बुधवार, 6 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

   बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 06.05.20 को पुलिस थाना सेडवा द्वारा 12, गुड़ामालानी द्वारा 10, षिव द्वारा 6, चैहटन, सिणधरी व पचपदरा द्वारा 4-4 , कोतवाली द्वारा 3, सदर, नागाणा, रामसर, बाखासर, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 2-2 व्यक्तियो को इस प्रकार 55 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 



एमवी एक्ट के तहत 89 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 22900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 2 वाहनो को किया जब्त



              आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 89 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 22900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।



.........................................................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें