आरपीएफ जवानों ने दम्पती को ट्रेन से फेंका!
मुज्जफरनगर। रेल बजट के ठीक एक दिन बाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक बुजुर्ग दंपती को आरपीएफ के जवानों ने कथित रूप से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर रेलवे का कहना है कि आरपीएफ के जवानों ने धक्का नहीं दिया था। महिला गलती से ट्रेन से गिर गई थी। रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है। हालांकि एसआई रामचंद्रन और कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
निजी चैनलों के मुताबिक बुजुर्ग दंपती गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़ गई थी। सिंचाई विभाग में काम करने वाले राजेश्वर त्यागी पत्नी संतोष के साथ मुज्जफुरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। दोनों के पास एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट भी था लेकिन गलती से दोनों देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ गए। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के दो जवानों ने बुजुर्ग दंपती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रैक पर गिरने से संतोष देवी की मौत हो गई जबकि राजेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें