दो थानाधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए वहीं इस प्रकरण में निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं उनके कथित दलाल रामदेव ठठेरा की न्यायिक हिरासत आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजेश मीणा को जयपुर के केन्द्रीय कारागार से तथा रामदेव को अजमेर केन्द्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान ही ब्यूरो के अधिवक्ता ने एक आवेदन देकर थानों से मासिक वसूली प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारियों में से दो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की। एसीबी ने इस प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारी संजय शर्मा और अशोक विश्नोई के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए आगामी 13 मार्च तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
अधिवक्ता राजेश मीणा ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने का समय मांगा जिस पर न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी। एसीबी की ओर से न्यायालय को अवगत कराया गया कि इस मामलें में फरार चल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट की अवधि समाप्त हो गई है और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है अत: इसकी भी अवधि बढ़ाई जाए। इस पर न्यायाधीश ने गिरफ्तारी वारंट की मियाद आगामी 13 मार्च तक बढ़ा दी।
जैसलमेर - नाबालिग बालिका से हुआ दुष्कर्म /
जैसलमेर - नाबालिग बालिका से हुआ दुष्कर्म /
जैसलमेर सरहदी जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया .पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूपगढ़ क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग बालिका रामगढ के रायमला नहरी क्षेत्र में अपने मुरब्बे पर अकेली थी जिसे उसके पास वाले मुरब्बे पर ही कार्य करने वाले एक 45० वर्षीय अधेड़ की नज़र उस पर पड़ी और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, बच्ची ने जब अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया तो पीडिता के परिवार जन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, आरोपी मौके से फरार हो गया था , पुलिस ने धारा 376 व् बाल संरक्षण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और टीम बना आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
जैसलमेर सरहदी जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया .पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूपगढ़ क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग बालिका रामगढ के रायमला नहरी क्षेत्र में अपने मुरब्बे पर अकेली थी जिसे उसके पास वाले मुरब्बे पर ही कार्य करने वाले एक 45० वर्षीय अधेड़ की नज़र उस पर पड़ी और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, बच्ची ने जब अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया तो पीडिता के परिवार जन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, आरोपी मौके से फरार हो गया था , पुलिस ने धारा 376 व् बाल संरक्षण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और टीम बना आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
उभरती एक्ट्रेस से स्पॉट ब्वाय ने करा रेप
उभरती एक्ट्रेस से स्पॉट ब्वाय ने करा रेप
मुंबई। फिल्म का फायनेंसर बताने वाले 23 वर्षीय स्पॉट ब्वाय ने एक उभरती अभिनेत्री को बडे बैनर तले काम दिलाने का वादा कर लड़की के साथ कथिरूप से बलात्कार किया।
नवीं मुंबई के वासी की रहने वाली 22 वर्षीय पीडिता फिल्मों में पिछले माह काम की तलाश कर रही थी और उसी दौरान पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के मोतीलाल नगर स्टूडियों के बहार उसकी मुलाकात मुस्तफा अलीखान से हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता फिल्म में काम करना चाहती थी और इसके लिए मुस्तफा ने उसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। लेकिन इसके बावजूद जब लड़की को फिल्म में काम मौका नहीं मिला तो उसने पिछले सप्ताहांत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई। फिल्म का फायनेंसर बताने वाले 23 वर्षीय स्पॉट ब्वाय ने एक उभरती अभिनेत्री को बडे बैनर तले काम दिलाने का वादा कर लड़की के साथ कथिरूप से बलात्कार किया।
नवीं मुंबई के वासी की रहने वाली 22 वर्षीय पीडिता फिल्मों में पिछले माह काम की तलाश कर रही थी और उसी दौरान पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के मोतीलाल नगर स्टूडियों के बहार उसकी मुलाकात मुस्तफा अलीखान से हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता फिल्म में काम करना चाहती थी और इसके लिए मुस्तफा ने उसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। लेकिन इसके बावजूद जब लड़की को फिल्म में काम मौका नहीं मिला तो उसने पिछले सप्ताहांत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार
अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार
प्रदो के बारह जिलों के अभावग्रस्त गांवों में ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो।
बाड़मेर, 26 फरवरी। प्रदो के बाड़मेर समेत 12 जिलों के अभावग्रस्त गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि वर्ष 201213 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभावग्रस्त घोषित इलाकों में 100 दिन से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा साफटवेयर में मस्टररोल जारी करने के लिए आवयक प्रावधान कर दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने बाड़मेर, अजमेर,बांसवाड़ा, बीकानेर,नागौर,झुंझनू,जोधपुर, चुरू, राजसमंद,पाली, जैसलमेर एवं सीकर के जिला कलेक्टरों को अभावग्रस्त इलाकों में 150 दिन तक का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए हैं। अतिरिक्त रोजगार केवल अभावग्रस्त इलाकों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों को केवल अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए गए है। यदि गैर अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी किए गए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी की होगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि वर्ष 201213 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभावग्रस्त घोषित इलाकों में 100 दिन से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा साफटवेयर में मस्टररोल जारी करने के लिए आवयक प्रावधान कर दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने बाड़मेर, अजमेर,बांसवाड़ा, बीकानेर,नागौर,झुंझनू,जोधपुर, चुरू, राजसमंद,पाली, जैसलमेर एवं सीकर के जिला कलेक्टरों को अभावग्रस्त इलाकों में 150 दिन तक का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए हैं। अतिरिक्त रोजगार केवल अभावग्रस्त इलाकों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों को केवल अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए गए है। यदि गैर अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी किए गए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी की होगी।
नरेगा में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत
बाड़मेर, 26 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना एवं सिवाना पंचायत समिति में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की कुाीप ग्राम पंचायत में रबारियों की ाणी एनिकट मरम्मत कार्य के लिए 15.57 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 63 लाख 90 हजार के 121 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत मांगता में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 56 कार्य, मैदान समतलीकरण के तीन कार्यों के लिए कुल 92.07 लाख, भीमथल ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्य लागत 19.50 लाख, मौखाबा खुर्द ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मौखाबा खुर्द से खडाली सरहद तक 10 लाख, जेठा नाडी एवं बंधा निर्माण के लिए कुल 27.41 लाख, केकड़ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क का एक एवं बांध निर्माण के दो कार्यों के लिए कुल 32.95 लाख, बामड़ला ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एक, तीन बांध निर्माण एवं मैदान समतलीकरण के एक कार्य के लिए कुल 36.73 लाख, सोनड़ी ग्राम पंचायत में कच्चे बांध के तीन, टांका निर्माण के 8 कार्यों के लिए 39.12 लाख, नेहरों की नाडी ग्राम पंचायत में कच्चा बांध एवं नाडी खुदाई के एकएक,खेल मैदान समतलीकरण के दो, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 38.43 लाख, गुड़ामालानी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 42.22 लाख, पीपराली ग्राम पंचायत में नाडी विस्तार कार्य पूंजाबेरी के लिए 9.68 लाख, भाौभाला दार्न ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 19 कार्यों के लिए 25.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की कुाीप ग्राम पंचायत में रबारियों की ाणी एनिकट मरम्मत कार्य के लिए 15.57 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 63 लाख 90 हजार के 121 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत मांगता में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 56 कार्य, मैदान समतलीकरण के तीन कार्यों के लिए कुल 92.07 लाख, भीमथल ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्य लागत 19.50 लाख, मौखाबा खुर्द ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मौखाबा खुर्द से खडाली सरहद तक 10 लाख, जेठा नाडी एवं बंधा निर्माण के लिए कुल 27.41 लाख, केकड़ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क का एक एवं बांध निर्माण के दो कार्यों के लिए कुल 32.95 लाख, बामड़ला ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एक, तीन बांध निर्माण एवं मैदान समतलीकरण के एक कार्य के लिए कुल 36.73 लाख, सोनड़ी ग्राम पंचायत में कच्चे बांध के तीन, टांका निर्माण के 8 कार्यों के लिए 39.12 लाख, नेहरों की नाडी ग्राम पंचायत में कच्चा बांध एवं नाडी खुदाई के एकएक,खेल मैदान समतलीकरण के दो, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 38.43 लाख, गुड़ामालानी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 42.22 लाख, पीपराली ग्राम पंचायत में नाडी विस्तार कार्य पूंजाबेरी के लिए 9.68 लाख, भाौभाला दार्न ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 19 कार्यों के लिए 25.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ
पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ
जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानों के नोटिस बोर्ड पर स्लोगन चस्पा
जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस विभाग के कार्य को जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अति0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त वृताधिकारियों,थानाधिकारियों को अपनेअपने कार्यालयों एवं थाना के नोटिस बोर्डो पर ॔॔न जाति, न धर्म ,न क्षेत्र, देश सर्वोपरि जय हिन्द॔॔ से संबंधी स्लोगन लगाने हेतु आदेश दिये गये तथा उपरोक्त स्लोगन को महत्व देने हेतु निर्देशित करते हुए, समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में भी उपरोक्त स्लोगन को अपनाते हुए कार्यालय एवं थाना पर आने वाले परिवादी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने एवं स्लोगन के अनुसार देश सर्वोपरी जय हिन्द पर अमल करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी को स्लोगन की महता एवं गम्भीरता को समझते हुए भविष्य में निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके।
जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानों के नोटिस बोर्ड पर स्लोगन चस्पा
जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस विभाग के कार्य को जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अति0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त वृताधिकारियों,थानाधिकारियों को अपनेअपने कार्यालयों एवं थाना के नोटिस बोर्डो पर ॔॔न जाति, न धर्म ,न क्षेत्र, देश सर्वोपरि जय हिन्द॔॔ से संबंधी स्लोगन लगाने हेतु आदेश दिये गये तथा उपरोक्त स्लोगन को महत्व देने हेतु निर्देशित करते हुए, समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में भी उपरोक्त स्लोगन को अपनाते हुए कार्यालय एवं थाना पर आने वाले परिवादी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने एवं स्लोगन के अनुसार देश सर्वोपरी जय हिन्द पर अमल करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी को स्लोगन की महता एवं गम्भीरता को समझते हुए भविष्य में निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)