बाड़मेर 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
------------------
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें