बुधवार, 15 जुलाई 2020

बाड़मेर , कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर ,  कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

            बाड़मेर,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनंाक     13.07.2020 की रात्री में पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र सरहद मजल मे कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट कर ले जाने के प्रकरण में श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण का दो दिन मे पर्दाफाष करते हुए 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप मय 277 कपडे के थान कीमतन 15 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-  
             दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थी श्री मूलाराम पुत्र जैसाराम जाति जाट निवासी उतरनी थाना गिड़ा ने थाना समदडी पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 13.07.20 की रात्री करीब 11.30 बजे मेरी पिकअप गाडी नम्बर आरजे 04 जीए 2716 मे कपडे के कुल 277 थान बालोतरा से भरकर पाली को जा रहा था। मेरे साथ माल खाली करने हेतु मजदूर श्री पीराराम जाट निवासी उतरनी व स्वरूप जाति जाट निवासी उतरनी मौजुद थे, सरहद मजल गोलाई मे पहूंचा तो एक अल्टो कार अचानक ओवरटेक कर मेरी गाडी के आडे रोड पर खडी कर मुझे रूकवा कर कार मे से चार पांच लोग उतरे व पिस्टल से फायर करते हुए हमे धमका कर अपनी कार मे बिठाकर जबरदस्ती आखे बंद करवा घुमाने लगे व उनमे से एक दो आदमी मेरी गाडी पिकअप मय कपडे से भरी हुई लूटकर लेकर रवाना हो गये। उक्त लोगो ने हमारे मोबाईल ले लिये तथा तीन चार घण्टे घुमाने के बाद एक सुनसान जगह पर हमे पटक कर चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2020 धारा 341, 365, 384, 395 भादसं मे दर्ज किया गया। प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष हेतु विषेष टीमों का गठन कर तलाष शुरू की गई।
विषेष टीम का गठन व टीम के द्वारा किये गये प्रयास:-
           घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह के निर्देषन व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन कर माल मुलजिम की तलाष शुरू की गई। श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे दीनाराम हैड कानि 445 मय टीम द्वारा गहन प्रयास एवं तलाष करते हुए प्रकरण में मुलजिम गुलाब सिह को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ उक्त घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ गिरफतार किया तथा दिनाक 14.07.2020 कर रात्री को सरहद दुदाडा में सरीक मुलजिमान धिरेन्द्र सिंह व खुषाल सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किये तथा आज दिनांक 15.07.2020 को मुलजिमानो की ईतला के अनुसार प्रकरण मे लूटी गई वाहन पिकअप व कपडे के कुल 277 थान सरहद गेलावास से बरामद किये गये साथ ही सरीक मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को सरहद पिपरली से गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व अवैध पिस्टल की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
 
2.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें