पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ
जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानों के नोटिस बोर्ड पर स्लोगन चस्पा
जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस विभाग के कार्य को जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अति0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त वृताधिकारियों,थानाधिकारियों को अपनेअपने कार्यालयों एवं थाना के नोटिस बोर्डो पर ॔॔न जाति, न धर्म ,न क्षेत्र, देश सर्वोपरि जय हिन्द॔॔ से संबंधी स्लोगन लगाने हेतु आदेश दिये गये तथा उपरोक्त स्लोगन को महत्व देने हेतु निर्देशित करते हुए, समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में भी उपरोक्त स्लोगन को अपनाते हुए कार्यालय एवं थाना पर आने वाले परिवादी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने एवं स्लोगन के अनुसार देश सर्वोपरी जय हिन्द पर अमल करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी को स्लोगन की महता एवं गम्भीरता को समझते हुए भविष्य में निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें