गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.07.20 को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद खारड़ी मे परिवादी जबरूखाॅ मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा की आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर बोलेरो वाहन लूटने का प्रयास करने के प्रकरण में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को नामदज करते हुए आरोपी 1. पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी साथुनी हाल जोधपुर व 2. पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरणः-
                दिनांक 03.07.2020 को परिवादी जबरूखाॅ पुत्र नुरदीनखाॅ जाति मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना बालेातरा बस स्टेण्ड पर अपनी बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 19 टीए 2964 लेकर खडा था, शाम को करीब 05 बजे चार व्यक्ति उम्र करीब 20 से 25 साल के जिनके मुॅह पर मास्क लगे हुऐ थे जो बडनावा के पास ढाणीयों में जाने के लिए किराये पर लेकर रवाना हुए थे। सरहद खारडी धोलिया खडा तालर में जाकर रात्री करीब 07.30-08.00 पीएम बजे उक्त अज्ञात चार लोगो ने परिवादी जबरू खां की आॅखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर नीचेे पटक दिया व मारपीट कर गाडी को वहाॅ से लेकर कुछ दूरी पर बबूल की झाडियो में खडी कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 141/2020 धारा 341, 323, 392/511, 382/34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता:-
           
  पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा प्रकरण में मुल्जिमान की तलाष हेतु संदिग्ध मोबाईलों की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई तथा मुखबीर की ईतला व ग्रामीणों की सहायता से पदचिन्ह के आधार पर उक्त चार अज्ञात लोगो की तलाष पतारसी के भरसक प्रयास किये गये। विषेष टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए ग्राम खनोडा से मुलजिम पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल पैषा मजदुरी निवासी साथुनी हाल जोधपुर व पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अन्य दो मुलजिम राजुसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत निवासी ऐकडली बागावास व फारूख खां पुत्र फुसेखां जाति मुसलमान निवासी देरिया नागाणा पुलिस थाना मण्डली वारदात के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार सुदा दोनो मुलजिमानों को न्यायालय में पेष कर 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।



2.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें