लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 135 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 18500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
20 वाहनो को किया जब्त
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 9, थाना धोरीमन्ना द्वारा 7, थाना सेडवा द्वारा 3 व थाना कोतवाली द्वारा 1 वाहन सीज किया गया है। इस प्रकार जिले में आज कुल 20 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 135 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 18500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. दिनेषकुमार पुत्र बगताराम जाति पटेल निवासी थोब, पचपदरा 2. राजेष कुमार पुत्र देवाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 3. भंवराराम पुत्र सोनाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 4. भगवानाराम पुत्र उकाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 5. अविनाष पुत्र तुलसाराम जाति घांसी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 6. नेमाराम पुत्र गंगाराम जाति दर्जी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 7. संजय मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद जाति मिश्रा निवासी बालोतरा
पुलिस थाना गिडा़:- 1. जालमसिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी जाजवा 2. खीमाराम पुत्र धोकलाराम जाति भील निवासी षिवपुरा, गिडा
पुलिस थाना कोतवाली:- मनोहरसिंह पुत्र उगमसिंह जाति राजपूत निवासी चूली
पुलिस थाना सिणधरी:- बगदाराम पुत्र मंगलाराम जाति देवासी निवासी भाटा
पुलिस थाना गड़रारोड:- मुष्ताक अली पुत्र दादूखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें